हमारे गांव में पानी की बहुत समस्या है, बोलने पर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं, कृपया मदद करें-

ग्राम पंचायत-सीतापुर, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सीताराम बता रहे हैं उनके गांव में हैण्डपंप खराब हो गया है| वर्तमान में लोग नाला से पानी पी रहे है,इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को कई बार शिकायत किये है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ है| इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर बात करके समस्या का समाधान कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@8839027319, सरपंच@6261508211, सचिव@9479095347.

Posted on: Jul 04, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA PROBLEM SEETARAM SITAPUR WATER

हमारे गाँव में सरकारी कि आवास नहीं मिल रहा हैं कृप्या मदद करे.

ग्राम पंचायत-सीतापुर 2 कलापारा,ब्लॉक-दरभा,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से मंशा बघेल बता रहे है कि उनके गाँव में 14 व 15 घरों का बस्ती है जो लोगों को आज तक सरकारी आवास नहीं मिल रहा है इसके लिए उन्होंने सरपंच व सचिव को कई बार आवेदन किया पर कोई ध्यान नहीं दे रहे है इसलिए ग्रामीणों को कहना है कि सरकारी आवास गाँव के सभी लोगो को मिल जाये तो उन ग्रामीणों को सरकारी कि मदद हो सकता है| कृप्या दिया गया नंबर पर बात कर उनकी समस्या का निराकरण कराने कि मदद करे|संपर्क नंबर@7647910935.सरपंच@6261508211. सचिव@9479095347. सीईओ@9406166884.

Posted on: Jun 26, 2022. Tags: ACCOMMODATION BASTAR CG DARBHA KALAAPARA PROBLEM SEETAPUR 2

हमारे गाँव में महिलाओ को 5 किमी.दुर से पानी लाना पड़ता है गाँव में हैण्डपंप लगवाने कि मदद करे.

ग्राम पंचायत-सीतापुर,कलापारा बोड़गेबटा,ब्लॉक-दरभा,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से आनीता बघेल बता रही है कि उनके गाँव 14 घरों का बस्ती है जो लोगों को पानी कि दिक्कत होता हैं| गाँव में एक पानी कि ठंकी लगा है लेकिन बिजली से चलता है जब बिजली नहीं होता तो ठंकी में पानी नहीं होता ओर लोगों को पिने को नहीं मिलता बिजली नहीं होने पर 5 किमी.दुर से महिलाओ को पानी लाना पड़ता है|इसके लिए सरपंच वा सचिव को आवेदन किये हैं पर कोई ध्यान नहीं दे रहे है|इसलिए साथी सीजीनेट श्रोताओ से अपील कर रहे कि दिया गया नंबर से बात कर उनकी समस्या का समाधान करने कि मदद करे|संपर्क नंबर@6263021827.सरपंच@7974104633.सचिव@9479095347.

Posted on: Jun 13, 2022. Tags: BASTAR BODGEBATAA CG DARBHA KALAPARA PROBLEM SEETAPUR WATER

IMPACT :सीजीनेट में सन्देश रिकॉर्ड करने पश्चात् पानी की सुविधा हो गयी है-

सीताराम कोरी, ग्राम-अदवा, पोस्ट-उसरी, रीवा (मध्यप्रदेश) से बता रहे हैं उनके गांव के वार्ड क्र. 10 में हैंडपंप खराब था| जिसके लिए इन्होंने शिकायत दर्ज करवाया था| इसके बाद हैंडपंप को 6/1/2022 को बना दिया गया| हैंडपंप से 100 घर के लोग पानी पीते हैं| गाँव के सभी लोग खुश हैं और सीजीनेट के श्रोताओं को भी धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं| अधिक जानकारी के संपर्क नंबर@8257998546.

Posted on: Jan 25, 2022. Tags: IMPACT MP REWA SEETARAM KORI STORY

फसलों के बारे में जानकारी दे रहे हैं-

ग्राम पंचायत-सीतापुर, मगराभाटा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सोनसाय नाग बता रहे हैं उनके गांव में गोबर खाद का कोन-कोन सा फसल उगाते हैं| और सरकार जो खाद देता हैं उसका भी प्रयोग करते हैं परन्तु कम मात्रा में उपयोग करते हैं| रासायनिक खाद और जैविक खाद का भी उपयोग करते है| धान, कोसरा, उडद, मक्का आदि बरसात के समय ये फसल उगाते हैं| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9302893271.

Posted on: Dec 12, 2021. Tags: BASTAR CG DARBHA FERTILIZER TNFOMATION SEETAPUR SONSAY NAG

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download