भूमि पट्टा के लिए किये आवेदन कोई सुनवाई नही, कृपया सहयोग करे-

ग्राम-सीतारामपुरम ,पंचायत -अर्जुनवाडा ,तहसील-पाल्वंचा,जिला-भद्रादी कोठगूडेम तेलंगाना से सोडी रामदास बता रहा है भूमि पट्टा की समस्या छत्तीसगढ़ प्रदेश सुकमा जिला क्षेत्र में जहाँ आदिवासीयों के बिच सलवा जुडूम अभियान चलाये गये थे जिसकी वजह से अपनी गाँव छोड़कर तेलंगाना राज्य में जाकर शरण लिए बताया जा रहा है यह करीब 20 साल हो गया फसल उपजाने लायक जमीन काबिज कर आदिवासी अपनी जीवनयापन कर रहे है. वर्तमान स्थिति में इन आदिवासीयों को जमीन पट्टा की समस्या है बता रहे है जमीन बनवाने के लिए कई बार P.O. एंव जिला कलेक्टर के पास आवेदन किये थे जिसका कोई तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही किये इसलिए सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों से दिए गये फ़ोन नंबर पर अधिक से अधिक बात करके जमीन पट्टा दिलाने सहयोग करे. PO@9490157005. कलेक्टर का नंबर@9440366555. संपर्क@8897462830.

Posted on: Oct 21, 2019. Tags: MADAVI HIRESH PROBLEM TELANGANA

सलवा जुडूम के कारण विस्थापित आदिवासी तेलंगाना में आकर कर रहे है खेती, जमीन पट्टे की समस्या...कृपया

ग्राम-सीतारामपुरम, तहसील-पाल्वंचा, (तेलंगाना ) से मुचाकी दूले जमीन पट्टा की समस्या बता रही बता रहे हैं| गाँव घर इसके पूर्व सितरामपल्ली छत्तीसगढ़ में था, जो की सलवा जूडूम प्रताड़ना के कारण तेलंगाना आ बसे और यह आकर खेती का काम शुरू कर अपनी जीवनयापन कर रहे है| इस स्थिति में जमीन पट्टा नही होने से समस्या का एक कारण बन गया इसके लिए कई बार पी.ओ. के पास भद्राचलम में आवेदन किया| लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही किए इसलिए सीजीनेट साथियों से अपील कर रहे हैं. दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या को निराकरण कराने में मदद करें. पी.ओ.@9490157005. संपर्क@8688088244.

Posted on: Sep 30, 2019. Tags: MADAVI HIRESH SITAPURAM TELANGANA

20 साल से गाँव में बिजली नहीं है, समस्या का निराकरण नहीं हुआ...कृपया मदद करें-

ग्राम-सीतारामपुरम, तहसील-बुर्गमपाड, जिला-भद्रादी कोठागुडम (तेलंगाना) से पोज्जे मडावी बता रहे हैं, गाँव में 36 घर है, वे 20 साल से वहां जीवन यापन कर रहे हैं, लेकिन आज तक गाँव में बिजली नहीं है, जिसके कारण लोगों को रात में सांप-बिच्छू का भय बना रहता है, कई बार जहरीले जीव के काटने की घटना हो चुकी है, बिजली नही होने के कारण कई ऐसी समस्या आती है, तेलंगाना सरकार को सौर उर्जा बिजली के लिये अपील किये हैं, पर कोई निराकरण नहीं हो रहा है, इसलिये सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है : PO@9490157005. संपर्क नंबर@8688088244.

Posted on: Sep 21, 2019. Tags: BHADRADI KOTHGUDEM MADAVI HIRESH PROBLEM TELANGANA

जाति, निवास के लिये आवेदनदेते हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं देते...मदद की अपील-

ग्राम-एर्राबोर, पंचायत-दन्तालबोर, तहसील-पलवेंचा, जिला-भद्रादी कोठागुडम (तेलंगाना) से मडावी मुन्ना बता रहे हैं, तेलंगाना सरकार हमको जाति, निवास नहीं दे रही है, इसके संबंध में उन्होंने भद्राचलम ITDA में आवेदन किया है, लेकिन अभी तक कोई सुनावाई नहीं हो रही है, इसलिये वे सीजीनेट साथियों से अपील कर रहे हैं, कि दिये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: सरपंच@9347214757. संपर्क@8688088244.

Posted on: Sep 14, 2019. Tags: BHADRADI KOTHAGUEM MADAVI HIRESH PROBLEM TELANGANA

सड़क बनवाने के लिये आवेदन करते हैं, लेकिन सुनवाई नहीं होती...मदद कि अपील-

ग्राम-सीतारामपुरम, पंचायत-अर्जनवाडा, ब्लाक-पालवेंचा, जिला-भद्रादी कोठागुडम (तेलंगाना) से माडवी कमलेश बता रहे हैं, उनके गाँव में 15 साल से सड़क नहीं बना है, बारिस के समय कीचड़ हो जाता है, गाँव में रोड बनवाने के लिये उन्होंने ITDA अधिकारियों के पास कई बार आवेदन किया, लेकिन कोई सुनावाई नहीं हो रही है, इसलिये वे सीजीनेट साथियों से अपील कर रहे हैं, कि दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: सरपंच@9347214757. संपर्क@8688088244.

Posted on: Sep 14, 2019. Tags: BHADRADI KOTHAGUDEM MADAVI HIRESH PROBLEM TELANGANA

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download