हमारे गाँव में रोड की बहुत समस्या है, बारिश के दिनों में आने जाने में बहुत दिक्कत होती है...

ग्राम-वेमलूरु, पंचायत-गोंदिगूडेम,ब्लाक-अश्वापुरम,जिला-भद्रादी कोत्तगुडेम (तेलंगाना) से मडकम सीतारामुलु अपनी कोया गोंडी में बता रहे हैं कि उनके गाँव में सड़क की समस्या है, गाँव में लगभग 150 परिवार है, 16 साल से यहाँ रह रहे हैं | गाँव से ब्लाक अश्वापुराम तक 15 किलोमीटर रोड नहीं बना है, बारिश के दिनों में कीचड़ हो जाता है, गाडियों आना जाना बंद हो जाता है उसके कारण गाँव के लोगो को बहुत दिक्कत होता है | इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियों से बात कर सड़क की समस्या हल करने में प्रयास करें :संपर्क@7036757073, PO@9490957005, MRO@9701346976. (170174) NM

Posted on: Jun 26, 2020. Tags: BHADRADI KOTHAGUDEM TELANGANA MADAKAM SEETHARAMULU ROAD PROBLEM

पाल्वागु गाँव में 15 साल से रह रहे है, लेकिन रोड नहीं बना है, कृपया मदद करें...

ग्राम-पालवागु,पंचायत-वेंकटापुरम,ब्लाक-अश्वापुरम,जिला-भद्रादि कोत्तगूडेम (तेलंगाना) से मडकम राजु अपनी कोया गोंडी में बता रहे हैं कि इस गाँव में 15 साल से रह रहे हैं लेकिन अभी तक सड़क नहीं बना है, बरसात के दिनों में आने जाने में बहुत दिक्कत होता है इसलिए वे सीजीनेट के श्रोताओं को अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियों से संपर्क कर सड़क बनवाने में मदद करें : संपर्क नम्बर@6300533154, सरपंच@7013330811, MRO@9701346976, PO@9490957005

Posted on: Jun 24, 2020. Tags: BHADRADI KOTHAGUDEM TELANGANA MADAKAM RAJU ROAD PROBLEM

21 सालों से इस गाँव में रह रहें है बिजली विभाग से बिजली के लिए आवेदन किया पर कोई सुनवाई नही...

ग्राम-निम्मलगुडेम, पंचायत-बट्टीपलि, ब्लॉक-करकागुड़ेम, जिला भद्रादी कोठागुड़म (तेलंगाना) से मडकम राजु अपनी दोरला गोंडी में बता रहे है कि इस गाँव में करीब 21 साल से रह रहें है पर उनके गाँव बिजली नही है | इस विषय पर ग्राम पंचायत में सरपंच को आवेदन दिए गये है परन्तु किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं किये गाँव में लगभग 16 परिवारों की संख्या है उनका कहना है बिजली नही होने के कारण बहुत ही दिक्कतें होती है | इसलिए सीजीनेट सुनने साथियों से अनुरोध कर रहें है दिए गये फ़ोन नंबर पर अधिकारियों स बात कर बिजली लगवाने में मदद करें. संपर्क@9515714208. सरपंच@9515653152. MRO@9440185584. PO@9490957005. NM

Posted on: Jun 18, 2020. Tags: BHADRADI KOTHAGUDEM TELANGANA ELECTRICITY PROBLEM MADAKAM RAJU

हमारे पूरे गाँव में 6-7 साल पहले घरों में शौचालय बनना शुरू हुए, अभी तक पूरे अधूरे पड़े हैं...

ग्राम-वंजमगुड़ा, पंचायत-मुलाकिसोली, जिला-सुकमा (छत्तीसगढ़) से मडकम दुर्गा बता रहें है उनके गाँव में शौचालय 6-7 साल पहले बनना शुरू हुआ लेकिन अभी तक अधूरा पड़ा है बारिश के समय में बाहर शौच के लिए जाना डर लगता है, शौचालय बनवाने हेतु ग्राम सरपंच सचिव को शिकायत किये पंरतु किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही किये और बोलते है अभी इसका पैसा नही आया है इस कारण से रुक गया है| वे चाहते है शौचालय का पूर्ण रूप से तैयार करें इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है. सचिव@9424827810 संपर्क@9422300674.NM

Posted on: Jun 17, 2020. Tags: DURGA TOILET PROBLEM SUKMA CG MADAKAM SONG VICTIMS REGISTER

Ration given by Govt has finished, Can't go out to buy...Please help us...

My name is Madakkam Devayya. I am from Enuguppa Village, Mukkammeeda- Panchayat, Mulakalapalli- Mandalam, Bhadradri Kothygudem- District (Telangana).Our village is very close to forest. There is no shop in our village.Due to lockdown, we cannot go to another place to buy. Rice and vegetables provided by the government are finished.We have no ration cards.
We request the government to help us to overcome our current problems. Please help us:contact number@8328618953

Posted on: Apr 28, 2020. Tags: BHADRADRI KOTHAGUDEM MADAKAM DEVAIAH PDS PROBLEM

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download