पुणे : परिवार के साथ मजदूरी करने आये थे, लॉकडाउन में फंसे है, खाने को राशन नहीं है, कृपया मदद करें...

नरेंद्र पतोले बता रहे है कि हेमाम्पुर जिला-अहमदनगर के रहने वाले है, अपने परिवार के केसननगाँव वाडेगाँव रोड पर समर्थ परत पुणे में रहते है लॉकडाउन के कारण अभी काम बन्द है | उसके कारण खाने के लिए कुछ भी राशन नहीं है| छोटे-छोटे बच्चे है खाने के लिए बहुत परेशान करते है इसलिए सी जी नेट सुनने वाले साथियों से अपील करते है की अधिकारीयों से बात करके राशन दिलाने में मदद करें : संपर्क नम्बर@9096127972.
(167007)

Posted on: May 22, 2020. Tags: CORONA PROBLEM NARENDRA PATOLE PUNE MH SONG VICTIMS REGISTER

Impact : राशन मिला, खाने की समस्या हल हो गयी...

ग्राम-करसिया, पंचायत-बडौदा, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से नरेंद्र कुमार यादव बता रहे हैं उनके पास राशन कार्ड नहीं है और कोरोना के कारण लॉक डाउन है घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं, जिसके कारण घर में खाने की समस्या हो रही थी, जिस समस्या को उन्होंने सीजीनेट में रिकॉर्ड किया जिसके बाद राशन मिल गया है, समस्या हल हो चुकी है इसलिये वे मदद करने वाले सभी श्रोताओं और अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं: संपर्क नंबर@7487080941.

Posted on: Apr 20, 2020. Tags: CORONA IMPACT STORY MP NARENDRA KUMAR PDS REWA SONG VICTIMS REGISTER

कोरोना के कारण घर में लॉक डाउन हैं, राशन दिलाने में मदद करें...

ग्राम-करसिया, पंचायत-बडौदा, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से नरेंद्र कुमार यादव बता रहे हैं उनके पास राशन कार्ड नहीं है और कोरोना के कारण लॉक डाउन हैं घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं लेकिन घर में खाने की व्यवस्था नहीं है इसलिये लॉक डाउन तोड़ना पड रहा है, इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर राशन दिलाने में मदद करें: संपर्क नंबर@7487080941. SDM@9754859545, रोजगार सहायक@7898070744.

Posted on: Apr 10, 2020. Tags: CORONA MP NARENDRA YADAV PDS PROBLEM REWA SONG VICTIMS REGISTER

गाँव में स्कूल नहीं होने से बच्चो को दूर दुसरे गाँव जाना पड़ता है...

ग्राम पंचायत-इरावेंडी, ब्लॉक-भुर्गमपाड़, जिला-भद्रादी कोठागुडेम (तेलंगाना) से वेट्टी बीम्मा बता रहे हैं कि बच्चो को पढाई के लिये दूर जाना पढता है, गाँव बसे 15 साल हो चुके हैं और आज भी गाँव में स्कूल नहीं बना है जिसे परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है, समस्या के निराकरण के लिये उन्होंने कई बार अधिकारियों के पास आवेदन किया है लेकिन कोई सुनावाई नहीं हो रही है इसलिये साथी सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कृपया दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें: PO@9490957735. संपर्क नंबर@9701418312.

Posted on: Feb 21, 2020. Tags: BHADRADI KOTHAGUDEM PODIYAM NARENDRA PROBLEM TELANGANA

भूमि पट्टा के लिये आवेदन करते हैं लेकिन सुनवाई नहीं होती...

ग्राम-चिंताकुंटा, पंचायत-मल्लालमडगु, तहसील-अश्वापुरम, जिला-भद्रादी कोत्तागूदेम (तेलंगाना) से कुर्सम रमेश बता रहे हैं कि छत्तीसगढ़ से आकर 30 परिवार यहाँ 15 साल से निवास कर रहे हैं 5 एकड़ जमीन काटकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं लेकिन भूमि पट्टा नहीं हैं जिससे कई प्रकार की परेशानी होती है फारेस्ट अधिकारी बहुत परेशान कर रहे हैं अधिकारियों के पास आवेदन करते हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती है इसलिये वे सीजीनेट सभी साथियों को अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें : PO@9490957735. संपर्क नंबर@8465935162.

Posted on: Feb 19, 2020. Tags: BHADRADI KOTHAGUDEM PODIYAM NARENDRA PROBLEM

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download