लॉकडाउन के कारण गाँव वापस आया हूँ पर यहां काम नहीं, कृपया नरेगा का काम खोला जाए...

रामकुमार कर्मकार ग्राम-दोंदर कालोनी रघुनाथपुर, जिला-रीवा मध्यप्रदेश बता रहे हैं कि वे एक मजदूर हैं बाहर रहकर मजदूरी का काम करते थे, लेकिन लॉकडाउन के पहले अपने गांब  वापस आ गये थे, घर में कमाने का और कोई साधन नही है, और लॉकडाउन के वजह उनको और उनके पूरे परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है खाने पीने का दिक्कत हो रहा है इसलिए वे चाहते हैं की उनको उनके गाँव में नरेगा का काम शुरू कराया जाए, इसलिए साथी मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके काम दिलवाने में मदद करें : सीईओ@9407803480 संपर्क नम्बर@ 8269717565.

Posted on: May 31, 2020. Tags: CORONA PROBLEM NREGA RAMKUMAR KARMKAAR REWA MP SONG VICTIMS REGISTER

काम करने वालो को पैसा नहीं मिला और नहीं करने वालो का फर्जी उपस्थिति दिखाकर पेमेंट दिया जा रहा है...

ग्राम-धावड़ी, पंचायत-टेमनी, ब्लॉक आठनेर जिला-बैतूल (मध्यप्रदेश) से शिवप्रकाश सिंह बता रहे हैं उनके गाँव में मनरेगा के तहत डेम का काम चल रहा है, जिसके लोग काम कर रहे हैं, उनका कहना है, जो काम पर जा रहे हैं उनको पेमेंट नहीं दिया जा रहा है और जो नहीं जा रहे हैं उन्हें पेमेंट मिल गया है, फर्जी उपस्थिति लगायी जा रही है और मशीन से भी काम कराया जा रहा है , इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रहे हैं, इस संबंध में अधिकारियों को जानकारी देकर उचित कारवाही कराने और मजदूरों को काम का पैसा दिलाने में मदद करें: संपर्क नंबर@9098025016. सहायक सचिव@7747892615. (168641)

Posted on: May 27, 2020. Tags: BETUL MP NREGA PROBLEM SHIVPRAKASH SINGH SONG VICTIMS REGISTER

हम गुजरात से तो वापस आ गए पर गाँव में भी कोई काम नहीं है, हमें कृपया काम दिलाया जाए...

मैं विजय बहादुर यादव ग्राम फुलमज़रा पोस्ट कोनी जनपद जबा जिला रीवा मध्यप्रदेश से बोल रहा हूँ | हम लोग गुजरात से वापस लौटे हैं, वहां लॉकडाउन में फंसे थे |  पर घर लौटने के बाद यहां घर में भी कोई काम नहीं हैं | मेरे माता पिता भूमिहीन हैं वे हम सभी को बाहर जाने को कहते थे जैसा हमने किया था पर अब हम जब वापस आ गए हैं तो हमारे लिए यहां कोई काम खोला जाए या हमें राशन दिया जाए | हम रोज़ कमाते थे तो खाते थे वैसे ही यहाँ हमें काम दिया जाए | विजय बहादुर यादव@9558033040

Posted on: May 18, 2020. Tags: CORONA PROBLEM MP NREGA REWA

2015 में डेम निर्माण में काम किये थे आज तक पूरा पैसा नहीं मिला...

ग्राम-नवलपुर, पंचायत-खडगाँव, ब्लाक-लोरमी, जिला-मुंगेली (छत्तीसगढ़) से नरेश बुनकर गाँव के लोगो की समस्या से अवगत करा रहे हैं, नवलपुर के कोसी नदी में एक स्टापडेम बना है जिसका निर्माण वर्ष 2015 में हुआ था, डेम को रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत बनवाया गया था, इसमे जिन मजदूरों ने काम किया था उनका पूरा पैसा आज तक नहीं मिला है, इस संबंध में मजदूर गजानन साहू का कहना है 2015 में लगभग 30 लोगो ने 42 दिनों तक काम किया था लेकिन उनके काम का पूरा पैसा नहीं मिला, कुछ पैसा मिला, बाकि नहीं मिला है, उन्होंने कई बार अधिकारियों के पास आवेदन किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है, इसमे बाबूजी कश्यप, शिवचंद, महदू और रेशम के अलावा कई मजदूरों के नाम शामिल है, वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि अधिकारीयों से संपर्क कर काम का पैसा दिलाने में मदद करें: SDM@8889862888, सचिव@8319568146. संपर्क नंबर@8720822286. (166026)

Posted on: May 01, 2020. Tags: CG MUNGELI NARESH BUNKAR NREGA SONG VICTIMS REGISTER

हम लोगों ने मनरेगा में 2015-16 में काम किया था उसका मजदूरी भुगतान आज तक नहीं मिला है...

ग्राम पंचायत-कटरा, पोस्ट-बेलझरिया, ब्लाक-मरवाही, जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से चैनसिंह मरकाम और सुरेश बता रहे है कि मनरेगा के तहत समतलीकरण में 2015-16 में 4 दिन काम किये है रजिस्टर में 5 दिन का हाजरी लगाये है| 3 साल हो गया है लेकिन अभी तक मजदूरी भुगतान नहीं मिला है उसके लिए रोजगार सहायक को जानकारी दिया लेकिन आज तक नही मिला है इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि इन नम्बरों में बात कर उनका मजदूरी भुगतान दिलवाने में मदद करें: कलेक्टर@07752223644, सरपंच@7697507040, रोजगार सहायक@9575270648, डाकिया@8462000920, C.E.O.@7693915855. पतराज मरकाम@8959903256.

Posted on: Aug 31, 2018. Tags: BILASPUR CG CHHATTISGARH NREGA PATRAJ MARKAM PAYMENT SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download