जेलखाने में देवकी के लालन हुवे...गीत

ग्राम-राजापुर, पोस्ट-लडवारी, जिला-टीकमगढ (मध्यप्रदेश) से मनोज कुशवाहा एक गीत सुना रहे हैं:
जेलखाने में देवकी के लालन हुवे-
कंस मामा का जीना गजब हो गया-
आगे चंदा चले पीछे सूरज चले-
महज तारो का चलना गजब हो गया-
आगे रामा चले पीछे लक्ष्मन चले-
माता सीता का चलना गजब हो गया...

Posted on: Feb 05, 2018. Tags: MANOJ KUSHWAHA SONG VICTIMS REGISTER

बुंदेले हर बोलों की हमने सुनी कहानी थी...गीत

ग्राम-राजापुर, पोस्ट-लड़वाही, जिला-टीकमगढ (मध्यप्रदेश) से मनोज कुशवाहा
एक गीत सुना रहें हैं :
बुंदेले हर बोलों की हमने सुनी कहानी थी – खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी – सिंहासन हिल उठे राजवंषों ने भृकुटी तानी थी – बूढ़े भारत में आई फिर से नयी जवानी थी – गुमी हुई आज़ादी की कीमत सबने पहचानी थी – डोर फिरंगी को करने की सब ने मन में ठानी थी...

Posted on: Feb 04, 2018. Tags: MANOJ KUSHWAHA SONG VICTIMS REGISTER

सूरज सबको धूप है देता, नही किसी से कुछ भी लेता...गीत

ग्राम-राजापुर, पोस्ट-लड़वारी, जिला-टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) से मनोज कुशवाहा एक गीत सुना रहे हैं :
सूरज सबको धूप है देता, नही किसी से कुछ भी लेता – नदिया कल-कल कर के बहती मीठा-मीठा जल ही देती – आओ हम भी इनसे सीखें, एक दूजे को देना सीखें – पेड़ हमको फल देते हैं छाया देते लकड़ी देते – देखो दीपक जगमगाते हैं चरो ओर प्रकाश फैलाते – रंग बिरंगे फूल है सारे सदा खुशबू फैलाते हैं...

Posted on: Feb 03, 2018. Tags: MANOJ KUSHWAHA SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download