हमारे मोहल्ले में एक भी हैण्डपम्प नहीं, हम सब आधा किलोमीटर दूर से पानी लाकर पीते हैं...

सीजीनेट जनपत्रकारिता यात्रा आज ग्राम पंचायत-कक्नेसा, ब्लाक-वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) में है वहां से संती, अन्तो और लीलावती बता रहे है कि उनके मोहल्ले में हैण्डपम्प नही है पानी का बहुत समस्या होती है आधा किलोमीटर दूर कुआँ से पानी लाकर पीते है 10-12 घर की बस्ती हैं उसके लिए उन्होंने कई बार आवेदन दिए है तो बोलते है आएगा लेकिन आज तक नहीं आया न कोई सुनवाई हुआ | इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे है कि दिए गए नंबरों पर अधिकारियों से बात कर हेण्डपम्प लगवाने में मदद करें में मदद करें: P.H.E.विभाग्@9826603461. सम्पर्क@6264095487.

Posted on: Jul 09, 2018. Tags: ANTO LILAVATI SANTI SONG VICTIMS REGISTER WATER

सरकार के लिए पिछले साल भी काम किया, इस साल भी किया पर पैसा अभी तक नहीं मिला है...

ग्राम-गोरगी, पोस्ट-जजावल, जनपद-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से शिव कुमारी बता रही है कि वर्ष 2017 में तालाब निर्माण में काम किया उसका पैसा रुका है. इस वर्ष भी सड़क बनाने में 7 सप्ताह काम किया जिसका भुगतान भी नही हुआ है| इसके लिये कई कार्यालयों के चक्कर काट चुकी है, सरपंच सचिव को बोला तो वो कहता है बैंक में देखो पैसा डाल दिया है, जब बैंक मे चेक किया तो खाते में अभी तक पैसा नहीं डाला है. इसीलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अनुरोध है कि अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा फोन कर दबाव डाले : C.E.O@9165689001, S.D.M@9165493212, सरपंच@9111234251. ग्रामीण@7909496401.

Posted on: Apr 06, 2018. Tags: BASANTI SONG VICTIMS REGISTER

सफाई बिना अंगना लागए गन्दा हो नहीं भावय मोला...स्वच्छता गीत -

ग्राम-घोटिया, ब्लाक-भानुप्रतापपुर, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से कौशलिया जैन, बसंती चिराम, मानबाई बघेल साफ़ सफाई से जुड़ा एक गीत सुना रही है:
सफाई बिना अंगना लागए-
गन्दा हो नहीं भावय मोला-
बिना ढके सब्जी चना दाल-
जब तेह खाना देबे-
हाथ ला साबुन से धोबे-
लईका के खावत ला देबे-
मक्खी ला भागवत रह बे-
खाना में बैठन जन देबे हो-
नहीं भावय बिना ढके सब्जी चना दाल...

Posted on: Dec 05, 2017. Tags: KOUSHLIYA BASANTI MANBAI KANKER SONG VICTIMS REGISTER

गुरु बिना ज्ञान, गंगा बिना तिरत...सुहा गीत -

ग्राम-घोटिया, ब्लाक-भानुप्रतापपुर, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से कौशलिया जैन, बसंती चिराम, कुंती एक सुहा गीत सुना रही है:
गुरु बिना ज्ञान गंगा बिना तिरत-
एकदशी बिन व्रत कहाँ है-
माता बिन गोद पिता बिन प्यारा-
बिना पति के सिंगार कहाँ है-
गुरु बिना ज्ञान गंगा बिना तिरत...

Posted on: Dec 03, 2017. Tags: KOUSHLIYA BASANTI KUNTI KANKER SONG VICTIMS REGISTER

इसी में जीना यारो इसी में मरना...देश भक्ति गीत -

ग्राम-चिन्नार, तहसील-गीदम, जिला-दन्तेवाड़ा, (छत्तीसगढ़) से गजमती साहनी, बसंती नाग और रामवती भवानी एक देशभक्ति गीत सुना रहे हैं:
इसी में जीना यारो इसी में मरना-
इसी में सब कुछ करना है-
हमको तुमको प्रभु ने बनाया-
प्रभु की महिमा हो-
नदी और झरनों को प्रभु ने बनाया-
आकाश और धरती को प्रभु ने बनाया...

Posted on: Nov 09, 2017. Tags: GAJMATI SAHANI BASANTI NAG RAMBATI DANTEWADA SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download