पानी की समस्या है, हैण्डपंप बनवाने में मदद करें...

ग्राम-शांतिनगर, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से मनोज कुमार पोड़ीयाम बता रहे हैं, उनके पारा में पानी की समस्या है, पारा के लोग नाला का पानी पीते हैं| पारा के 40 घर हैं जो इस समस्या से जूझ रहे हैं| पारा में पानी की समस्या को दूर करने के लिये आवेदन किये थे लेकिन कोई काम नहीं हुआ| इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर पानी की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@9406055668.

Posted on: Jun 08, 2022. Tags: CG MANOJ PODIYAMI NARAYANPUR PROBLEM WATER

माता शेरावालिये तेरी आरती उतारूँ हर छण...भक्ति गीत-

ग्राम-राजापुर, पोस्ट-लड़वारी, जिला-नेवाड़ी (मध्यप्रदेश) से मनोज कुसवाहा एक भक्ति गीत सुना रहे हैं:
माता शेरावालिये तेरी आरती उतारूँ हर छण-
मै भोग लगाऊँ मै जल चढ़ाऊँ-
चढ़ाऊँगा माता को फल आहार-
माता तेरे दर पे खड़ा हूँ लेके आशा-
हाथों को जोड़े कृपा हम सब पर बरसा दे...

Posted on: Feb 12, 2022. Tags: BHAKTI SONG MANOJ KUSWAHA MP NIWARI

कोविड की सहायता राशि चाहिए अब तक नहीं मिला है

ग्राम -मंडवा, पंचायत-अंदावा, जिला-रीवा मध्यप्रदेश से मनोज कुमार जी बता रहे हैं|इन्होंने कोविड से पहले बाहर काम के लिए गए हुए थे |लॉकडाउन के बाद इनको काम छोड़कर घर आना पड़ा| इनका कहना है कि पैसे कमाने चैनई गए थे और वहाँ से 8 हजार रूपया खर्च करके घर आए हैं| सरकारी सहायता के लिए आवेदन किया गया है और सरपंच सचिव के पास खाता का नंबर भी जमा किया है परंतु अभी तक कोई मदद नहीं मिली हैं| इसलिए सीजी नेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि ये बहुत गरीब हैं, मजदूरी करके जीवन जीते हैं कोई काम नहीं है और इन्हे पैसे मिले| सरकार द्वारा 1000 रु मिलानेदेने की बात करके फार्म भरा गया पर अभी तक कोई सुनवाई नही हुआ हैं| कृपया इनकी मदद करें| संपर्क नंबर@8003475825.

Posted on: Jan 24, 2022. Tags: ADWA FOUND MANOJKUMAR PROBLEM REWA MP COVID HELP

राशन कार्ड में नाम अनलाइन रजिस्टर नहीं हो पा रहा है, कृपया मदद करें-

ग्राम-पंचायत चिंगपाल (स्कूलपारा), ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से मनोज मरकाम जी बता रहे हैं इनके घर में चार सदस्य है और सिर्फ दो सदस्य का ही राशन मिल रहा है|इनका नाम राशन कार्ड में अनलाइन रजिस्टर नहीं हो पा रहा है इस कारण इनका नाम राशन कार्ड में भी नाम नहीं दर्ज हो रहा है|सरपंच सचिव से बात करने के बाद उन्होंने कहा कि पाँच साल बाद बनेगा| कृपया इस समस्या के समाधान के लिए दिए नंबर पर बात कर अधिक जानकारी ले सकते हैं|संपर्क नंबर@9407664502, सरपंच@9399273496, सचिव@9993108409.

Posted on: Jan 11, 2022. Tags: BASTAR CARD CHINGPAL DARBHA MANOJ MARKAM PROBLEM RASION SAHOOLPARA

सीसी रोड नहीं बना है, आने जाने में दिक्कत होती है...मदद की अपील-

ग्राम पंचायत-वाहनपुर, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छतीसगढ़) से मनोज वैक, शिवराम वैक और मंचूराम बता रहे हैं कि गांव में सीसी रोड नहीं बना है| पटेल पारा से वहानपुर तक 5 किलोमीटर लम्बाई है, रोड नहीं होने के कारण वाहन नहीं आ पाते हैं| बीमार पड़ने पर रोगी को और गर्भवती महिलाओं को चिकित्सा केंद्र पहुँचाने में दिक्कत होती है| इसके लिये कई बार आवेदन किया जा चुका है लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है इसलिये निवासी सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर संपर्क कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें : CEO@9406016762, कलेक्टर@8458956694, सचिव@7697581341. संपर्क@9516677616.

Posted on: Dec 21, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR PROBLEM CG MANOJ VAIK ROAD

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download