जिन्दगी भर मेरे गाऊंगी गीत तेरे...मसीह गीत

जिला-दन्तेवाडा (छतीसगढ़) से ज्योति नागेश एक भक्ति गीत सुना रही हैं:
जिन्दगी भर मेरे गाऊंगी गीत तेरे-
तूने सारी श्रृष्टि बनाई तेरा है नील गगन-
पंछी तेरा ही गुण गाते है गाता है मेरा मन-
ऐ फिजा गा रही तेरे गीत प्यार की-
ईशु हिफाजत करता मेरा देता जीवन जल-
मुझको अपनी राहो में लेकर चलता है हर पल-
गाऊंगी गीत तेरे मैं सदा गुणगान के...

Posted on: Oct 23, 2017. Tags: JYOTI NAGESH DANTEWADA SONG VICTIMS REGISTER

पेड़ लगाओ ऐसा झिलमिल तारो जैसा...बाल गीत -

जिला-दंतेवाडा (छत्तीसगढ़) से ज्योति नागेश और सुबोबे एक बाल गीत सुना रही है:
पेड़ लगाओ ऐसा झिलमिल तारो जैसा-
पत्ते इसके बिस्कुट जैसे फल वो टॉपी जैसा-
डाल पकड़कर इसे हिलाओ टप-टप बरसे पैसा-
पेड़ लगाओ ऐसा झिलमिल तारो जैसा...

Posted on: Oct 21, 2017. Tags: JYOTI NAGESH DANTEWADA SONG VICTIMS REGISTER

हमारे वार्ड में दो महीने से हैण्डपम्प खराब है, शिकायत पर अधिकारी सुनते नहीं, कृपया मदद करें...

ग्राम-झलमला, ब्लाक-मस्तूरी, जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से निर्मला साहू के साथ में नागेश्वरी साहू बता रही हैं कि इनके गाँव के वार्ड क्रमांक 10 में एक हैण्डपम्प है वो भी दो महीने से खराब पड़ा है जिसकी शिकायत उन्होने कई बार सम्बंधित विभाग में किया है, वे अपने वार्ड की पंच हैं और ब्लाक भारतीय जनता पार्टी की पदाधिकारी भी हैं, उन्होंने जिले में भी अपनी समस्या रखी, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई | इसलिए वे सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि कृपया इन अधिकारियो को फ़ोन कर दबाव बनाये ताकि इनके वार्ड का हैण्डपम्प को सुधारा जा सके |P.H.E अधिकारी@9827900275. निर्मला साहू@8305763128

Posted on: Aug 06, 2017. Tags: NIRMALA SAHU NAGESHWARI SAHU SONG VICTIMS REGISTER

जंगल विभाग वाले अधिकारी हम आदिवासियों को मार रहे हैं हमारे घर जला रहे हैं कृपया मदद करें...

ग्राम गोरेनाला, पोस्ट दुगली, तहसील-नगरी, जिला-धमतरी (छत्तीसगढ़) से भूषण लाल नागेश बता रहे हैं कि उनके क्षेत्र में 1947 के पहले से सुखराम नागे के नेतृत्व में जंगल की ज़मीन का आंदोलन चल रहा है जिसका हल अब तक नहीं निकला है पिछले कुछ हफ़्तों में भी वन विभाग के लोगों ने इन गाँवों में आकर घर जलाए हैं और हम आदिवासियों के साथ मारपीट की है और हमें गाँव छोड़कर जाने का आदेश दिया है जबकि वन विभाग के कुछ अधिकारी वन अधिकार की तहत ज़मीन का पट्टा देने की बात भी करते करते हैं जब हम उनसे मिलने जाते हैं. आप सभी साथियों से अनुरोध है कि कृपया DFO@07722236137, फारेस्ट विभाग अधिकारी @7587011351 को फोन कर दबाव बनाएं। भूषण लाल नागेश@9406003176

Posted on: Apr 10, 2017. Tags: BHUSHANLAL NAGESH SONG VICTIMS REGISTER

No road to our village, difficult to move, ambulance can't come, pls call officer...

Murram Nagesh is calling from Jivvigudam village of Chintur Mandal, Khammam district, AP and says there is no road facility to their village. It is an Adivasi village located far from the Mandal center and ambulance cannot come in emergency. It is very difficult to travel and reach anywhere and They have appealed to the authorities many times, but none have responded. You are requested to call ITDA PO @ 9490957005 to help them. Nagesh@8333827929

Posted on: Jul 15, 2014. Tags: GONDI MURRAM NAGESH ROAD SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download