संदेश रिकार्ड के बाद समस्या का निराकरण हुआ

ग्राम-नवगोई (पाँडवपारा) से कमलेश कुमार जायसवाल जी सीजी नेट के श्रोताओं को धन्यवाद देते हुआ कहते है इनके गाँव में पानी की समस्या थी|गाँव में एक ही नल थी और वह भी 15 महीने से खराब पड़ी थी| इस गाँव में 8 घर और 40 लोग रहते हैं जिनको नल खराब होने काफी दिक्कत हो रही थी|इस कारण इनके द्वारा सीजी नेट में शिकायत दर्ज किया गया था|शिकायत के 15 महीने बाद गाँव में इस समस्या का निराकरण हुआ|अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@8889434417.

Posted on: Jan 09, 2022. Tags: KAMLESHKUMAR JAYSWAL NAVGOI PANDVPARA PROBLEM SOLVED WATER

हमारे वार्ड में एक हैंडपम्प लगा है,पानी नहीं निकलता,आवेदन लगाने पर अधिकारी नहीं सुनते...मदद करें-

ग्राम पंचायत-नोगोई कटरापारा ब्लॉक-ओडगी जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से कमलेश कुमार जैसवाल बता रहे हैं इनके गाँव वार्ड नंबर 20 में 35 मकान है यहाँ पंचायत द्वारा 1 हैंडपम्प 120 फिट खोदाई करके लगवा दिए और पुराना पाईप लगा दिए हैं पर उसमे पानी नहीं निकलता सरपंच को बोलने पर बोलते हैं हम लगा दिए पानी नहीं निकला तो क्या कर सकते है यहां के लोग नदी से पानी लाकर पीते हैं कई सारी बिमारियों का सामना करना पड़ता है इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अपील करते है कि सम्बंधित अधिकारीयों से बात करके हेण्डपम्प लगवाने में मदद करें:संपर्क नम्बर@8889433417, सरपंच@ 9753128248, सचिव@9617123256, ब्लॉक CEO@9926192534.

Posted on: Nov 28, 2021. Tags: KAMLESH KUMAR JAESWAL ODGI SURAJPUR CG WHATER PROBLEM

मोर गरीबी के कुटियाँ में आहू...भक्ति गीत-

ग्राम पंचायत-तिलोदा, तहसील-गुंडरदही, जिला-बालोद (छत्तीसगढ़) से कमलेश मानिकपुरी एक माता भक्ति सुना रहें है:
मोर गरीबी के कुटियाँ में आहू-
जय दुर्गा भवानी वो दाई-
नई है मिठाई तेल्हा रोटी-
हडिया में होही थोड्कन बासी-
वही बासी के भाग लगाओ-
मोर गरीबी के कुटियाँ में आहू...

Posted on: Nov 24, 2021. Tags: BALOD BHAKTI SONG CG KAMLESH MANIKAPURI TILODA

पीड़ितों का रजिस्टर: सलवा जुडूम में उनके माता पिता को 2005 में नक्सलीयों ने मार दिया..

जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़) से कमलेश हेमला पिता मासाराम हेमला बता रहे हैंकि वे दो भाई राजनांदगांव में पढाई करते थे, सलवा जुडूम में उनके माता पिता को 2005 में नक्सलीयों ने मार दिया, फिर वे लोग अपना गांव छोड़कर बीजापुर में अपने चाचा चाची के साथ रहने लगे, सरकार के तरफ से कोई सहयोग राशी नही मिली है कई बार सरकार को आवेदन किये लेकिन अभी तक नही मिला, वे चाहते हैं की उनको सरकार से तरफ से कुछ मदद मिले| अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क नंबर@6260022187. GT

Posted on: May 04, 2021. Tags: BIJAPUR CG DISPLACED KAMLESH HEMALA KILLED MAOIST VICTIM MASARAM HEMALA VICTIMS REGISTER 2005

4 साल हो गये, डबरी निर्माण में काम किये थे, पैसा नहीं मिला, सरपंच बोलता है, मिलेगा पर अभी तक नहीं मिला.

ग्राम-नौगोई, तहसील-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से कमलेश कुमार जायसवाल बता रहे हैं, कि उन्होंने 2015-16 में डबरी निर्माण में सरपंच के द्वारा काम करवाया गया था, जिसका पैसा उन्हें नहीं मिला है, डबरी निर्माण अनिल कुमार जायसवाल और अर्जुन पंडो के नाम से आया था, एक डबरी का आधा पैसा मिला है, दूसरी डबरी का पैसा नहीं मिला है, सरपंच के पास शिकायत करने पर, सरपंच बोलता है मिलेगा, लेकिन आज तक नहीं मिला, काम कराये 4 साल हो चुके हैं, जितने लोग काम किये थे सभी का पैसा रुका है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर मजदूरी का पैसा दिलाने में मदद करें: संपर्क नंबर@8889433417. सरपंच@9753128248, सचिव@9617123256. (AR)

Posted on: Jun 23, 2020. Tags: CG SURAJPUR KAMLESH KUMAR NREGA PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download