नगर पालिका व्यपारिक व्यवस्था ठीक नहीं होने से करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना...

नगर पालिका जेतहेरी जिला अनुपपुर (मध्यप्रदेश) से साथी नाथूलाल जी और जनप्रतिधि ब्रिजेश जी नगर पालिका जेतहेरी व्यपारिक व्यवस्था ठीक नहीं होने की सुचना बता रहे हैं C.M.O. साहब जी स्थाई रूप से नहीं होने के कारण बहुत ही नगर पालिका की व्यवस्था की स्थिति सही नहीं हैं जिसमें अनेक प्रकार की गतिविधि में रुकावट आई हैं इस व्यवस्था की स्थिति को सुधार करने में अधिक-अधिक बात करने की सीजी नेट स्वर सुनने वाले साथियों से अपील कर रहें हैं- D.D@09425427340 कलेक्टर@9425168645.

Posted on: Feb 15, 2019. Tags: NATHULAL RATHORE SONG VICTIMS REGISTER

2 सालों से नहीं मिली है छात्रवृत्त, मदद कर दिलाने में सहयोग करें...

जिला अनुपपुर (मध्यप्रदेश) से साथी नाथूलाल राठौर जी और उनके साथ हैं स्कूली छात्र-छात्राएं जो राजवीर दुर्गादास माध्यमिक विद्दालय गुरती, ब्लाक जेतहेरी, जिला अनुपपुर (मध्यप्रदेश) से बता रहे हैं 2 वर्ष का छात्रवृति नहीं मिला हैं सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों से मदद करने के लिए अपील कर रहे हैं | C.O@09165857634 प्रिंसिपल@09752036305.

Posted on: Feb 15, 2019. Tags: NATHULAL RATHORE SONG VICTIMS REGISTER

2012 तथा 2013 की छात्रबृत्ति (भवन निर्माण कर्मकार मंडल) बच्चों को नहीं दी गयी है...कृपया मदद करें

ग्राम-गोरसी ,जिला-अनूपपुर, (मध्यप्रदेश) से (भारतीय किसान यूनियन) नाथूलाल राठौर बता रहे हैं, कि शासकीय उच्तर माध्यमिक विद्यालय गोरसी में सन 2012 तथा 2013 की छात्रबृत्ति (भवन निर्माण कर्मकार मंडल) बच्चों को नहीं दी गयी है, कुछ बच्चों से भी उन्होंने बात की और विद्यालय केप्राचार्य महोदय जी से भी प्राचार्य महोदय जी का कहना है कि, कर्मकार मंडल के छात्रवृत्ति नहीं दी गयी है बाकि दे दी गयी है, इसके लिए जनपद पंचायत C.E.O को दो बार पत्र भी लिखा गया, लेकिन उनके द्वारा कहा गया कि राशि न होने के कारण नहीं दी जा रही है, जब भी राशि उपलब्ध होगी वितरित कर दी जायेगी 206 छात्र ऐसे हैं जिनको 2 वर्षों से छात्रबृत्ति नहीं दी गयी,इन सम्पूर्ण छात्रो की छात्रवृति लगभग 281000 है, तो ये साथी सीजीनेट के सुनने वाले साथियों से मदद की आपील कार रहे हैं, कि दिए गये सम्बंधित अधिकारियों के नम्बरों पर बात कर इस समस्या को समाधान करने में मदद करें:लेवर अधिकारी@9301114891.

Posted on: Jan 28, 2019. Tags: ANUPPUR MP NATHULAL RATHOR SONG VICTIMS REGISTER

ट्रांसफार्मर जल जाने से गाँव में बिजली नही जल रही है अधिकारी कोई ध्यान नही दे रहे हैं...मदद की अपील

ग्रामपंचायत-चौरभटी, ब्लॉक-जतहरी, जिला-अनूपपुर, (मध्य प्रदेश) से भारतीय किसान यूनियन के उपाध्यक्ष नाथू लाल राठौर बता रहे हैं की उनके गांव ऊपर टोला बसुराहन मोहल्ला में 2 वर्ष पूर्व राजीव गांधी ऊर्जा मिशन के तहत बिजली के ट्रांसफार्मर लगाये गए थे| और लाईन चालू कर दी गयी थी, पर उसमे बिजली नहीं आई। और अभी वह जला पड़ा है। उन्होने ग्राम पंचायत से लेकर बिजली विभाग सभी जगह लिखित में शिकायत करी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ। और न ही विधुत विभाग से कोई कर्मचारी ट्रांसफार्मर देखने आया। वे कई बार सम्बंधित अधिकारियों को आवेदन दिए हैं पर अब तक कोई सुनवाई नही हुआ है तो साथी सीजीनेट के सुनने वाले साथियों से मदद की मांग कर रहे हैं कि दिए गये नम्बरों पर बात कर इस समस्या का समाधान करने में मदद करें:
J.E.@9425185281, A.E@ 9425185263, जिलाधिकारी@8989011707.

Posted on: Jan 25, 2019. Tags: ANUPPUR JATIHRI MP NATHULAL SONG VICTIMS REGISTER

बच्चों को 4 किलोमीटर दूर स्कूल जाना पड़ता है रोड नही है परेशानी होती है...कृपया मदद करें

ग्राम चोरभठी, जिला अनूपपुर, (म. प्र.) से नाथू लाल राठौर बता रहे हैं कि चोरभठी टिपान टोला में 100 घर हैं| यहाँ के बच्चों को 4 किलोमीटर दूर स्कूल जाना पड़ता है. बारिश के समय में कीचड हो जाने से समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है. जिससे बच्चे कभी बीमार पड़ते हैं और कभी स्कूल नहीं जा पाते। इस प्रकार बच्चों का भविष्य अभी से अंधकारमय होता जा रहा है। सचिव और सरपंच के पास कई बार कहा गया और किसान सड़क के लिए अपनी जमीन भी देने के लिए तैयार हैं| लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है| तो ये साथी सीजीनेट के सुनने वाले साथिओं से मदद की मांग कर रहे हैं की दिए गये अधिकारियों के नबरों पर बात कर इस समस्या का समाधान करने में मदद करें:जिला कलेक्टर@8989011707, सचिव@ 7566603248.

Posted on: Jan 25, 2019. Tags: ANUPPUR MP NATHULAL SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download