वन विभाग के तहत तेंदू पत्ता का संग्रह पैसा नही मिला हैं कृपया मदद-

ग्राम पिरमेटा ब्लाक बास्तानार जिला बस्तर राज्य छत्तीसगढ़ से बलीराम मंडावी बता रहें हैं कि वन विभाग के तहत जो तेंदू पत्ता का संग्रहण कर्ता पर मुनसी गिरी करते हैं 2019 का तेंदू पत्ता संग्रहण का जो राशि मिलना था उससे बहुत ही कम मिला 2 लाख 68 हजार 5 सौ 50 गड्डी खरिदी किये थें उसमे से बलीराम जी को 2500 राशि दिया गया हैं बाकि शेष राशि 12 हजार 2सौ 15 रूपये बच्चा हुवा हैं इसके लिए आवेदन लेकर चित्रकोट के विधायक के पास भी गए पर कुछ भी समास्या का निराकरण नही हुवा इसलिए वे सी जी नेट के साथियों से मदद चाहते हैं कि उनका जो शेष राशि हैं उनको दिलाने में मदद करें| प्रबंधक का सम्पर्क@7489812897, बास्तानार समिति उपवन अधिकारी का सम्पर्क नम्बर 9406070890 ,कलेक्टर@8258956694, सम्पर्क@7587365636 ,ID (180241) R.M

Posted on: Nov 09, 2020. Tags: NREGA PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

वन विभाग में काम कियें थे उसका पैसा नही मिला है, बोलने पर भी कोई ध्यान नहीं देते है,कृपया मदद करें...

ग्राम पंचायत-इंद्रपुरखोरी, पोस्ट-छतरपुर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से संतोष सिंह बता रहें है कि वन विभाग में काम कियें थे उसका पैसा नही मिला है, बोलने से बोलते है अभी किसी का पैसा नही मिला है, और लोगों का पैसा मिल चूका है, वे सीजीनेट के साथी श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं, कि दिये गये नंबरों पर बात कर काम का पैसा दिलाने में मदद करें : संपर्क@8889386427. सिपाही@9617943079.

Posted on: Nov 04, 2020. Tags: NREGA PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

हम बिजली विभाग के अंतर्गत मजदूरी किये किन्तु अभी तक पूर्ण रूप से नही मिला मजदूरी भुगतान...

ग्राम पंचायत-बड़े बोदेनार, विकासखंड-बस्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से लखमू राम बता रहें हैं की बिजली पोल (खंबा) गढ़ने वाली गड्डे की खोदाई की कार्य किये जिसका प्रतिदिन 500 सौ रूपये कादावा किये गये थे अजय कुमार बिजली विभाग से किन्तु उनके द्वारा सभी को 350 रूपये की दर मजदूरी भुगतान किया गया जब इस प्रक्रिया की जानकारी के लिए बिजली विभाग में गये तो उनके द्वारा जानकारी दिया गया की पुलिस रिपोर्ट लिखवा दो कार्यवाही हो जायेगी किन्तु इस प्रकार से नही किये अजय कुमार फ़ोन करने पर फ़ोन कॉल को कट कर देता हैं यह लगभग तीन साल हो गया, हम चाहते हैं की मजदूरी 500 सौ रूपये की दर से दिया जाय इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद के अपील कर रहें हैं अजय कुमार@9264904235, संपर्क@7587784929 RK

Posted on: Sep 30, 2020. Tags: NREGA PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

2017-18 में कुआ निर्माण के लिये आया था, आज तक उसका पैसा नहीं मिला है...

पीरमेटा, पंचायत-तुरांगुर, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से निवासी मंगली बाई पति जगदीश बता रही हैं, वर्ष 2017 -18 में रोजगार गारंटी के तहत कुआ पास हुआ था, निर्माण मे उन्होंने काम किया था जिसका पैसा नहीं मिला है, इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों के पास आवेदन दिया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है, मिलेगा बोलते हैं, कई बार आवेदन कर चुके हैं, उनके साथ 18 लोगो ने काम किया था, वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रही हैं कि दिये नंबरों पर बात कर मजदूरी का पैसा दिलाने में मदद करें : संपर्क नंबर@7587879808. सचिव@9406069269, CEO@9406016762, कलेक्टर@8458956694. (172474 ) (AR)

Posted on: Aug 01, 2020. Tags: NREGA SONG VICTIMS REGISTER

4 साल हो गये, डबरी निर्माण में काम किये थे, पैसा नहीं मिला, सरपंच बोलता है, मिलेगा पर अभी तक नहीं मिला.

ग्राम-नौगोई, तहसील-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से कमलेश कुमार जायसवाल बता रहे हैं, कि उन्होंने 2015-16 में डबरी निर्माण में सरपंच के द्वारा काम करवाया गया था, जिसका पैसा उन्हें नहीं मिला है, डबरी निर्माण अनिल कुमार जायसवाल और अर्जुन पंडो के नाम से आया था, एक डबरी का आधा पैसा मिला है, दूसरी डबरी का पैसा नहीं मिला है, सरपंच के पास शिकायत करने पर, सरपंच बोलता है मिलेगा, लेकिन आज तक नहीं मिला, काम कराये 4 साल हो चुके हैं, जितने लोग काम किये थे सभी का पैसा रुका है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर मजदूरी का पैसा दिलाने में मदद करें: संपर्क नंबर@8889433417. सरपंच@9753128248, सचिव@9617123256. (AR)

Posted on: Jun 23, 2020. Tags: CG SURAJPUR KAMLESH KUMAR NREGA PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download