कृष्ण भजन : राधे गोविंद राधे गोविंद-

ग्राम-तालबेहरी, तहसील-सारंगगढ़, जिला-रायगढ़ (छत्तीसगढ़ ) से कुश कुमार अजगंडे एक कृष्ण भजन सुना रहे हैं:
राधे गोविंद राधे गोविंद-
गोपाला भज ले नाम, मन सुबह-शाम-
जीवन तेरा तर जायेगा बन जायेगा मनमा रे-
तेरे बिगड़े काम, तेरे बिगड़े काम-
सुख के हैं साथी सारे दुःख में न कोय-
खोल मन की आंखे, कहे रहा सोच-
गोपाला भज ले नाम, मन सुबह-शाम...

Posted on: Oct 11, 2019. Tags: CG KUSH KUMAR RAIGARH SONG VICTIMS REGISTER

गजल : चिठ्ठी न कोई सन्देश, जाने ओ कौन सा देश...

ग्राम-तालदेवरी, तहसील-सारंगगढ़, जिला-रायगढ़ (छत्तीसगढ़ ) से कुशकुमार एक गजल सुना रहा हैं:
चिठ्ठी न कोई सन्देश, जाने ओ कौन सा देश-
जहाँ तुम चले गये-
इस दिल पे लगा के ठेस, जाने ओ कौन सा देश-
जहाँ तुम चले गये-
एक आह भरी होगी, हमने न सुनी होगी-
जाते-जाते तुमने, आवाज तो दी होगी-
हर वक्त यही है गम, उस वक्त कंहा थे हम-
जहाँ तुम चले गये-
चिठ्ठी न कोई सन्देश, जाने ओ कौन सा देश-
जहाँ तुम चले गये-
अब यादों के आतेकांटे, इस दिल में रहते हैं-
न दर्द ठहरता है, न आंसू चुभते है-
तुम्हे ढूढ़ रहा है प्यार, हम कैसे करे इकरार-
जहाँ तुम चले गये-
चिठ्ठी न कोई सन्देश, जाने ओ कौन सा देश-
जहाँ तुम चले गये-

Posted on: Oct 11, 2019. Tags: KUSH KUMAR RAIGADH CG SONG VICTIMS REGISTER

जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी...देवी आरती-

ग्राम-तालदेवरी, जिला-रायगढ़ (छत्तीसगढ़) से कुश कुमार एक देवी आरती सुना रहे हैं :
जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी-
तुमको निशदिन ध्यावत, हरि ब्रह्मा शिवरी-
मांग सिंदूर विराजत, टीको मृगमद को-
उज्ज्वल से दोउ नैना, चंद्रवदन नीको-
कनक समान कलेवर, रक्ताम्बर राजै-
रक्तपुष्प गल माला, कंठन पर साजै-
केहरि वाहन राजत, खड्ग खप्पर धारी...

Posted on: Oct 07, 2019. Tags: CG KUSH KUMAR RAIGADH SONG VICTIMS REGISTER

अरे ओ कन्हैया किसको कहेगा तू मईया...कृष्ण भजन

ग्राम-तालदेवरी, जिला-रायगढ़ (छत्तीसगढ़) से कुश कुमार एक कृष्ण भजन सुना रहे हैं :
अरे ओ कन्हैया किसको कहेगा तू मईया-
किसने तुझको जनम दिया रे किसने तुझको पाला-
मांगी मन्नते और देवी देव पूजे तेरे लिये देवकी ने-
दूध में नहलाने का खोद में खिलाने का सुख पाया यशोदा जी ने-
किसने तुझको जीवन दिया रे, किसने जीवन संभाला-
मरने के डर से भेज दिया घर से देवकी ने रे गोकुल में...

Posted on: Oct 07, 2019. Tags: CG KUSH KUMAR RAIGADH SONG VICTIMS REGISTER

कृष्णा भजन : कभी माखन चुरा लिया कभी पर्वत उठा लिया...

ग्राम-तालदेवरी, जिला-रायगढ़ (छत्तीसगढ़) से कुश कुमार एक कृष्ण भजन सुना रहें है:
कभी माखन चुरा लिया कभी पर्वत उठा लिया – ओ लल्ला रे. ये क्या गजब किया-
मेरे कान्हा ये क्या गजब किया-
मुझको डरा दिया, मेरे कान्हा ये बताना-
ओ लल्ला रे. ये क्या गजब किया-
कभी मुझको सक होता तू मेरा लाल नही है-
है कोई अवतारी तू ये मेरी बात सही है-
इन्द्र से रक्षा के खातिर तुमने पर्वत उठा लिया-
मेरे कान्हा ये बताना ओ लल्ला रे ये क्या गजब किया...

Posted on: Oct 07, 2019. Tags: KUSH KUMAR RAIGADH CG SONG SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download