हमारे गाँव में राशन वितरण में अनियमितता हो रही, कृपया नया सेल्समैन नियुक्त कराने में मदद करें...

मडकापारा, ग्राम-दुगेली,पोस्ट-बचेली, जिला-दन्तेवाड़ा(छत्तीसगढ़) से सुखदेव कर्मा, विजय कुमार कर्मा, महेश कर्मा आरोप लगा रहे हैं कि गाँव के सोसायटी में राशन वितरण में अभी का सेल्समैन मनमानी कर रहा है 20 किलो के जगह 18 किलो दे रहा हैं, 35 रुपये के जगह 50 रुपये ले रहा है सांथ ही चावल की अवैध बिक्री भी की जा रही है इस पर आवेदन दिए गए है ये कलेक्टर के पास भी जा चुके हैं इसके बाद भी सरपंच, सचिव बदलाव के लिए प्रस्ताव पारित नहीं कर रहे हैं इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरों पर अधिकारीयों से बात करें : खाद्य अधिकारी@9424244637, खाद्य निरिक्षक@7587364629, कलेक्टर@9179530000.

Posted on: Nov 03, 2017. Tags: MAHENDRA SINGH UIKEY DANTEWADA SONG VICTIMS REGISTER

मेरे गाँव में बाकी विकास योजनाएं तो ठीक चल रही हैं पर फसल बीमा का काम गड़बड़ है: सरपंच...

सीजीनेट जन पत्रकारिता यात्रा आज ग्राम पंचायत-पंडेवार, जिला-दन्तेवाड़ा दक्षिण बस्तर (छत्तीसगढ़) में पहुँची है वहां से महेंद्र सिंह उईके गाँव के सरपंच लक्ष्मण कुंजाम के साथ बात कर रहे हैं जो बता रहे है कि हमारे गाँव कि जनसँख्या 1200 है आज की स्थिति पहले से अच्छी है लोग जागरूक हो रहे हैं गाँव के लोग योजनाओं का लाभ ले रहे हैं गाँव में आवास, सोलर पंप, हैंडपंप, तार फैंसिंग की मांग है इस गाँव में 9 प्रधानमंत्री आवास और 234 शौचालय आबंटित हुआ था जो पूरा हो चुका है साथ ही एक डबरी ( तालाब) का भी निर्माण कराया गया है पर अभी गाँव में फसल बीमा योजना पहुँचने में दिक्कत हो रही है जिससे लोगों को परेशानी है |महेंद्र सिंह उईके@9589515334.

Posted on: Oct 31, 2017. Tags: MAHENDRA SINGH UIKEY DANTEWADA SONG VICTIMS REGISTER

हमारे गाँव से रोड 5 किलोमीटर दूर है कहीं जाने के लिए पैदल चलना पड़ता है , एम्बुलेंस नहीं आता...

ग्राम-पोंदुम,(बांडापारा), जिला-दन्तेवाड़ा (छत्तीसगढ़) से महेन्द्र सिंह उईके साथ में गाँव के साथी शांति नाग, अगसमती, सुखमती, हुमारी, चमेली, कमलवती, शांति ठाकुर, जमुना ठाकुर, रीना है जो बता रहे है कि इनका गाँव मेंन रोड़ से 5 किलोमीटर है. सवारी वाहन नहीं चलती लोगो को बाजार या कही जाने के लिए 5 किलोमीटर पैदल जाना पड़ता है और इनके गाँव की जनसँख्या 304 है, आपातकालीन स्थिति में सड़क नहीं होने से चिकित्सा वाहन भी नहीं आते. बरसात के समय काफी दिक्कतें आती हैं इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वालो से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरो पर अधिकारीयों से बात कर गांव के रोड़ निर्माण में मदद करे: कलेक्टर@9179530000, C.E.O.@9669577888, सरपंच@9407623079.

Posted on: Oct 30, 2017. Tags: MAHENDRA SINGH UIKEY DANTEWADA SONG VICTIMS REGISTER

हमारा गाँव वनग्राम से राजस्व ग्राम बना है पर 3 वर्ष बाद भी अब तक ज़मीन का सीमांकन नहीं हुआ...

ग्राम-चंदेनार, जिला-दंतेवाडा (छत्तीसगढ़) से राजूराम नाग बता रहे है कि ग्राम चंदेनार वनग्राम से राजस्व ग्राम में तब्दील हुआ है पर तीन वर्ष बाद भी नक्शा खसरा उपलब्ध नहीं हुआ है इस कारण किसानो को बहुत दिक्कत हो रहा है | सीमांकन करने के लिए इन्होने कलेक्टर के पास कई बार शिकायत किये तो बोले रायपुर से टीम घटित होके आयेगा और उन्ही के द्वारा आपके जमीन का सीमांकन होगा लेकिन आज तक कोई टीम आया न सीमांकन हुआ | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि इन अधिकारियो को फ़ोन कर इस समस्या को ठीक करने का अनुरोध करें : कलेक्टर@9179530000, तहसीलदार@7049356500, सरपंच@9406455921. ग्राम संपर्क राजूराम नाग@9406249638.

Posted on: Oct 28, 2017. Tags: MAHENDRA SINGH UIKEY DANTEWADA SONG VICTIMS REGISTER

हमारे गाँव में एक स्टॉप डैम बनने से सभी आदिवासी किसानों को सुविधा होगी, कृपया मदद करें...

ग्राम-गंजेनार, पोस्ट-मसेनार, जिला-दन्तेवाड़ा (छत्तीसगढ़) से जोगी मरकाम, राजूराम खुईयां, हरीश मरकाम, दिनेश गावड़े बता रहे हैं कि हमारे गाँव के गुमकापारा में स्टाप डेम की आवश्यकता है यहाँ पर जनसंख्या 300 है में रोड से गुमका पारा की दूरी 1 किलोमीटर है इसके बीच में एक नदी है जिस पर डेम का निर्माण करने से सुविधा होगी जिसके लिए जनपद और जिला कलेक्टर के आवेदन दिए हैं लेकिन इस पर अभी तक कोई काम नही हुआ है इसलिए ये सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरो पर अधिकारियों से बात कर अनुरोध करें जिससे आदिवासी किसानों की मदद हो सके : कलेक्टर@9179530000, CEO@9669577888, सरपंच@7587210667, सचिव@9406003316.

Posted on: Oct 27, 2017. Tags: MAHENDRA SINGH UIKEY DANTEWADA SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download