वृद्धा पेंशन एवं शौचालय निर्माण का पैसा नहीं दे रहे है, अधिकारी ध्यान नही दे रहे है, कृपया मदद करे

ग्राम-भीरा पंचायत-बेनूर, जिला-नारायणपूर (छत्तीसगढ़) से कीर्ति साहू गाँव के कलारपारा, निवासी ग्रामीण जनों से बात कर रही है| गाँव के मंगलू एवमं नत्थुराम दिवान बता रहे है कि, वर्द्धा पेंशन एवं शौचालय बनाने का पैसा नहीं मिलने की समस्या बता रहे है| पेंशन एवं शौचालय के पैसे नहीं मिलने के कारण परेशान होना पड़ता है, क्योंकि ख़ुद का पैसा खर्च कर शौचालय निर्माण करवाया है, सरकार से मिलने वाली आर्थिक राशि दिलाने में मदद करे. इसको लेकर ग्राम सरपंच एवं सचिव को कई बार बोल चूके है, परन्तु इस ओर कोई ध्यान नहीं देता, सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अनुरोध है, कि कृपया सम्बंधित दिए गए नम्बरों पर फ़ोन कर मदद करे. सरपंच-नारायण मरकाम@7587283776.सचिव कार्तिक नंदी@7587396970.

Posted on: Oct 22, 2021. Tags: KEERTI SAHU NARAYANPUR CG PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

प्रधान मंत्री आवास योजना का पैसा नहीं मिल रहा है, सरपंच सचिव का इस ओर कोई ध्यान नहीं...कृपया मदद करे-

ग्राम-भीरा पंचायत-बेनूर, जिला-नारायणपूर (छत्तीसगढ़) से कीर्ति साहू गाँव के ग्रामीण कुलेश्वर यादव से बात कर रही है|गाँव के फूलेश्वर यादव बता रहे है कि, प्रधान मंत्री आवास योजना का के तहत घर निर्माण के लिए शाशन कि तरफ़ से आर्थिक लाभ दिया जाता है, ग़रीबी रेखा के निचे जीवन यापन करने वालों को लाभ दिया जाता है, जो कि घर काम अधूरा अटका पड़ा है|ग्राम सरपंच एवं सचिव को कई बार बोल चूके है, बेनूर पंचायत आश्रित ग्राम से 2 किलोमीटर दूर है, परन्तु यहाँ सरपंच सचिव आते ही नहीं है. इस ओर कोई ध्यान नहीं देता, सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अनुरोध है, कि कृपया सम्बंधित दिए गए नम्बरों पर फ़ोन कर मदद करे. सरपंच-नारायण मरकाम@7587283776.सचिव कार्तिक नंदी@7587396970.

Posted on: Oct 22, 2021. Tags: KRITI SAHU NARAYANPUR CG PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

IMPACT: 8 महीने पहले खाद्यान्न की रिकार्ड की गई समस्या हल हो गई, धन्यवाद...

ग्राम- कठाई, तहसिल- जवा, जिला रीवा, मध्य प्रदेश से प्रशांत कुमार साहू बता रहे हैं कि उन्होंने 8 महीने पहले खाद्यान्न से जुड़ी समस्या सीजीनेट में रिकार्ड किया था जिसका 1 महीने पहले निराकरण हो चुका है। अब उन्हें पुरे 35 किलो अन्न मिल रहा है। वे सीजीनेट के साथियों को धन्यवाद कह रहे हैं। संपर्क नंबर- 6260316920

Posted on: Oct 16, 2021. Tags: IMPACT JAWA MP PRASHANT SAHU RATION REWA

छत्तीसगढ़ गोंडी गीत : रे रे लोयो रेला रे रे ला रे ला रे रे ला...

ग्राम-नेतानार, पंचायत-कोलयारी, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से रामोती कोर्राम गोंडी में गीत सुना रही है:
रे रे लोयो रेला रे रे ला रे ला रे रे ला-
ढोड माढ़ी बारंग दिय दोय-
पार्रा गां माढ़ी मुन्जला दोय-
रे रे लोयो रेला रे रे ला रे ला रे रे ला

Posted on: Aug 09, 2021. Tags: GONDI KEERTI SAHU NARAYANPUR CG SONG

तीन पीढ़ी के काबिज भूमि में गौठान बनाया गया, चारागाह के लिए कृप्या मदद करें-

ग्राम पंचायत-रौचन, भोरमदेव वनांचल, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से अमित साहू बता रहे हैं उनके गांव में 3 पीढ़ी के काबिज जमीन को हटा के गौठान बनाया गया है| गाँव में वर्तमान में भी चारागाह नहीं है जिसके कारण जंगल जाना पड़ता है जिसमें कई पशु मर चुके है| शासकीय भूमि का तत्काल निस्तार किया जाए| घर के लिए लोगों को 55 डिस्मिल जमीन दिया जाए| सरपंच समिति सचिव द्वारा गाँव के एकमात्र तलाब का रास्ता कई सालों से काबिज किया गया है| उसका निस्तार करें व गांव में बेरोजगारी कि भीषण समस्या का भी निवारण करें| सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं| संपर्क नंबर@9425299142, सरपंच@8839753238, उप सरपंच@9685826223, कलेक्टर@9425205788.

Posted on: Aug 08, 2021. Tags: AMIT SAHU BHORAMDEV CG KABIRDHAM LAND DISPUTE LAND PROBLEM UNEMPLOYMENT

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download