तोता दिया हुंकारा अमर कथा न सुनी हुमाऊ सोच रहे हुंकारा...गीत

मनोज कुमार कुशवाहा, ग्राम-राजापुर, पोस्ट-लड़वारी, जिला-टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) से एक गीत सुना रहे हैं :
तोता दिया हुंकारा अमर कथा न सुनी हुमाऊ सोच रहे हुंकारा – अविनाशी कैलाशी काशी अपनी अलग बसाई थी – बैठ गुफा में गौर जी को अमर कथा सुनाई थी – आज यहाँ पर कोन तीसरा गोंगा जी जन आया है – चीरा करोली से शंकर जी को कर त्रिशूल उठाया है – आगे तोता पीछे शिवजी तीन लोक में बागे है...

Posted on: Feb 11, 2018. Tags: MANOJ KUMAR KUSWAHA SONG VICTIMS REGISTER

भारत का झंडा सुहाना लगता है...गीत-

ग्राम-राजापुर,जिला-टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) से मनोज कुशवाहा एक गीत सुना रहे हैं:
भारत का झंडा सुहाना लगता है-
हिन्द का बच्चा दीवाना लगता है-
इ नदी यमुना नदी गंगा नदी चम्बल-
रात दिन बहती रहे करती रहे कल कल-
नदियों का संगम सुहाना लगता है-
हिन्द का बच्चा दीवाना लगता है-
भारत का झंडा सुहाना लगता है...

Posted on: Feb 02, 2018. Tags: MANOJ KUMAR KUSHWAHA SONG VICTIMS REGISTER

हम भारत के वीर सिपाही विजय हमारा नारा है...राष्ट्रीय गीत

ग्राम-राजापुर, पोस्ट-लड्वारी, जिला-टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) से मनोज कुशवाहा एक राष्ट्रीय गीत सुना रहे हैं:
हम भारत के वीर सिपाही विजय हमारा नारा है-
देश का कोना-कोना हमको प्राणों से भी प्यारा है-
नही डरेंगे हम तोपों से यह द्रढ़ संकल्प हमारा है-
विजय हमारा नारा है नहीं डरेंगे हम तोपों से...

Posted on: Feb 01, 2018. Tags: MANOJ KUMAR SONG VICTIMS REGISTER

बूढा देव को कईसे मनाऊँ रे...गोंडवाना भक्ति गीत-

ग्राम-टांकी, जिला-अनूपपुर (मध्यप्रदेश) से मनोज कुमार परस्ते एक गोंडवाना भक्ति गीत सुना रहे हैं:
सगा सोय रहा बड़ा देव धरी ध्यान-
कारज सकल पूरा होए मिले शक्ति सम्मान-
बूढा देव को कईसे मनाऊँ रे-
ज्योति जलाऊँ कि आरती उतारूं-
पांच तत्व के बना शरीरा रे-
स्वागत पे क्या-क्या सजाऊँ रे-
घर मं प्रभु जी पधारे है-
चरण धुलाऊ कि टीका लगाऊं रे-
बूढा देव को कईसे मनाऊँ रे...

Posted on: Aug 24, 2017. Tags: MANOJ KUMAR PARASTE SONG VICTIMS REGISTER

Impact: It took time but our water problem got solved after CGnet report...

ग्राम,पोस्ट-मोदे, जिला-कांकेर (छत्तीसगढ़) से मनोज कुमार पटेल बता रहे है कि उ नके गाँव मोदे में पानी की समस्या थी सभी ग्रामीणों को पहले १ किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता था क्योंकि उनके पारा में किसी तरह के पीने के पानी की सुविधा नहीं थी अधिकारियों से अनुरोध करने के बाद जब कुछ नहीं हुआ फिर यह सन्देश सीजीनेट में रिकॉर्ड कराया था, उसके बाद ऊपर के अधिकारियों से दबाव डाला और हमारे सरपंच को कई बार रायपुर जाना पड़ा पर अब इस हमारी समस्या का समाधान हो चुका है और हमारे सभी घरो में पानी की सप्लाई का नल लग गया है इसलिए ग्रामीण सीजीनेट सुनने वालों और उनकी पूरी टीम को और इस समस्या से सम्बंधित जुड़े सभी अधिकारियों कर्मचारियों का आभार प्रकट कर रहे हैं...मनोज@9479070321

Posted on: May 05, 2017. Tags: MANOJ KUMAR PATEL SONG VICTIMS REGISTER WATER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download