Impact: Electricity got restored in village after recording message on CGnet...

ग्राम पंचायत-बिलासपुर, विकासखंड-बतौली, जिला-सरगुजा (छत्तीसगढ़) से प्रकाश गुप्ता बता रहे हैं कि उनके गाँव में विगत 12 दिन से विद्युत ट्रांसफार्मर खराब था जिससे गाँव के लोगों, किसान सभी बहुत परेशान थे जिसकी शिकायत उन्होंने की लेकिन कोई सुनवाई नही हो पा रही थी, तब उन्होंने परेशान होकर सीजीनेट में अपनी समस्या को रिकॉर्ड किया, जिसके 3 दिन बाद उनकी समस्या का निराकरण हो गया, जिससे सभी गाँव के लोग, किसान बहुत खुश हैं और सीजीनेट के सभी सांथियो और संबंधित अधिकारियों को जिनके प्रयासों से गाँव का ट्रांसफार्मर बन गया उनको को धन्यवाद दे रहे हैं | प्रकाश गुप्ता@9669566123.

Posted on: May 02, 2018. Tags: ELECTRICITY PRAKASH GUPTA SONG VICTIMS REGISTER

हमारे खेत के पास का ट्रांसफार्मर 12 दिनों से ख़राब है, फसल सूख रही है, कृपया फोन करें...

ग्राम-बिलासपुर, विकासखंड-बतौली, जिला-सरगुजा (छत्तीसगढ़) से प्रकाश गुप्ता बता रहे है कि गाँव के बगीचा रोड में नदी के पास का ट्रांसफार्मर पिछले 12 दिनों से ख़राब है| उसके कारण किसानो का लगभग 20 एकड़ की फसल तबाह होने की स्थिति में है| उसकी जानकारी उन्होंने विभाग को शिकायत पंजी के माध्यम से 18 अप्रैल को दिए थे | उस पर विभाग ने बगैर कार्यवाही किये फेल घोषित कर दिया| तो फिर से उन्होंने 4 दिन बाद ट्रांसफार्मर नहीं सुधारे जाने की शिकायत की लेकिन आज तक विभाग की लापरवाही के कारण ट्रांसफार्मर को सुधारा नहीं गया है : A.E.@8463066188. इंजीनियर@8120979281. गुप्ता@9669566123

Posted on: Apr 28, 2018. Tags: PRAKASH GUPTA SONG VICTIMS REGISTER

किसान स्वर : भीषण गर्मी से इस बार टमाटर की फसल बेहाल, खर्च भी नहीं निकाल पाएंगे किसान...

जिला-सरगुजा (छत्तीसगढ़) से प्रकाश गुप्ता गर्मी के मार और शासन के नकारात्मक रवैये से टमाटर के किसानो को होने वाले नुकसान की आशंका के बारे में बता रहे हैं कि अथक परिश्रम और लागत के बाद भी किसानो को अक्सर नुकसान ही प्राप्त होता है. गर्मी में टमाटर की खेती होती है इस फसल के उत्पादन के लिए 42 डिग्री से कम तापमान की आवश्यकता होती है लेकिन तापमान इस बार उससे अधिक होने से उत्पादन अच्छा नहीं होगा ऐसा लग रहा है और फसल का सही दाम न मिलने से किसानो को आर्थिक हानि भी होगी ऐसा लग रहा है. वे सरकार से अपील कर रहे हैं कि ऐसी योजना बनाये जिससे कि किसानो को हो रहे नुकसान से बचाया जा सके | प्रकाश गुप्ता@9584513018

Posted on: May 27, 2017. Tags: PRAKASH GUPTA SONG VICTIMS REGISTER

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहा घर बनने के पहले ही ढहा, कृपया गुणवत्ता की जांच करें...

प्रकाश गुप्ता आज ग्राम-बिलासपुर, ब्लॉक-बतौली, जिला-सरगुजा (छत्तीसगढ़) में हैं जहाँ वे विनोद लकड़ा से बात कर रहे हैं जिनको प्रधानमंत्री आवास योजना से 52,000 रू की मदद मिली है उसके बाद उन्होंने अपने घर से 40,000 रू और लगाया लेकिन सरकार की मदद से कराया गया निर्माण कार्य इतना घटिया है कि पूरा मकान बनने के पहले ही ढह गया है | प्रकाश स्थानीय अधिकारी से भी बात कर रहे हैं जो टालमटोल कर रहे हैं. वे सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अनुरोध कर रहे हैं कि कृपया कलेक्टर से 9424244625 पर बात कर दबाव बनाएं कि इस काम की गुणवत्ता में सुधार हो जिससे आगे ऐसी दुर्घटना न हो और विनोद लकड़ा का घर फिर से बना कर दिया जाए. प्रकाश गुप्ता@9584513018

Posted on: May 13, 2017. Tags: PRAKASH GUPTA SONG VICTIMS REGISTER

किसान स्वर : इस ठण्ड के मौसम में सरसों, अलसी, मसूर, चना, दीर्धकालीन उड़द लगा सकते हैं...

कृषि विस्तार अधिकारी कार्यलय बतौली जिला सरगुजा (छत्तीसगढ़) से प्रकाश गुप्ता और उनके साथ हैं कृषि विशेषज्ञ बुध साय और उनके द्वारा बताया जा रहा है कि वर्तमान मौसमी स्थिति में पानी की कम से कम लागत में सरसों, अलसी, मसूर, चना, दीर्धकालीन उड़द जैसे फसलों को लगाया जाय ताकि अधिक से अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है | ये फसलें ठण्ड के मौसम में एक या दो सिंचाई से ही अच्छी फसल दे सकती हैं और जहाँ पर सिचाई की सुविधा न हो वे पानी वाला पंप प्राप्त करने की योजना का लाभ उठाने के लिए अपने निकटतम कृषि विभाग के कार्यालय से संपर्क करें | सरकार पम्प के साथ साथ पानी पहुंचाने के लिए पाइप भी रियायती दर पर दे रही है । प्रकाश गुप्ता@9584513018

Posted on: Nov 08, 2016. Tags: PRAKASH GUPTA SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download