We posses land deeds and applied for Indira Awas but officers don't sanction...

Ravikant Pandre traveling with CGNet Swara Citizen Journalism Awareness Yatra has reached Atariya village of Dharampuri Panchayat, Bichhiya Tehsil, Mandla district in MP and talking to villager from Indravan of Bhogisoda Panchayat. He says they all had applied for Indira Awas, 82 have got but 6 are still waiting for sanction. They posses land deeds as well but still officers have not responded to them. You are appealed to call CEO@9424328581, SDM@9425482846, MLA@9425026789, Collector@9425164003. Ravikant@9754874601.

Posted on: Feb 06, 2019. Tags: MANDLA MP RAVIKANT PANDRE SONG VICTIMS REGISTER

मनरेगा: हम महिलाओं ने गाँव के तालाब में दो साल पहले काम किया था अभी तक भुगतान नहीं हुआ...

रविकांत शाह पंद्रे आज ग्राम पंचायत-पोड़ी विकासखण्ड-मवई जिला- मंडला मध्यप्रदेश में है यहाँ इनके साथ लारमी यादव है जो बता रही हैं कि गाँव में कई महिलाओं ने मनरेगा के तहत गाँव के तालाब में मजदूरी किए थे लेकिन दो साल के बाद भी सभी लोगों को मजदूरी नहीं मिली है हालांकि कुछ लोगों का भुगतान हो गया हैं | इसकी शिकायत कई बार सरपंच से की गई जिनका कहना है कि पैसा बैंक में जमा कर दिया गया है लेकिन इन महिलाओं का कहना है कि अभी तक खातों में पैसा नहीं आया | वे सीजी नेट के श्रोतागणों से मदद करने की अपील कर रहे हैं | कृपया इन अधिकारियों को फोन कर दबाव बनाएं -सरपंच@728547560, कलेक्टर@9977548118 सचिव@9778972254. रवि@9691317966

Posted on: Feb 10, 2017. Tags: RAVIKANT PANDRE

35 परिवारों के लिए मात्र एक नल, 1 किलोमीटर दूर से पीने का पानी लाते हैं, कोई नहीं सुनता है...

ग्राम-पोंडी बहारमुन्डा, विकासखण्ड-मवई, जिला मंडला मध्यप्रदेश से रविकांत शाह पन्द्रे गाँव के पूर्व सरपंच पति से बात कर रहे हैं पूर्व सरपंच पति देवीसिह मरावी बता रहे है कि ग्राम के वार्ड क्रमांक 8 में 35 परिवार निवास करते है, पर मात्र एक नल होने से बहुत परेशानी होती है पीने का पानी ग्रामीण 1 किलोमीटर दूर के कुंए से लेकर आते है | ग्रामीणों की मांग है की वार्ड 8 में एक और नल कनेक्शन दिया जाये ताकि समस्या का हल हो सके, वे तीन वर्ष से अधिक से यह मांग कर रहे हैं पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. आप हम ग्रामीणों की मदद करने के लिए इन नम्बरों पर फोन कर दबाव बनाये, सरपंच, जगत मरावी@7528447560, सचिव@9770972254, विधायक@7049408511, कलेक्टर@9977742118.रवि@9691317966

Posted on: Feb 09, 2017. Tags: RAVIKANT PANDRE

हमारे गाँव में रोड के लिए पिछले 5 साल से अनुरोध कर रहे, मरीज़ों को अस्पताल लेने में दिक्कत है...

मध्यप्रदेश के जिला-मंडला, विकासखंड-मवई ग्राम-पोड़ी बहारमुंडा से ग्रामीण बता रहे हैं कि उनके गाँव में 250 मकान हैं पर रोड ना होने के कारण एम्बुलेंस जैसी गाड़ियां नहीं जा सकती हैं | गाँव के लोगों खासकर मरीजों को को आवागवन में बहुत दिक्कत होती हैं | रोड बनवाने के लिए पिछले ५ वर्षों से अधिक से कई बार पंचायत मीटिंग में आवेदन और मौखिक में बोला गया पर कोई सुनवाई नहीं होता हैं | इसलिए सीजीनेट के श्रोतागणों को आग्रह करते हुए मदद करने की अपील कर रहे हैं |कृपया अधिकारियों को दबाव बानवे और रोड बनाने में सहयोग करे, सरपंच@7828447560 सचिव @9770972254 विधायक@7049438511 कलेक्टर@9977742118| रवि@9691317966

Posted on: Feb 09, 2017. Tags: RAVIKANT PANDRE

हमारे आदिवासी गाँव में पानी की बहुत समस्या है पर अधिकारी हम सरपंचों की बात भी नहीं सुनते...

अधिकारी हम सरपंचों की भी नहीं सुनते बता रहे हैं ग्राम पंचायत-पंगना, तहसील-जैतहरी, जिला-अनूपपुर (मध्यप्रदेश) के सरपंच सुधार सिंह परस्ते। वे बता रहे हैं कि उनके गाँव में पानी की बहुत समस्या है इस समस्या को लेकर वे अनेक बार P.H.E. विभाग के पास गए हैं लेकिन वे कोई ध्यान नहीं दे रहे है| इनके गाँव में करीब 300 घर है, जिसमे 10-12 हैण्डपम्प है जिसमे से 2-3 हैण्डपम्प बंद है, जिसके कारण गाँव के लोग बहुत परेशान है उनका अनुरोध है कि हैण्डपम्पो को सुधरवाया जाये| कृपया कलेक्टर@9425168667, जिला पंचायत CEO@9753725845, जनपद पंचायत CEO@9165857637, सरपंच@9589656779 को फोन करें. रविकांत शाह पंद्रे@8602008777

Posted on: Jan 25, 2017. Tags: RAVIKANT PANDRE SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download