आया मोचो दन्तेश्वरी भुहा बैरम आय...हल्बी गीत
ग्राम-ढोकाम, पंचायत-बिरगाली, तहसील-बास्तानार, जिला-बस्तर, (छत्तीसगढ़) से महेश कुमार जी हल्बी गीत सुना रहे है-
आया मोचो दंतेश्वेरी भुहा बैरम आय-
मई दण्डकर मई इन्द्रावती सुंदर मोचो आय-
Posted on: Oct 17, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CG HALBI SONG KUMAR MAHESH
स्कूल का बाउंड्रीवाल बनवाने के लिये आवेदन देते हैं, सुनवाई नहीं होती है...
ग्राम पंचायत-करेकोट, ब्लाक-लोहंडीगुड़ा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से महेश नाग बता रहे हैं, उनके पंचायत के किसी स्कूल में बाउंड्रीवाल नहीं बना है, जिसके कारण दिक्कत होती हैं, बाउंड्रीवाल के लिये उन्होंने आवेदन दिया है लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है पंचायत में 5 स्कूल है| वे सीजीनेट साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर बाउंड्रीवाल बनवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@7646862518. सरपंच@6264794161, सचिव@9399789226, 9406360130, CEO@8889251366. (AR)
Posted on: Oct 10, 2021. Tags: BASTAR PROBLEM CG GUHAR LOHANDIGUDA MAHESH NAG SCHOOL BAUNDRIWAL
मैया फूल गजरा उचे उमलिन फूल गजरा...जस छत्तीसगढ़ी गीत-
ग्राम-कुमरता,ब्लाक-धर्मगढ़, जिला-रायगढ़ (छत्तीसगढ़) से महेश कुमार एक जस छत्तीसगढ़ी गीत सुना रहें है:
मैया फूल गजरा उचे उमलिन फूल गजरा-
काहे फूल के गजरा काहे फूल के हार-
काहिन फूल के गजरा गजरा कहीं फूल के हार-
सोलह हो सिंगार मैया फूल गजरा-
मीठे हो मालिन फूल गजरा-
मैया फूल गजरा उचे उमलिन फूल गजरा...
Posted on: Sep 10, 2021. Tags: JAS GEET MAHESH KUMAR SONG
घाटी में 8 किमी की दूरी तक रोड नहीं बना है, आवाजाही में बहुत परेशानी होती है...
महेश पानीग्रही, ग्राम पंचायत बिनता, ब्लाक लोहांडीगुड़ा, जिला बस्तर, छत्तीसगढ़ से बता रहे हैं उनके गांव में 8 किमी लंबी घाटी में रोड नहीं बना है। बरसात के दिनों में लोगों को आने जाने में गाड़ी चलाने में बहुत परेशानी होती है। लोहांडीगुड़ा, जगदलपुर बस्तर उसी रास्ते में जाना पड़ता है। इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को आवेदन दिया है लेकिन अभी तक नहीं बना है। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है की दिए गए नंबरों से बात कर के समस्या का निराकरण कराने में मदद करें सरपंच@9302619557, संपर्क नंबर@9479279388, सीईओ@8889251366.
Posted on: Aug 25, 2021. Tags: BASTAR BINTA CC ROAD CG LOHANDIGUDA MAHESH PANIGRAHI PROBLEM ROAD
पीड़ितों का रजिस्टर : 2010 में मुखबिरी संके के दायरे पर भगा दियें...
ग्राम पंचायत-चिंहारी, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से महेश कुमार यादव बता रहे हैं 2010 में वे लोग नक्सलियों के डर से अपना गांव छोड़कर गुडरीपारा नारायणपुर में रह रहे हैं, उनके गांव में घटना भी हुआ था| और उन्हें मुखबिरी संके के दायरे पर उन्हें गांव से भगा दियें| और सरकार के तरफ से कोई सहयोग राशि नहीं मिला है| अधिक जानकरी के लिए संपर्क नंबर@8305590545.