शांति की बात भान साहू के साथ

भान साहू जी कहती है कि कहना है कि छत्तीसगढ़ में बस्तर में नक्सली इलाका है जहा पर पिछले 40 साल से ये देख रहे है कि लगातार मावादी पुलिस के बीच में हमारे आदिवासी भाई बहनों को जो दिक्कते आ रही है जैसे पीड़ित है किसी की पति का मृत्यु हो गई , किसी की भाई का मृत्यु हो गया या तो किसी के मामा मामी का मृत्यु हो गया हो गया है इस तरह से ये लगातार बस्तर में झेल रहे है और ये अच्छी खबर नही है| हम एक मानव है इंसान है सभी को आजादी के साथ जीने का आधिकार है और ये अभी 15 अगस्त मना रहे है ये आजादी का प्रतीक है|

Posted on: May 17, 2022. Tags: BHAN CG JAGDALPUR PEACE SPEECH SAHU

मेरी उम्र 60 वर्ष है मुझे विधवा पेंशन नही मिल रही है, शिकायत करने पर कोई सुनते नहीं है...

ग्राम-बरचेपाल, पंचायत-गरदा, ब्लाक-लोहांडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से भान साहू साथ में गांव के ग्रामीणों ने बता रहे हैं कि उनको विधवा पेंशन नही मिल रहा है वे कह रही हैं की मेरी उम्र 60 वर्ष के ऊपर है काम-धाम नहीं कर पाती जीवन यापन करने में बहुत दिक्कत होती है पेंशन के लिए कई बार नगर पंचायत आवेदन लगाई पर कोई सुनवाई नहीं हुआ इस लिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अपील करते है कि सम्बंधित अधिकारियों से बात करके विधवा पेंशन दिलाने में मदद करें | संपर्क नंबर@9131604165, सरपंच@7772930425.

Posted on: Dec 09, 2021. Tags: BARCHEPAL BASTAR BHAN SAHU CG GARDA LOHANDIGUDA PENSION PROBLEM

नाडेप कम्पोस्ट बनाने की जानकारी-

ग्राम पंचायत-कोरंगाली, राउत, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से पुष्पेन्द्र साहू बता रहे हैं गौठान में गोबर का किस प्रकार के खाद बना सकते हैं, कचरा के थुरु नाडेप कम्पोस्ट आराम से भर सकते हैं| नाडेप कम्पोस्ट कैसे बनायें इसके लिए गड्ढों का निर्माण करना, उनको भरना व इसकी पूरी वैज्ञानिक विधि के बारे में पूरी जानकारी लेंगे। इसकी पूरी जानकारी के लिए| संपर्क नंबर@9826688085.

Posted on: Dec 09, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CG INFORMATION KORNGALI PUSHPENDRA SAHU

पीड़ितों का रजिस्टर: नक्सली लोग घर में आकर बहुत परेशान करते थे, और 2009 में उनके चाचा को नक्सलीयों ने म

ग्राम-मटूपल्ली, ब्लाक-बीजापुर, जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़) से पवन साहू पिता भाया साहू बता रहे हैं, नक्सली लोग घर में आकर बहुत परेशान करते थे, और 2009 में उनके चाचा को नक्सलीयों ने मार दियें| फिर वे लोग डर से अपना गांव छोड़कर के बीजापुर आ गयें, उन्हें सरकार के तरफ से तीन लाख रुपयें मिला था, अभी उन्हें कोई परेशानी नही हैं, अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क नंबर@7646810217.

Posted on: Nov 28, 2021. Tags: BHAYA SAHU BIJAPUR CG DISPLACED KILLED MAOIST VICTIM PAWAN SAHU VICTIMS REGISTER

6 माह से राशन नहीं मिल रहा है, समस्या का निराकरण कराने में मदद करें...

ग्राम-अतरैला, तहसील-जवा, जिला-रीवा, मध्यप्रदेश से प्रशांत कुमार साहू बता रहे हैं राशन कार्ड में परिवार का नाम नहीं जुड़ा है, जिसके कारण उन्हें राशन नहीं मिलता है, इसके लिये सचिव के पास कई बार आवेदन किया है| लेकिन काम नहीं हो रहा है, 6 माह से राशन नहीं मिल रहा है, इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर संपर्क कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: सचिव@9179826372. संपर्क नंबर@7471152138.

Posted on: Nov 06, 2021. Tags: MP PDS PRASHANT SAHU REWA

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download