पीड़ितों का रजिस्टर: सलवा जुडूम के समय 2004 में उनके पति को नक्सलियों ले बुलाकर मार दिए...

ग्राम-गुड़रीपारा, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से रजोंतिन पति राजू दररो बता रहे हैं सलवा जुडूम के समय 2004 में उनके पति को नक्सलियों ले बुलाकर ले गयें थे, फिर 3 दिन तक रखें फिर मार के कोयलीबेड़ा में ला के रख दियें थे| फिर वे लोग अपना गांव छोड़कर नारायणपुर में रह रहे हैं, शासन के तरफ से सहयोग राशी डेढ़ लाख रुपयें पैसा मिला था, वे चाहतें है कुछ नौकरी मिलें| अभी उनका कोई सहारा नही हैं, अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क नंबर@9301957990.

Posted on: Nov 20, 2021. Tags: CG DISPLACED KILLED MAOIST NARAYANPUR RAJONTIN VICTIM VICTIMS REGISTER

गैस सिलेण्डर के लिये कई आवेदन किये लेकिन योजना का लाभ नहीं मिला...

ग्राम-भाटागुडा, पंचायत-लेंडरा, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से रजोंतिन मंडावी साथ में हैं ग्रामीण महिलायें बता रहीं हैं, गैस सिलेंडर नही मिलने की समस्या इसके लिए ग्राम पंचायत दो से तीन बार आवेदन भरे थे किन्तु नाम नही आया गैस सिलेंडर सूचि में बरसाल के दिनों में लकड़ियों से खाना बनाने में हमे बहुत ही दिक्कतें होती हैं, क्योंकि सही तरीके से नही जल पातें हैं, इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अनुरोध कर रहें हैं दिए गयें फ़ोन नंबर पर बात करके गैस सिलेंडर दिलाने में मदद करें : सरपंच@9406109547, संपर्क@6263672229. (176877) RK

Posted on: Oct 14, 2021. Tags: BASTAR PROBLEM CG DARBHA GAS GUHAR RAJONTIN MANDAVI TANKI

राशनकार्ड नही बनाये राशन लेने में हो रही दिक्कत, शिकायत की कोई सुनवाई नही, कृपया मदद करे...

पंचायत-अलवा, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से रजोंतिन मंडावी ग्राम पंचायत आश्रित मोहल्ला डोंगरीपारा से और साथ में है ग्रामीण साथी सोब राम मंडावी बता रहें हैं राशनकार्ड से जुडी समस्या परिवार में करीब पांच लोग हैं, खेतीबाड़ी करके जीवनयापन कर रहें हैं लेकिन राशनकार्ड नही बनाने के कारण सरकारी योजनायें का कोई लाभ नही ले पा रहें हैं राशनकार्ड के फार्म भरे थे परन्तु नही बनाये इसलिए इसलिए सीजीनेट सुननें वाले साथियों से अनुरोध कर रहें हैं दिए गये फ़ोन नंबरों पर बात करके राशनकार्ड बनवाने में मदद करें: सरपंच@9407669883. सचिव@9406109008. CEO@7835814506.

Posted on: Oct 11, 2021. Tags: BASTAR CG DARBHA PROBLEM RAJONTIN MANDAVI RATION CARD

हमारे गाँव में सीसी रोड की समस्या है, लोगों को आने जाने में बहुत समस्या होती है, कृपया मदद करें...

ग्राम पंचायत-कलेपाल, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से राजोंतीं साथ में गांव के ग्रामीण लोग बता रहें हैं, उनके गांव में सीसी रोड की बहुत समस्या वहां के लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होती हैं| वहां गाड़ी भी नही चल पाती है| जो की सीसी रोड़ बनवाने के लिए उन्होनें सचिव सरपंच के आप शिकायत किये है, लेकिन अभी तक कोई कारवाही नहीं हुईं | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके सीसी रोड बनवाने में मदद करें: सम्पर्क नंबर@9430313721, CEO@8959393222.

Posted on: Oct 02, 2021. Tags: BASTAR CG DARBHA PROBLEM RAJONTIN ROAD

Bastar Bultoo (Bluetooth) Radio in Chhattisgarhi: 11th June 2021

श्रोताओं आज हम लेकर आयें हैं बुल्टू रेडियो जिसे प्रस्तुत कर रहे हैं बाबूलाल नेटी और राजोंतिन मंडावी. छत्तीसगढ़ी भाषा में इस रेडियो कार्यकम में जिला बस्तर के आदिवासी संस्कृति व गीत संगीत, खेती, स्वास्थ्य एवं परंपरा के बारे में जानकारी दिया जा रहा है | जिसमे गीत गा रहें हैं ,जड़ी बूटी के बारे में बता रहे हैं. इस बुल्टू रेडियो प्रोग्राम को सीजीनेट के नंबर 08050068000 पर मिस्ड काल करके सुन सकते हैं और www.cgnetswara.org वेवसाईट पर जाकर देख व सुन सकतें हैं | वेबसाइट से डाउनलोड करने या व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के बाद लोग ऐसे इलाकों में जहां फोन का सिग्नल नहीं है वहां ब्लूटूथ के माध्यम से एक दूसरे को बांटते हैं | लोग ब्लूटूथ का उच्चारण नहीं कर पाते तो इसे बुल्टू रेडियो भी कहते हैं

Posted on: Jun 11, 2021. Tags: BABULAL NETI BASTAR BULTOO RADIO CG RAJONTIN MANDAVI

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download