नवा छाता जेतावा फूले दैजा आ...गंगा दशहरा गीत-

ग्राम-देवरी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से कैलास सिंह पोया एक पारंपरिक गंगा दशहरा गीत सुना रहे हैं :
नवा छाता जेतावा फूले दैजा आ-
जाऊन घर चलत रहा रे-
संगी ठीके कहे मुगा के जवा फूले देबे या-
झोला धरा चलब रहा रे-
अरे टोला खेले मलवा, जाते जाबो गा-
झोला धरा चल दशरह रे...

Posted on: Jun 05, 2019. Tags: CG KAILASH SINGH POYA SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

कई बार आवेदन किये, आज तक नल कूप नहीं लगा...मदद की अपील-

ग्राम-देवरी, पोस्ट, थाना-चंदोरा, तहसील, ब्लाक-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से कैलाश सिंह पोया बता रहे हैं| उनके गाँव के वार्ड क्रमांक 1 में नल कूप नहीं है| पारा में 5 घर और लगभग 35 जनसंख्या है| लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं| उन्होंने नल के लिये अधिकारियों के पास आवेदन दिया| जिसके बाद पिछले वर्ष अधिकारी जगह का निरीक्षण किये, और बारिश के बाद बनाने का अस्वासन दिया| बारिश के बाद आवेदन करने पर अधिकारी चुनाव के बाद का समय दिये| लेकिन समय गुजरने के बाद भी आज तक काम शुरू नहीं किया गया| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं| कि दिये गये नंबरों पर बात कर, वार्ड में नल कूप लगवाने में मदद करें: PHE@8435574233, सरपंच@7872911742. संपर्क नंबर@7970041518.

Posted on: Jun 02, 2019. Tags: CG KAILASH SINGH POYA PROBLEM SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

कहाँ ले आये व्यापारी सरगुजा जिला बड़ा भारी...गीत-

ग्राम-देवरी, थाना-चंदोरा, ब्लाक-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से कैलाश सिंह पोया एक कर्मा गीत सुना रहे हैं :
हाय रे हाय हा सरगुजा जिला बड़ा भारी-
कहाँ ले आये व्यापारी सरगुजा जिला बड़ा भारी-
कहाँ ले आबे सर सरकारी सरगुजा जिला बड़ा भारी-
दिल्ली ले आवे रे सर सरकारी रे सरगुजा जिला बड़ा भारी-
पलामू, गढ़वा, नेपाल ले आवे व्यापारी सरगुजा जिला बड़ा भारी-
नेपाल बिहार ले आवे व्यापारी सरगुजा जिला बड़ा भारी...

Posted on: Jun 02, 2019. Tags: CG KAILASH SINGH POYA PRATAPPUR SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

कलशा पानी गर्म है चीटिया नहावे झोल...कविता-

ग्राम-देवरी, तहसील-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर से सुधीर साय एक कविता सुना रहे हैं :
कलशा पानी गर्म है चीटिया नहावे झोल-
अंडा लेके चीटिया चढ़े तो जानो बरखा हो भरपूर-
खेती करे सांझ के घरे सोये, पाके खेती चोर काट के ले-
पाका भैंसा, गागर, बैल, नारी कुलक्ष्नी, बालक छय-
उनसे बाचो सब तुम लोग राज छोडके साधे जोग...

Posted on: Jun 01, 2019. Tags: CG KAILASH SINGH POYA POEM PRATAPPUR SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

की जीना है रे रवा जाये, जैहो आ, झोला धर चल दशरहा रे...दशरहा गीत-

ग्राम-देवरी, पोस्ट, थाना-चंदोरा, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से कैलास सिंह पोया दशहरा गीत सुना रहे हैं :
की जीना है रे रवा जाये, जैहो आ-
झोला धर चल दशरहा रे-
कि संगी रेंगे कर मेरवा जाये लईका आज-
की जीना है रे रवा जाये, जैहो आ-
झोला धर चल दशरहा रे-
कि संगी रेंगे कर मेरवा जाये लईका आज...

Posted on: Jun 01, 2019. Tags: CG KAILASH SINGH POYA SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download