मुश्किल बड़ी घड़ी है सैयम बनाये रखना है...कोरोना पर संदेश-

ग्राम-नवलपुर, जिला-मुंगेली (छत्तीसगढ़) से अनुराधा बुनकर कोरोना पर संदेश दे रही हैं:
दुनिया भर में वैश्विक महामारी बनकर फैली कोरोना वायरस का प्रकोप दिनो दिन बढ़ता जा रहा है, देश में लॉकडाउन लगा है, मरीजो को संख्या बढ़ती जा रही है, इससे बचाव के लिये घरो में ही रहना है|
मुश्किल बड़ी घड़ी है सैयम बनाये रखना है-
एक फासला बनाकर-
खुद को बचाये रखना है... (AR)

Posted on: Jul 04, 2020. Tags: ANURADHA BUNKAR CG CORONA MESSAGE MUNGELI SONG VICTIMS REGISTER

लॉकडाउन में फंसे लोगो को उनके घर वापस लाया जाये...अपील-

रामधनी चौधरी कविता के कहते हुये अपना संदेश दे रहे हैं कि-
हर चीज समझ में आती है हर बात समझ में आती है, लेकिन नीतिस कुमार जी की बात समझ में क्यों नहीं आती, क्यों कि नितीस कुमार का कहना है, कहीं के भी लोग आयें लेकिन हमारे यहाँ के लोग न आयें, यदि हमारे यहाँ के लोग आयेंगे तो बिहार में कोरोना फैलेगा| वे सरकार से अपील कर रहे हैं बिहार के जो लोग बाहर लॉकडाउन में फंसे हैं उन्हें वापस लाया जाये| संपर्क नंबर@9910799054.

Posted on: May 09, 2020. Tags: CORONA MESSAGE RAMDHANI CHAUDHARI SONG VICTIMS REGISTER

16 मजदूर माल गाड़ी की चपेट में मारे गये, सरकार ध्यान दे, लॉकडाउन में फंसे मजदूरों की व्यवस्था करें-

कैमूर (बिहार) से शिवशंकर उपाध्याय बता रहे हैं, औरंगाबाद महाराष्ट्र में माल गाड़ी के चपेट में आने से 16 मजदूरों की जान चली गयी है, वे लोग उमरिया और शहडोल जिले के निवासी थे, उनका कहना है कि सरकार स्कूलों में कोरंटीन सेंटर बना रही है, लोगो जो लॉकडाउन में फंसे हैं उन्हें भटकना पड़ रहा है, एसी स्थिती में उन मंदिरों धर्मशालाओं को को खोल देना चाहिये चाहे वो किसी भी धर्म सामुदाय के हों और वहां पर लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को रहने खाने की सुविधा देना चाहिये, मजदूर ये मानकर चल रहे हैं कि ट्रेन साधन सभी बंद है, वे समाचार नहीं देखते जिससे उन्हें कोई जानकारी नहीं होती है, इस वक्त मजदूर मारे गयें हैं, पहले लोग गाँव में काम करते थे लेकिन आज गाँव में काम करने में शर्म करते हैं लेकिन आज लोग उसी गाँव की तरफ भाग रहे हैं, हो सकता इससे अब उनकी सोंच में सुधार आयेगा|

Posted on: May 08, 2020. Tags: CORONA MESSAGE SHIVE SHANKAR UPADHYAY SONG VICTIMS REGISTER

बाहर फंसे लोग परेशान, घर पर बैठे-बैठे लोग परेशान, बिना साधन के ऑनलाइन शिक्षा की बातें हो रही है...

दिल्ली से राजेश पाठक उन लोगो की पीड़ा और आज की स्थिति पर संदेश दे रहे हैं, वे बता रहे हैं कि वे लोग जो रास्ते में हैं, फंसे उन्हें कितनी तकलीफ होगी और जो लोग घरो में बैठे हैं वे भी बैठे बैठे परेशान हो गये हैं, स्कूल बंद है, खाली दिमाग सैतान का घर होता है, लोगो के पास न कम्प्यूटर हैं, न लैपटाप है, ऐसे में जो बाते ऑनलाइन शिक्षा को लेकर हो रही है, कैसे संभव है, घर में बच्चे भी परेशान हैं, सरकार का शराब के ठेके चालू करना इस बात का संकेत है कि वे अपने तिजोरी भरना चाहती है, उसे लोगो की परवाह नहीं है, टीबी से लाखो लोग मर जाते हैं, उस पर सरकार ध्यान नहीं देती जबकि ये भी महामारी है| संपर्क नंबर@9350166110.

Posted on: May 06, 2020. Tags: CORONA MESSAGE DELHI RAJESH PATHAK SONG VICTIMS REGISTER

शराब की दुकाने हो सकती है अव्यवस्था का कारण, ऑनलाइन शिक्षा, खरीदी वही कर सकता है, जिसके पास साधन है

जिला-राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) से संतोष यादव बता रहे हैं, शराब की दुकान खुल चुकी है तो क्या इससे भीड़ नहीं बढ़ेगी, समाचार में देखने को मिलता है लोग शराब के लिये लंबी कतारों में खड़े हैं, सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा है, ऑनलाइन खरीदी की बातें हो रही हैं, तो क्या सबके मोबाईल में इंटरनेट की सुविधा होगी, इसका उपयोग वही कर सकता है जो इसे उपयोग करना जनता हो, ऑनलाइन शिक्षा की बात कर रहे हैं क्या सभी ये व्यवस्था कर पायेंगे| गरीब व्यक्ति क्या ये सब कर पायेगा| अभी जो शराब दुकाने शुरू की गयी हैं, उससे लोग शराब पीकर अव्यवस्था फैलायेंगे, इसलिये इसे नहीं खुलना चाहिये, लॉकडाउन में रहे सुरक्षित रहे|संपक नम्बर@9098170511. (166442)

Posted on: May 05, 2020. Tags: CG CORONA MESSAGE RAJNANDGAON SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download