Impact: सन्देश रिकॉर्ड करने के बाद अब समस्या का समाधान हो गया है...
ग्राम पंचायत-कापानार (पटेलपारा) ब्लाक-बास्तानार (छत्तीसगढ़) से रामूराम बता रहें हैं कि उनको गैंस सिलेंडर नही मिला हैं तो चूल्हा में खाना बनाना पड़ता था, किसान लोग हैं दिन बर खेतो में काम करते हैं तो शाम को घर आते हैं चूल्हा में जल्दी खाना नही बन पाता था, बारिश के समय लकड़ी गिला रहता था, तो बहुत परेशानी होता हैं इसके लिये पंचायत में आवेदन भी दिये थे पर नही मिला था|तो उन्होंने सीजीनेट स्वर में संदेश रिकॉर्ड किये संदेश रिकॉर्ड करने के बाद सीजीनेट के साथियों की मदद से सिलेंडर मिल गया|संपर्क@7647938548. GT
Posted on: Apr 19, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CG IMPACT RAMURAM
डेम निर्माण के लिये साल भर पहले आवेदन दिये थे, निरिक्षण के बाद भी काम शुरू नही हुआ...मदद की अपील-
ग्राम पंचायत-सिवनी, विकासखण्ड-दुर्गुकोंदल, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से रामूराम मंडावी और शिवलाल विस्कर्मा अपने गांव की समस्या से सीजीनेट के साथियों को अवगत करा रहे हैं| वे बता रहे हैं, गांव में डेम की आवश्यकता है, जिससे गांव में पानी की सुविधा हो सके और किसान खेती कर सकें| उन्होंने डेम के लिए 1 साल पहले अधिकारियों के पास आवेदन दिया था| अधिकारी जगह का निरिक्षण भी कर चुके हैं लेकिन उस पर कोई काम नहीं हो रहा है| इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर बात कर गांव में डेम बनवाने में सहयोग करें : कलेक्टर@7587876877. संपर्क नंबर@9754441737.
Posted on: Mar 09, 2019. Tags: CG KANKER PROBLEM RAMURAM MANDAVI SONG VICTIMS REGISTER
वनांचल स्वर : सदा सुहागी फूल का पत्ता और काला कोरिया की छाल से शुगर का उपचार...
ग्राम-रामपुर, पोस्ट-पुरी, थाना-चारामा, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से रामूराम लाठिया मधुमेह या शुगर की बीमारी का उपचार बता रहे है शुगर की बीमारी के लिए सदा सुहागी के फूल का पत्ता होता है उसको पीसकर पाउडर बनाना है उसके साथ एक और जड़ी उसका नाम काला कोरिया का छाल है उन दोनों को मिलाकर सुबह-सुबह दूध के साथ खाली पेट खाना है और उसको खाने के एक घंटा बाद खाना खा सकते है और उसको रेगुलर एक महीने तक खाने से शुगर की बीमारी में मदद करता है, इस तरह हमारे आसपास के जंगल में बहुत से वनस्पति हैं जिनका उपयोग स्वास्थ्य लाभ के लिए किया जा सकता है. बस्तीराम नागवंशी@9425648073.