तोर बिना मोर रानी मन नही लागे ओ...प्रेम गीत-

ग्राम-फसलपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से शिवलाल मानिकपूरी छत्तीसगढ़ी प्रेम गीत सुना रहे है:
तोर बिना मोर रानी मन नही लागे ओ-
केसे बताऊ तोला मै दीवाना होगे तोर-
तोर बिना मोर रानी मन नही लागे ओ-
तोर मोर मया के गाडी नच लन देना ओ-
नेक खोयेला देखन देगा ओ जलन देना ओ-
तोर बिना मोर रानी मन नही लागे ओ...

Posted on: Jul 04, 2020. Tags: LOVE SONG SHIVALAL MANIKPURI SONG SURAJPUR CG VICTIMS REGISTER

विकलांग पेंशन के लिये कई बार आवेदन कर चुका हूँ, कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है...

ग्राम-सकलपुर, पोस्ट-सोनगरा, जिला-सूरजपुर (छतीसगढ़) शिवलाल मानिकपुरी बता रहे हैं कि वे नेत्रहीन हैं, उन्हें विकलांग पेंशन नहीं मिल रहा है, उन्होंने इसके लिये कई बार सरपंच के पास आवेदन किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर पेंशन दिलाने में मदद करें : संपर्क नंबर@7970038573. (170609) (AR)

Posted on: Jul 02, 2020. Tags: CG PENSION PROBLEM SHIVLAL MANIKPURI SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

ज्यादा तन म लगा झन दाग,ये तो धोवाले घलो नाइ तो आये,...छत्तीसगढ़ी गीत-

ग्राम भागलपुर जिला सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से शिवलाल मानिकपुरी भजन गीत सुना रहें है |
ज्यादा तन म लगा झन दाग, ये तो धोवाले घलो नाइ तो आये,
ये तो यैले धोवाले नाइ तो आये
बड मिठ लबरा हे तन के चिरैया, करिया या फुंदरा के जतन करैया
बेरा कुबेरा के नइये ठिकाना हरि भजन में मन ला लगना,
जन्म दीन बर मोर संगवारी मोर संगवारी हय रामा |
ये लेजाही होली कस रात रे,

हे आगे माँ बुलाले सुवारी, हे आगे माँ बुलाले सुवारी ज्यादा तन म लगा झन दाग,ज्यादा तन म लगा झन दाग रे
ये तो धोवाले घलो नाइ तो आये, ये तो यैले धोवाले नाइ तो आये
का भरोसा हे सरहा शरीर के,का भरोसा तन के लकीर के गा
बादा करले बनरस के हंसा करना हे गंगा तीर माँ रे
करना हे गंगा तीर रे (jsp)

Posted on: Jul 01, 2020. Tags: CG MANIKPURI SHIVLAL SONG VICTIMS REGISTER

Impact story : ग्रामीणों को मिल गये सुविधा, सन्देश रिकॉर्ड करने के बाद सड़क की मरम्मत कर दिए...

तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से मिथिलेश माणकपुरी बता रहे है की कुछ दिनों पहले कुकदूर से सिंदूरखार तक सड़क की समस्या को लेकर सीजीनेट स्वर में सन्देश रिकॉर्ड कराया था, जो की सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों की लगातार प्रयास बात करने के उपरांत, जिसका असर यह हुआ की सड़क की मरम्मत किया गया अब आवागमन में सुविधा हो गया है| इसलिए आप सभी मदद करने वाले साथियों को जनपद पंचायत सीईओ साहब को ग्राम पंचायत सदस्यों को एवं सीजीनेट का आभार एवं धन्यवाद दे रहे है|

Posted on: Nov 22, 2019. Tags: IMPACT KABIRDHAM CG MITLESH MANIKPURI SONG VICTIMS REGISTER

मनरेगा में कार्य किये 6 सप्ताह अभी तक मजदूरी भुगतान नही किये, अधिकारी सुन नही रहे है, कृपया मदद करे-

ग्राम-इमलीटोला, पंचायत-बदमा, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से मिथलेश मानिकपुरी साथ में नानबाई बात रही है की, रोजगार गारंटी योजना तहद के तलाब में काम कियें थे 150 साल हो गया उसका मजदूरी नही मिला है 6 सप्ताह काम किये थे इसके लिए उन्होनें सचिव सरपंच के पास बोले लेकिन कोई ध्यान नही दे रहें हैं, इसलिए सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों से अनुरोध कर रहे है की समस्या से संबधित अधिकारीयों से अधिक से अधिक बात कर रोजगार गारंटी योजना में मजदूरी किया गया पैसा दिलाने में मदद करे: सम्पर्क संतराम@8435231568,सरपंच@9585596836 सचिव@7898127988.

Posted on: Nov 07, 2019. Tags: MITALESH MANIKPURI SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download