कई बार राशन कार्ड के लिये आवेदन दे चुके है लेकिन काम नहीं होता-

ग्राम-पुसगाँव, पचांयत-पालकी, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से रन्नो बता रही हैं उनका राशनकार्ड नहीं बना है जिससे सराकरी योजनओं का लाभ नहीं मिलता है, राशन नहीं मिलता है, दिक्कतों का सामना करना पड़ता है | कार्ड बनवाने के लिये आवेदन पत्र कार्यालय में दिये हैं लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के सभी श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें : सरपंच@9406350230. सचिव@9424140996. CEO@9422505669. (संपर्क नंबर) जयमती@7648022379.

Posted on: Dec 15, 2019. Tags: CG NARAYNPUR PROBLEM SONG SUKHDAI ATRAM VICTIMS REGISTER

सलिक सिलो रिलो दादा, सलिक सिलो रिलो दादा...गोंडी गीत-

ग्राम-रेमावंड, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से प्रतिभा सलाम गोंडी में एक देशभक्ति गीत सुना रही हैं :
सलिक सिलो रिलो दादा, सलिक सिलो रिलो दादा-
अगा बगा लेयोर दादा, अगा बगा लेयोर दादा-
रेमा नाटो लेयोर दादा, रेमा नाटोर लेयोर दादा-
बरा किया अतोर दादा, बरा किया अतोर दादा-
नाचि तोहो लेर दादा, नाचि तोहो लेर दादा-
सलिक सिलो रिलो दादा, सलिक सिलो रिलो दादा...

Posted on: Dec 09, 2019. Tags: CG GONDI NARAYNPUR PRATIBHA SALAM SONG

प्रार्थना : उठ जाग मुसाफिर भोर भई, अब रैन कहाँ जो सोवत है...

ग्राम पंचायत-बम्हनी, जिला-नरायणपुर (छत्तीसगढ़) से चंद्रभान सिंह साथ में संजना, कुमारी सुनीता, अनीता एक प्रार्थना सुना रहें हैं:
उठ जाग मुसाफिर भोर भई, अब रैन कहाँ जो सोवत है-
जो सोवत है सो खोवत है, जो जगत है सोई पावत है-
नींद से अखियाँ खोल जरा, और अपने प्रभु में ध्यान लगा-
यह प्रीत कारन की रीत नहीं, रब जागत है तू सोवत है-
नदान भुख्त कर नित्यत नि ये पापी पाप में चैन कहा-
जो कल करना सो आज करले जो आज करे सो अभी...

Posted on: Dec 01, 2019. Tags: CHANDRABHAN SINGH NARAYNPUR CG SONG VICTIMS REGISTER

स्कूल में बाउंड्रीवाल भी नहीं, स्कूल आने जाने वाला मार्ग की ख़राब...कृपया मदद करे.

ग्राम-बेलगाँव, ब्लॉक-नारायणपुर, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से भोला बघेल स्कूल की समस्या को लेकर छात्र-छात्राओं से एवं स्कूल के प्राचार्य महेंद्र कश्यप से चर्चा कर रहे है| आसपास के गाँव से आने वाले छात्र-छात्राऐ बता रहे है कि, रोड़ की हालत बहुत ख़राब है जिसके चलते आने जाने में दिक्कत होती है, स्कूल के गेट के सामने भी पानी भरा रहता है.क्योंकि जमीन समतल नहीं होने के कारण, प्राचार्य बता रहे है कि, बाउंड्रीवाल भी पूर्ण नहीं होने के कारण अव्यवस्था रहती है, मांग है कि, जल्द पूर्ण कार्य किया जाये, एवं रोड़ सुधार किया जाये. ताकि पड़ाई करने वाले छात्रों को समस्या ना झेलनी पड़े. कलेक्टर@9425205669. CEO@9425263888. सरपंच@9407770290. सचिव@7587250123.

Posted on: Dec 01, 2019. Tags: BHOLA BAGHEL NARAYNPUR CG SONG VICTIMS REGISTER

निराश्रित विधवा पेंशन नहीं मिला, किये आवेदन कोई सुनवाई, कृपया मदद करे...

ग्राम-केरलापाल, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से सगली बाई विधवा पेंशन नहीं मिलने की समस्या के बारे में बता रहीं है| गाँव के गोटूल पारा निवासी सगली बाई बता रही है बहुत दिनों से पेंशन की मांग कर रही है, लेकिन कोई ध्यान नहीं देता है. सरपंच सचिव को भी इस बारे में बताया है, परन्तु समस्या का कोई समाधान नहीं| सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद के लिए अनुरोध कर रहे है|कृपया मदद करे. दिए गयें नम्बरों पर फ़ोन से बात कर पेंशन दिलाने में मदद करे. सरपंच@9406306917. सचिव@9406290588. CEO@9425263888.

Posted on: Dec 01, 2019. Tags: NARAYNPUR CG SONG SUKHDAAI KACHLAAM VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download