हम है ग्रामीण है बालिका है...लोकगीत-

जिला-सतना (मध्यप्रदेश) से संदीप कुमार कुशवाह गीत रहे है :
हम है ग्रामीण है बालिका है-
हमारी पाठ शाला बनवाई दिया-
पंचो भी सुन लो सरपंचो भी सुन लो-
सुन लो सक्रेटरी साहब-
हमर पाठ शाला बनवाई दिया-
मास्टर भी सुन लो-
हेड मास्टर भी सुन लो...(GM)

Posted on: Feb 23, 2021. Tags: LOKGEET MP SANDEEP KUMAR SATNA

तुम सुन लो गाँव के भईया हो-कागज की बनी रुपैया...गीत

संदीप कुमार कुशवाहा ग्राम शिवली पोस्ट बेल्हाई पंचायत मंकेटर तहसील अमरपटा थाना रामनगर जिला सतना मध्यप्रदेश से गीत सुना रहें है:
तुम सुन लो गाँव के भईया हो-
कागज की बनी रुपैया-
गाँव गाँव मा गाड़ी चल गय –
पदल काउ न हिठया – तुम सुन लो गाँव के भईया हो – कागज की बनी रुपैया-
गाँव गाँव मा बिजली जल गाये-
चिमनी कौन जलाय-
संपर्क न.@9630539067

Posted on: Jul 09, 2020. Tags: KUMAR KUSWAHA MP SANDEEP SATNA SONG VICTIMS REGISTER

हम सब बच्चे भारत वासी, अपना भारत बड़ा महान....देश भक्ति कविता-

संदीप कुमार कुशवाहा जिला-सतना (मध्यप्रदेश) का रहने वाला है हमारे सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओं को एक देश भक्ति कविता सुना रहा है:
हम सब बच्चे भारत वासी-
अपना भारत बड़ा महान-
इच्छा है मन में बस इतनी-
हो भारत के ऊँचे कान-
माता पिता और गुरुओं का-
करते रहें सदा सम्मान CS

Posted on: Jul 08, 2020. Tags: HINDI SONG SANDIPKUMAR KUSHWAHA SATNA MP SONG VICTIMS REGISTER

मै कम्पनी में काम करता था,2 महीने का पैसा नहीं मिला,दिलवाने में मदद करें...

ग्राम-मोदहा थाना-बदीरापुष्टसुल्खमा तहसील-मैहर जिला-सतना (मध्यप्रदेश) से भक्तराज केवट के साथ रंजीत केवट बता रहे हैं कि लॉकडाउन के पहले पोष्ट-बागरा थाना-दहेज़ जिला-भारवि (गुजरात) में बिरला कोपर कम्पनी में एलिक्ट्रीसियन का काम करते थे जिनका 2 महीने का पैसा अभी तक नहीं मिला है मांगने पर नहीं दिया जा रहा है अबी घर में आगये हैं पैसा न होने से खाने-पीने दिक्कत होता है इसलिए सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओं से अपील करते हैं कि ठेकेदार से संपर्क करके पैसा दिलवाने में मदद करें:सम्पर्क नम्बर @9624395521ठेकेदार सुधाकर @9725851206 (170304) CS

Posted on: Jul 04, 2020. Tags: BHACTRAJKEVAT MAIHAR SATNA MP RANJIT KEVAT SAYELRI PRBLEM SONG VICTIMS REGISTER

हम दोनों पति पत्नी नेत्रहीन है, पत्नी का देहांत हो गया है जनधन योजना का कोई लाभ नही मिला.....

मुन्नूलाल पटेल पिता-श्री लल्ला पटेल ग्राम-खैरा पोष्ट-इटमा तहसील-मैहर जिला-सतना (मध्यप्रदेश) के निवासी है बता रहे हैं कि वे जन्म से नेत्रहीन हैं उनका विवाह सन 2012 में हुआ था इनके पत्नी का नाम गुलाब बाई पटेल थी वो भी आँख से विकलांग और मेंटली विकलांग थी इनको जनधन योजना शाखा वाले ने बोला कि जनधन योजना में खाता खुलवावो तो इसका लाभ मिलेगा तो इन्होने जनधन योजना में खाता खुलवाया और वे ये नहीं बताया कि इसका पैसा कटेगा तभी इसका लाभ मिलेगा तो इनका पैसा नहीं कटा और 31 मार्च 2020 को इनके पत्नी का देहांत हो गई 3 महीने से जनधन योजना का लाभ के लिए चक्कर लगाने पर बोल रहा है कि खाता में पैसा न होने से अब इसका लाभ नहीं मिलेगा इनका 2 वर्ष का बच्चा है थोड़ा बहुत गा-बजाकर अपना गुजारा करते थे बच्चे के कारण अब वो भी नहीं कर पाते बहुत परेशान हैं इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अपील करते हैं कि सम्बंधित अधिकारीयों से बात करके इन्हें जनधन योजना व् सम्बल योजना का लाभ दिलवाने में मदद करें:संपर्क नम्बर @9302987742 सरपंच @9009377153 ब्लॉक CEO @8817052149 जनधन शाखा @9926774967 (170592) CS

Posted on: Jun 30, 2020. Tags: MAIHAR SATNA MP MUNNULAL PATEL PROLEM SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download