पीड़ितों का रजिस्टर: गांव से नक्सलियों ने मुकबिरी करते हैं कर के भागा दियें-
ग्राम पंचायत-आमाबेड़ा, ब्लाक-आंतागढ़, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से रेजूराम पोटाई बता रहे हैं गांव में नक्सलियों ने मुकबिरी करते हैं कर के उन्हें गांव से भागा दियें, फिर वे लोग अपना गांव छोड़कर वर्तमान में नारायणपुर में आकर रहते हैं और अपना मजदूरी कर के जीवन यापन कर रहे हैं| उन्हें सरकार के तरफ से कोई सहयोग राशी नहीं मिला है| वे चाहते हैं की सरकार के तरफ से कुछ मदद मिले ताकि अपना घर चला सकें| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7646862683.
Posted on: Jul 05, 2022. Tags: BASTAR CG DISPLACED KANKER MAOIST VICTIM UTTAR VICTIMS REGISTER
पीड़ितों का रजिस्टर: नक्सली लोग 2004 में स्कूल से ले गए थे, पिता जी का मृत्यु हुआ फिर भाग के आयें...
राधा नेताम, ग्राम पंचायत-कुलानार, जिला-कोंडागांव (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं अभी वे लोग कोंडागांव में रहते हैं उन्हें नक्सली लोग 2004 में स्कूल से ले गए थे। उनका खेलकूद में बहुत रुचि था। फिर उन्हें भाग कर आके आत्मसमर्पण किए उनके आने के कारण उनके पिता जी का मृत्यु हुआ फिर भी उनको घर नहीं आने दिए। आने के बाद भी उनको लेने के लिए बहुत बार आके लेकिन अपने गांव में नहीं रह रहे थे। उनको सरकार के तरफ से कोई सहयोग राशि भी नहीं मिला। उनके मां भी नहीं है चार बहन लोग हैं सबका सादी हो गई है। वर्तमान में गोपनीय सैनिक में काम करते हैं 12000 उनका वेतन है उसी में बच्चे को पढ़ाई करा रही है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@6267868286.
Posted on: Jul 04, 2022. Tags: CG DISPLACED KONDAGAON MAOIST VICTIM PHARASGAON VICTIMS REGISTER
पीड़ितों का रजिस्टर: भाई की नौकरी अनुकंपा के रूप में इनके परिवार को मिला...
भानुप्रतापपुर, जिला-कांकेर बस्तर (छत्तीसगढ़) से लता उसेंडी जी बता रहे हैं इनके मूल गाँव में नक्सलियों ने इनके पिताजी को और भाई पुलिस में थे उनको भी मार दिया|इस कारण इन्होंने गाँव को छोड़कर भानुप्रतापपुर 2004 से आकर बस गये हैं|इनके घर में सहायता राशि के रूप में एक लाख रुपये एवं नौकरी मिली है|इनकी मांग है कि इनके भाई भी पुलिस में थे इनकी नौकरी अनुकंपा के रूप में इनके परिवार को मिल जाए| संपर्क नंबर पीड़ित@9406301465.
Posted on: Jul 02, 2022. Tags: BASTAR CG DISPLACED KANKER MAOIST VICTIM UTTAR VICTIMS REGISTER
पीड़ितों का रजिस्टर: नक्सलियों ने बच्चों को नक्सली संगठन में शामिल करने की मांग की थी, फिर डर से गा
नगर पंचायत भानुप्रतापपुर (तसरी पारा) जिला-कांकेर (छतीसगढ़) से सरिता नेताम जी बात कर रहे हैं इनके गाँव देवार खेड़ा में नक्सलियों ने बच्चों को नक्सली संगठन में शामिल होने के लिए मांग मांग कियें थे| अगले दिन उन्होंने डर से गाँव छोड़कर भानुप्रतापपुर आकर बस गए| इस दौरान इनके घर, फसल, जानवर, खेत सब कुछ छोड़कर भाग आए| अब इनके पास रहने व कमाने को कुछ भी नहीं है| सरकार के द्वारा जमीन व 90 हजार रुपये मिलने की बात हुई थी किन्तु सिर्फ 9 हजार रुपये ही कलेक्टर द्वारा मिले| इनकी मांग है बाकी जो पैसा मिलना था वह मिल जाता तो कोई काम धंधा शुरू कर पाते |
Posted on: Jul 02, 2022. Tags: BASTAR BHANUPRATAPPUR CG DISPLACED KANKER MAOIST VICTIM VICTIMS REGISTER
पीड़ितों का रजिस्टर: नक्सलियों ने घर में आकर जान से मार दियें...
ग्राम पंचायत-संगमपल्ली, ब्लाक-भोपालपटनम, जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़) से रामसाय पिता गुड्डू बता रहे हैं, उनके पिता जी पहलें शिक्षक प्रचार्य थे, फिर उन्होंने जिला सदस्य के लिए चुनाव लड़े| वे घर के सामने टहल रहे थे फिर नक्सलियों ने आये और उन्हें जान से मार दिए उन्अहें सरकार के तरफ से कोई सहयोग राशी भी नही मिला अधिक जानकारी के संपर्क नंबर@6260031132.