हम दृष्टिबाधित लोगों ने अपनी मांग को लेकर आन्दोलन किया, सकारात्मक परिणाम नहीं मिला...

ग्राम -उलहीखुर्द, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से रमेश गुप्ता दृष्टिबाधित है, राज्य अपंग संस्थान संजीवनी नगर गढ़ा में रहते हैं, महाकौशल महाविद्यालय के छात्र हैं बता रहे हैं कि 14 नवम्बर से लेकर 1 जनवरी तक 45 सूची मांगो को लेकर आंदोलन किया था, जिसमे शासन द्वारा उनका विरोध किया गया, गिरफ्तारी कराई गई, इसके बाद मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा केश वापस ले लिया जायेगा, लेकिन नही लिया गया, उसके बाद विपक्ष ने मुद्दे को उठाया, उनके द्वारा किये गए आंदोलन का कोई सकारात्मक परिणाम नही मिला वे कह रहे है, जब गरीब दृष्टिबाधित जनता अपने अधिकार के लिए आवाज उठाती है हो उसे जेल में डाल दिया जाता है| गुप्ता@9770835941.

Posted on: May 12, 2018. Tags: RAMESH KUMAR GUPTA SONG VICTIMS REGISTER

कौने बरन के गजरा हो मोहे नीके ना लागे...बघेली लोकगीत

ग्राम, पोस्ट-उलहीखुर्द, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से रमेश कुमार गुप्ता एक बघेली लोकगीत सुना रहे हैं :
कौने बरन के गजरा हो मोहे नीके ना लागे-
मइके के निक लागे भईया भतिजवा-
ससुरे लहुरा देवरवा हो मोही नीके ना लागे-
मइके के नीक लागे घरवा दुवरवा-
ससुरे के कतका महलवा हो मोही नीके ना लागे-
कौने बरन के गजरा हो मोहे नीके ना लागे...

Posted on: May 08, 2018. Tags: RAMESH KUMAR GUPTA SONG VICTIMS REGISTER

अधिया या ठेका खेती में प्राकृतिक आपदा के समय लाभ सिर्फ मालिक को, इस नियम को बदलें...

ग्राम, पोस्ट-उलही खुर्द, तहसील-मझगंवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) रमेश कुमार गुप्ता बता रहे हैं कि गांव में कई बार गरीब किसान अधिया या ठेका में खेत बुवाई के लिए लेते है, जिसमे कई बार ओला या कोहरा पड़ जाने से नुकसान हो जाता है, जिसका सरकार किसानो को राहत राशि देती है, लेकिन इसका लाभ केवल भूमि मालिक को मिलता है जबकि नुकसान दोनों को होता है, और कई बार बड़े किसान खेत बुवाई का ठेका में देते समय ठेका का पैसा पहले ही ले लेते हैं, इस तरह से भूमि मालिक दोनों तरफ से लाभ प्राप्त करता है और दूसरे पक्ष को कुछ नही मिलता, इसलिए वे सीजीनेट के माध्यम से सरकार तक संदेश पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं कि इस पर नियम बनाए जिससे दोनों को प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की राशि मिल सके| रमेश कुमार गुप्ता@9770835941.

Posted on: Mar 07, 2018. Tags: RAMESH KUMAR GUPTA SONG VICTIMS REGISTER

चलो भिनसारे की निदिया हो मोर महुआ उजर गए...बघेली लोकगीत

ग्राम+पोस्ट-उलहीखुर्द, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) रमेश कुमार गुप्ता एक बघेली लोकगीत सुना रहे हैं :
चलो भिनसारे की निदिया हो मोर महुआ उजर गए-
महुआ उजर गए मोर महुआ उजर गए-
सास सोवे घरमा ससुर सोवे घर मा-
चलो भिनसारे की निदिया हो मोर महुआ उजर गए...

Posted on: Feb 13, 2018. Tags: RAMESH KUMAR GUPTA SONG VICTIMS REGISTER

दिव्यान्गों की मांग पर सरकार ने 3 माह का समय माँगा, मांग न मानने पर फिर हड़ताल करेंगे...

ग्राम, पोस्ट-उलही खुर्द, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से रमेश कुमार गुप्ता बता रहे हैं दिसंबर माह से भोपाल में दिव्यांगो द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया था जिसमे पहले शांतिपूर्ण आंदोलन हुआ लेकिन जब सरकार द्वारा कोई सुनवाई नहीं हुई तब एक दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल, कैंडिल मार्च और सद्बुद्धि यज्ञ किया गया पर उसके बाद मुख्यमंत्री को विज्ञापन सौपने गए तब गिरफ्तारी करा दी गई. अंततः ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा उनकी सुनवाई की गई जिसमे 3 महीने का समय माँगा गया है लेकिन यदि उनकी मांगे पूरी नही होती है तो मजबूरन उन्हें पुन: आंदोलन शुरू करना होगा | रमेश कुमार गुप्ता@9770835941.

Posted on: Feb 04, 2018. Tags: RAMESH KUMAR GUPTA SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download