पत्ता, महुवा बिन कर कर रहें है अपनी जीवन यापन रोजगार की अभाव में. कृपया जोरगर दिलाने में मदद करें...

ग्राम गढ़वई, ब्लाक जवा, जिला रीवा, (मध्यप्रदेश) से राधा देवी बता रही है इस गाँव में आदिवासीयों गरीब परिवारों का बस्ती है, पत्ता तोड़कर महुवा बिन कर हम अपने और बाल-बच्चे को सहित जीवन-यापन कर रहें है. उन लोगो का कहना है हम आप से निवेदन कर रहें है हमारें गाँव में राहतकाल रोजगार खोलवाया जाय ताकि हम 100 गरीब लोगों मजदूरी कर मजदूरी पा सके और हम अपनी जीवन यापन कर सके. इस लिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अनुरोध कर रहें अहि दिए गये फ़ोन नंबर पर बात कर राहतकाल मजदूरी दिलाने में सहयोग करें. CEO@9407803480. संपर्क@9981465636. RK

Posted on: Jun 19, 2020. Tags: NANREGA PROBLEM RADHA DEVI REWA MP SONG VICTIMS REGISTER

रोज़गार गारंटी की सूची से मेरा नाम काट दिया है, काम नहीं देते और कागज़ भी नहीं दिखाते...

ग्राम पंचायत-जोलगी, जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से आनंद प्रसाद यादव बता रहे हैं कि मनरेगा रोजगार कार्ड से उनका नाम काट दिया गया है, जिसके कारण उन्हें काम नहीं मिल रहा है, आवेदन करने पर सुनवाई नहीं हो रही है रोज़गार सहायक पूछने पर भी कागज़ नहीं दिखाता है कि जिन लोगों ने काम माँगा है उनकी सूची में उनका नाम है कि नहीं और बोलता है जिसको कम्प्लेन करना है कर लो और जो करना है कर लो पर कागज़ नहीं दिखाऊंगा इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर संपर्क कर समस्या को हल कराने में मदद करें : संपर्क नंबर@ 9165957842. रोजगार सहायक@8889929794. इंजीनियर@8909302621

Posted on: Jun 15, 2020. Tags: ANAND YADAV CG KOREA NREGA PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

तीन साल पहले रोजगार गारंटी में काम किया था, मजदूरी भुगतान नहीं हुआ है, कृपया मदद करे...

ग्राम-टांकीटोला, ब्लॉक पुष्पराजगढ़ जिला-अनुपपुर (मध्यप्रदेश) से संतराम धुर्वे के साथ गुडिया यादव अपनी समस्या से अवगत करा रही हैं| उन्होंने तीन साल पहले अपने ग्राम पंचायत खमरौद में रोजगार गारंटी अतर्गत कूप निर्माण का काम 6 हफ्ते कार्य किया था| सरपंच सचिव के पास शिकायत के बाद भी उन्हें पैसों का भुगतान नहीं किया गया है, वे कहते हैं भुगतान हो गया है पर खाते में कुछ नहीं आया है जिससे वह बहुत परेशान है| इसलिए वह सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रही हैं, कृपया उनकी मदद करें: सरपंच@9165520567. सचिव@8959051940. कलेक्टर@07659222400. गुडिया यादव@8305270220.

Posted on: Jun 15, 2020. Tags: MP PROBLEM SANTRAM DHURVE NREGA

पूर्व में ग्राम पंचायत होने से मनरेगा का काम मिलता था, नगर पंचायत होने से ठेकेदार करते हैं...

नगर पंचायत-भामरागड जिला-गडचिरोली महाराष्ट्र से निर्मला विजय सेडमेके अपनी माड़िया गोंडी भाषा में मोहन यादव को बता रही है कि भामरागड अभी नगर पंचायत है इससे पहले पूर्व में ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता था तो मनरेगा के तहत जो भी काम आता था तो गाँव के मजदूरो को लगाकर काम कराया जाता था अभी समय विपरीत है नगर पंचायत बनने से मनरेगा तहत जो भी काम आता है तो बाहर के ठेकेदार द्वारा कराया जाता है जिसके कारण ग्रामीण लोगो को रोजी-रोटी का संकट हमेशा बना रहता है  (169754)  CS

Posted on: Jun 14, 2020. Tags: BHAMRAGAD GADCHIROLI MH GONDI MADIA NIRMLA VIJAY SEDMEK NREGA

दो माह पहले मनरेगा में काम किए अब तक पैसा नहीं, और काम नहीं है भूखे मरने की स्थिति है...

ग्राम-गुड़, पंचायत-उपरवार, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से नन्दलाल आदिवासी बता रहें है दो महीनें पहले मनरेगा में कार्य किये जिसका मजदूरी भुगतान नही हुआ है जिस वजह से खाद्य सामग्री की समस्या है भुखमरी की स्थिति आ गयी  है  इस मनरेगा कार्य में लगभग 50 से अधिक मजदुर कार्य किये जिसमे से किसी का मजदूरी भुगतान नही हुआ है वे एक दूसरे मजदूर से भी बात करा रहे हैं जिनका नाम मौजीलाल है वे कह रहे हैं दो माह पहले किसान के यहां मेढ़बंधान का काम किया पर किसान कहते हैं कि सरकार ने नरेगा का पैसा नहीं भेजा और सचिव बोलता है कि पैसे किसान को भेज दिया है पर मेरे खाते में कोई पैसा नहीं आया है. कोरोना प्रकोप के कारण और दूसरे कार्य की कोई व्यवस्था नही हुई है इसलिए सीजीनेट सुनने वालें साथियों से अपील कर रहे है कि दिए गये अधिकारियों से फ़ोन नंबर पर बात कर मजदूरी भुगतान करने में मदद करें. CEO@9407803480. SDM@9754859545. संपर्क@7583034925

Posted on: Jun 10, 2020. Tags: ADIWASI CORONA PROBLEM FOOD NANDLAL NREGA REWA MP SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download