माँ हो मेरी माँ तू ही है...कविता

ग्राम-तमनार पड़ेगाँव, जिला-रायगढ़ (छत्तीसगढ़) से बाल कवि डॉ पुष्प माँ शीर्षक से एक कविता सुना रहे है:
माँ हो मेरी माँ तू ही है-
मेरी मरियम तू ही मेरी सीता है-
श्रीकृष्ण जो उपदेश दिए-
बस तू वही योगिता है-
चलती थी दुर्गम राहो में-
पाँव में चुबे कई काटे थे-
दर्द नहीं होती थी मुझको-
जेहन में तेरी भाते थे...

Posted on: Sep 15, 2017. Tags: PS PUSHP SONG VICTIMS REGISTER

एक किरण जो सूरज से, बिखर-बिखर कर पूरब से...कविता

ग्राम-तमनार, जिला- रायगढ़ (छत्तीसगढ़) से बाल साहित्यकार डॉ.पी.एस.पुष्प एक कविता सुना रहे हैं :
एक किरण जो सूरज से, बिखर-बिखर कर पूरब से-
सारे तम को धो देती है, देखो कितना धीरज से-
एक बूँद वर्षा से छनकर, शीपी में सुन्दर से ढलकर-
नई कहानी गढ़ जाती है, प्यारी सी वह मोती बनकर-
सीख यही तुम ले लो बच्चों, एक धरा ईश्वर है बच्चो-
आपस के रिश्ते नातों को, समता से तोलो तुम बच्चों...

Posted on: Sep 07, 2017. Tags: PS PUSHP SONG VICTIMS REGISTER

हम भी भेज दिए हैं, साथियों मंगल गृह को यह सन्देश...बाल कविता

ग्राम-पड़ेगाँव, तहसील-तमनार, जिला-रायगढ़ (छत्तीसगढ़) से डॉ पी एस पुष्प एक बाल कविता सुना रहे हैं:
हम भी भेज दिए हैं साथियों-
मंगल गृह को यह सन्देश-
सकल जगत से कम नहीं हैं-
अपना प्यारा भारत देश-
सकल जहाँ से कम नहीं है-
अपना प्यारा भारत देश-
मंगल गृह के राजा को हम-
देश का हाल सुनायेंगे-
देश कैसे आगे बढेगा-
सब यही सिखलायेंगे...

Posted on: Jun 15, 2017. Tags: DR PS PUSHP SONG VICTIMS REGISTER

मोरे छत्तीसगढ़ के भुय्या ला, शुघर दु ठन फुलयर अर्पण है...छत्तीसगढ़ी गीत -

ग्राम-पडेगाँव, तहसील-तमनार, जिला-रायगढ़, (छत्तीसगढ़) से बाल गीतकार डॉक्टर पी.एस.पुष्प एक गीत सुना रहे है :
मोरे छत्तीसगढ़ के भुय्या ला, शुघर दु ठन फुलयर अर्पण है-
एखर सेवा रक्षा बरमोर, जिव खलो समर्पण है-
मोरे छत्तीसगढ़ के भुय्या ला, शुघर दु ठन फुलयर अर्पण है-
माटी हे हमर महतारी, माटी ले पहचान रे-
माटी के नित करो वन्दना, माटी हमर महान रे-
जतन करों भुय्या के संगी, मोर तन के पसीना अर्पण है...

Posted on: May 27, 2017. Tags: PS PUSHP SONG VICTIMS REGISTER

करके जल्दी से तैयारी, शाला पढ़ने जायेंगे...शिक्षा पर कविता -

ग्राम-पडेगाँव, तहसील-तमनार, जिला-रायगढ़, (छत्तीसगढ़) से गणेश राम सारथी शिक्षा पर एक कविता सुना रहे हैं :
करके जल्दी से तैयारी, शाला पढ़ने जायेंगे-
चित्र बने हो जहां मनोहर, मन अपना बहलाएँगे-
पुस्तक कॉपी लेकर झटपट, सीधे शाला जाना है-
ध्यान लगाकर सच्चे मन से, सबक हमें तो पढ़ना है-
कितना अच्छा मिलता भोजन, देखो तो शाला जाकर-
खेलकूद भी तरह- तरह के देखो तो-
शाला जाकर देखो तो शाला जाकर...

Posted on: May 24, 2017. Tags: PS PUSHP SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download