हुआ सबेरा चिड़िया बोले, बच्चो ने तब आँखे खोले...बाल कविता-

जिला-चंदौली (उत्तरप्रदेश) से कृष्णा कुमारी बाल कविता सुना रही हैं :
हुआ सबेरा चिड़िया बोले, बच्चो ने तब आँखे खोले-
अच्छे बच्चे मंजन कर, मंजन कर-कर मुंह को धोते-
मुंह को धोकर कुल्ला करते, कुल्ला कर-कर रोज नहाते-
रोज नहाकर खाना खाते, खाना खाकर पढ़ने जाते-
हमारी चिड़िया रानी तिनका लाकर महल बनाये-
ऊँची डाली पर लटकाये, खेतो से फिर दाना लाये-
नदियों से भर पानी लाती, तुझको दूर न जाने देते...

Posted on: Jun 08, 2018. Tags: KRISHNA KUMARI SONG VICTIMS REGISTER

चार साल पहले हमारे गाँव में पानी का पाईप लाइन बिछ गया, पर अब तक चालू नहीं हुआ है...

आवास पारा, पंचायत-कुकदुर, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से कृष्ण कुमार सोनवानी बता रहे है कि उनके पारा में एक हैण्डपम्प है और वो बहुत दूर है उसके कारण पानी लाने में बहुत दिक्कत होती है और तीन चार साल से पूरा गाँव और मोहल्ले में पानी का पाइप बिछा है| लेकिन अभी उसको चालू नहीं किया जा रहा है और न ही सरपंच उसमे ध्यान देते है और न ही किसी को कनेक्शन दिया गया है| सिर्फ मोहल्ले-मोहल्ले में पाइप लाइन बिछा दिया गया है : विधायक@9522898888, 9424108817, सरपंच@9630019712, सचिव@9589888588. अधिक जानकारी के लिए संपर्क@8889983869.

Posted on: Apr 23, 2018. Tags: KRISHNA KUMAR SONVANI SONG VICTIMS REGISTER

मैं टीबी का मरीज़ हूँ मेरे घर में दो लोग टीबी से मर चुके हैं पर सरकार से कोई आर्थिक मदद नहीं मिलती...

ग्राम-गुर्गी, पोस्ट-मसहां, ब्लॉक+जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से कृष्ण कुमार कोल बता रहे है कि वो टीबी बीमारी के मरीज है और उनके घर में एक साल के अंदर टीबी की बीमारी से दो लोगो की मौत हो चुकी है और उनकी मौत शासकीय संजय गाँधी अस्पताल में हुई है पर आज तक सरकार के द्वारा उनके परिवार को कोई आर्थिक मदद इनके परिवार को नहीं दी गई है न ही कोई अधिकारी कभी उनसे मिलने आया. परिवार की आर्थिक हालात इतनी खराब है कि बच्चों की पढ़ाई बंद करनी पडी है. वे यह अनुरोध कर रहे हैं कि सीजीनेट के श्रोता कृपया जिला कलेक्टर@9425903973, जिला क्षय रोग अधिकारी@9424974808, सचिव@9200807812 से बात करें।कृष्ण@8358030030

Posted on: Feb 17, 2017. Tags: KRISHNA KUMAR KOL SONG VICTIMS REGISTER

impact: Our water problem got solved day after recording on CGnet Swara...

ग्राम कुकदुर, तहसील पंडरिया, जिला कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से कृष्ण कुमार परस्ते पानी की समस्या के समाधान के बारे में बता रहे हैं वे बता रहे हैं कि 29/10/2016 को उन्होंने सीजीनेट स्वर में उनके गाँव में पानी की समस्या के बारे में सन्देश रिकार्ड किये थे जिस पर सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों द्वारा संबधित अधिकारियो को फोन कर के दबाव बनाया गया जिससे दूसरे ही दिन जान स्वास्थ्य और यांत्रिकी विभाग के अधिकारी उनके गाँव में आए और मामले की गंभीरता को समझते हुए उनके बोर की समस्या का समाधान कर दिए। इस मदद के लिए वे सीजीनेट स्वर सुनने साथियों को धन्यवाद् दे रहे है और अनुरोध कर रहे हैं कि वे ऐसे ही आगे भी ग्रामीण लोगों की मदद करते रहें । कृष्ण कुमार परस्ते@9589874134

Posted on: Dec 01, 2016. Tags: KRISHNA KUMAR PARASTE SONG VICTIMS REGISTER WATER

खोजत आबे मोला पूछत आबे वो...छत्तीसगढ़ी लोक गीत

ग्राम कुकदुर, तहसील पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से भगवान् सिंह मरकाम छत्तीसगढ़ी लोक गीत सुना रहें हैं:
खोजत आबे मोला पूछत आबे वो-
रैथों नवागांव सज्जन्खार मा-
नाम भगवान् सिंह मरकाम वो-
कुकदुर लखनपुर तिर मा हवे सज्जनखार वो-
घुमत आहू मैं हा पोलमी के बाजार वो-
मोर बर तैहा मया करथस-
तोर बर मोला प्यार वो-
रैथों नवागांव सज्जन्खार मा-
कुकदुर मा पूछबे तैहा मोरे पता वो-
रेंगत आ जाबे धरके रास्ता ला वो-
निलगिरी सैगोन के लगे हे प्लाट वो-
आघू में परही मोर घर के द्वार वो-
अंगना मा लगे हवै आमा अउ जांम वो...

Posted on: Nov 29, 2016. Tags: KRISHNA KUMAR PARASTE SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download