किस तरह से नमन् मै करू आप का : गीत

ब्लॉक-लुरमी,जिला-मुगेली (छत्तीसगढ़) से प्रमोद साहू एक गीत सुना रहे हैं:
किस तरह से नमन् मै करू आप का-
स्वागतम स्वागतम स्वागतम आपका – आप आये बड़ी उम्र है आप का – बस यही नाम लिया अप का – डर है मुझको ना बदनाम कर दे कही – इस तरह प्यार से देखना आपका...

Posted on: Jun 29, 2022. Tags: BHAJAN CG MUNGELI SONG

भारत में नक्सलवाद क्यूँ है, 73 फीसदी लोगों ने धर्म पर कब्ज़ा किया हुआ है-

ग्राम-नावलपुर, पोस्ट-ऑफिस कोत्रि , तहसील-लोहर्मी, जिला-मुंगेली, (छत्तीसगढ़) से नेहा बुनकर बता रहे हैं कि नक्सली पैदा होने के कुछ कारण हो सकते हैं| इनका मानना यह है कि ये जो बस्तर में हिंसा हो रहा है, इनका मुख्य कारण है
असामाजिकता व असंतुष्टजनक और कुपोषण और भूखमरी तो सामान्य है परंतु मुख्य कारण यह भी है कि भारत देश में 73 फीसदी लोगों ने धर्म पर कब्ज़ा किया हुआ है, यह असंतोषजनक बात है, यह असामाजिकता का बीज है| लोगों का तंत्र है लोगों से ही बात करिए इस सब उपायों के बावजूद हमारे सरकारों को कतई नही भूलना चाहिए नक्सलवाद के मूल करण कुछ और है गरीबी ,भुखमरी और बेरोजगारी जैसे मामले हैं|
समझना होगा की हर व्यक्ति सम्मान के साथ रोटी ,कपड़ा ,मकान जैसे बुनियादी जरुरत का हक़दार होना चाहिए यह इसकी पहल करना हर सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए हिंसा की घटनाओ के साथ -साथ ग्रामीणों के आधिकारो और उनकी समस्याओ को प्रकाश में लाने की जरुरत है| संपर्क नंबर@8720822286.

Posted on: Jun 08, 2022. Tags: CG FOR LOHAMI MUNGELI NAXLI PEACE TALKS

शिक्षा है जिंदगी के आधार...गीत-

मुंगेली (छत्तीसगढ़) से मुकेश राजपूत एक छत्तीसगढ़ी गीत सुना रहे हैं, जिसके बोल है “शिक्षा है जिंदगी के आधार” | अपने संदेशो को रिकॉर्ड करने के लिये 08050058000 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं|

Posted on: Jun 04, 2022. Tags: CG HINDI MUKESH RAJPUT MUNGELI SONG

हारमोनियम के धुन सुना रहे हैं...

जिला-मुंगेली, छत्तीसगढ़ से मुकेश राजपूत हार मोनियम के धुन बजा कर सुना रहे हैं ऐसे संदेश को रिकॉर्ड करने के लिये 08050068000 पर मिस्ड कॉल कर रिकॉर्ड कर सकते हैं|

Posted on: Nov 06, 2021. Tags: CG DHUN HARMUNIYAM MUKESH RAJPUT MUNGELI

मिलकर कोरोना को हराना है...कोरोना पर कविता-

ग्राम-नवलपुर, ब्लाक-लोरमी, जिला-मुंगेली (छत्तीसगढ़) से नेहा बुनकर एक कविता सुना रही हैं:
मिलकर कोरोना को हराना है-
घर हमें कहीं नहीं जाना हैं-
हाँथ किसी से नहीं मिलाना है-
चहरे से हाथ नहीं लगाना है-
बार बार हाथ अच्छे से धोने जाना है-
सेनेटाईज करके देश को स्वच्छ बनाना है...(AR)

Posted on: May 21, 2021. Tags: CORONA POEM MUNGELI CG NEHA BUNKAR SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download