पीड़ितो का रजिस्टर: नाक्साली मुखबिर में चार साल 6 दिन रहे

ग्राम पंचायत-घुमाडपाल नयापारा,ब्लॉक-दरभा,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से लक्ष्मण कवासी बता रहे है कि नक्सली कि आरोप में चार साल 6 दिन जेल में रहे और वे जेल जाने के बाद उके घर परिवार वालो को बहुत दिक्कत हो रही थी|

Posted on: Jun 29, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA DISPLACED POLICE VICTIM VICTIMS REGISTER

पीड़ितों का रजिस्टर: जंगल में पत्ता तोड़ने गया था जगंल से ही पुलिस ने जेल लेके गयें...

ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से आयतु माडवी, पिता पीसो चार साल पहले उनके भाई जंगल में पत्ता तोड़ने गया था| फिर वहां से पुलिस नेस पकड़ के लाये और उससे बीजापुर थाना में जेल लेके गये हैं| जेल ले जाने का कारण था उनके गांव में किसी का कुछ समान चोरी हुआ था फिर उस समय आयतु जी को चोरी का आरोप लगया गया| वर्तमान में जगदलपुर जेल में हैं| उनके ना होने के कारण घर में बहुत परेशानी हो रही है| भाई कमाने के लिए अकेले हो गए हैं और उनका घर भी नहीं बना है| बहुत कामों को अकेले करना पड़ता है| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9340341447.

Posted on: Jun 28, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA DISPLACED POLICE VICTIM VICTIMS REGISTER

पीड़ितों का रजिस्टर: बिना वजह का नौकरी से निकाल दिया गया, कृपया मदद करें|

ग्राम पंचायत-चेरीबेड़ा, जिला-नारायणपुर, (छत्तीसगढ़) से दुवारु नेताम बता रहे हैं वे बाजार आये और नक्सली समझकर पुलिस वालें ने पकड़ दिया| और बोलने लगे की आप लोग नक्सलियों लोग के साथ काम करते हो कर के परन्तु उन पर FIR सिद्ध नहीं हुई| फिर इन्होंने डर से गाँव छोड़ दिया| पीड़ित व्यक्ति को नौकरी दी गई थी, और कुछ दिन काम पर नहीं गए| दुबारा से इन्होंने पूरे 1 साल ड्यूटी की| इस बीच इन्होंने कोई छुट्टी नहीं ली थी| फिर इन्हे निकाल दिया| उनका मांग है कि जो नौकरी छिना गया वह मुझे वापस मिल जाय| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@8305259669.

Posted on: Jun 19, 2022. Tags: CG DISPLACED DUWARU NETAM NARAYANPUR OB POLICE VICTIM PROBLEM VICTIMS REGISTER

पीड़ितों का रजिस्टर: झूट बोलकर पुलिस ने दंतेवाड़ा जेल लेके गयें...

जिला-दंतेवाड़ा, (छत्तीसगढ़) से महेश की पत्नी बता रही हैं 2021 जुलाई में पुलिस ने झूट बोलकर उन्हें दंतेवाड़ा जेल में लेके चले गये| उनके 4 छोटे-छोटे बचें हैं उनको अकेली देख भाल करती है| और साथ में मितानिन का काम करती है| और उनके घर में कोई खेती बाड़ी करने के लिए कोई नहीं है| बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@8103905022.

Posted on: Jun 19, 2022. Tags: CG DANTEWADA DISPLACED POLICE VICTIM VICTIMS REGISTER

पीड़ितों का रजिस्टर: गांव में रोड काटें फिर पुलिस वालें ने जेल में रखे...

रमेश ग्राम पंचायत-मुंगेली, जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं उनको 2015 में पुलिस वालों ने खेत से पकड़ कर ले गये उन्हें थाना में 30 लोग लेने आये थे| ले जाने का कारण था गांव में रोड को काटें हैं करके| उन्हें कुटूर में लेके गये थे| एक सप्ताह थे पूछ ताछ के लिए| फिर जेल में 15 दिन तक रखें जेल में दंतेवाड़ा| उनके जाने में बाद घर के लोग बहुत परेशानी हुआ| किसी से कर्ज लेके उनके घर वाले ने जेल से निकले हैं| उन्हें सरकार के तरफ से कोई मदद नहीं मिला| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7587045270.

Posted on: Mar 27, 2022. Tags: BIJAPUR CG DISPLACED POLICE VICTIM VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download