2015 में सड़क निर्माण में हम 150 लोगों ने काम किया था, मजदूरी भगतान पूरा नहीं किया गया है...

ग्राम-पुशगुट्टा, पंचायत-उलिया, विकासखंड-कोयलीबेडा, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से रामू गुंडरू बता रहे हैं कि 2015 में सड़क निर्माण कार्य में लगभग 15-20 दिन 150 लोगों ने काम किया था, ये तीन साल से अधिक हो रहा है मजदूरी भगतान पूरा नही किया गया है आधा हुआ है, कुछ बाकी है| जिससे उन्हें अपने आर्थिक जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, उन्होंने इसकी शिकायत कई बार सरपंच, सचिव, ग्राम सभा, लोकसुराज अभियान में किए हैं, पर आज तक कोई कार्यवाही नही हुआ, तो ये साथी सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों से मदद की मांग कर रहे हैं : CEO@9753724383, कलेक्टर@9425584388, सचिव@9406157325. संपर्क@7587737251.

Posted on: Aug 30, 2018. Tags: CG KANKER KOYALIBEDA NREGA PAYMENT RAMU GUNDRU SONG VICTIMS REGISTER

धरती हरी-भरी हो जाती, खुश हो जाते सभी किसान...किसानी पर कविता

ग्राम-बड़ेबेठिया, पंचायत-धरमपुर, विकासखंड-कोयलीबेडा, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से कक्षा पांचवीं की छात्रा बाली उसेंडी किसान पर एक कविता सुना रही हैं:
वर्षा आती पानी लाती-
धरती हरी-भरी हो जाती-
खुश हो जाते सभी किसानी-
खेतों में भर आता दाना-
पकता धान दिवाली आती-
खूब सो जे ठंड लाती-
सूटर पहने तापे आग-
गाँव-गाँव में होती आग...

Posted on: Aug 30, 2018. Tags: BALI USENDI CG HINDI HINDI POEM KANKER KOYALIBEDA SONG VICTIMS REGISTER

तिमा नामुड नाना रा लयोड़ी...गोंडी गीत...

ग्राम-मरबेडा, पंचायत-आखमेटा, प्रखण्ड-कोयलीबेडा, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से अनिता कोरचे, अनिता नरेटी और सविता नरेटी गोंडी भाषा में एक गीत सुना रहे हैं :
तिमा नामुड नाना रा लयोड़ी-
राखींग पोरा मुसुर रा लयोड़ी-
शैतिंग मुस्कींग एदित रा लयोड़ी-
दिवाड इन्दुर रा लयोड़ी –
कोपान मानाह दीवाड रा लयोड़ी-
दशरा इन्दुर रा लयोड़ी-
राउत राजान दशरा रा लयोड़ी...

Posted on: Aug 30, 2018. Tags: AMAR MARAVI CG GONDI KANKER KOYALIBEDA SONG

गाँव के आधे से अधिक को जमीन का पट्टा न मिलने से सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल रहा...

ग्राम-छोटेबिटिया, पंचायत-धरमपुर, प्रखंड-कोयलीबेड़ा, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से गीता पटेल, सोरी मरकाम, कुंती तुलावी और समरो बता रहे हैं कि उनके गाँव में 60 घर है जहां की जनसंख्या 250 है गाँव के आधे से ज्यादा लोगों को लगभग 10 साल से जमीन का पट्टा नही मिला है, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है अधिकतर बच्चों के स्कूलों में शिक्षकों द्वारा पट्टे की मांग किया जाती है इसके लिए उन्होंने कई बार लिखित रूप में भी संबंधित कार्यालय में जमा किये हैं पर अब तक कोई सुनवाई नही हुई है | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं :
कलेक्टर@9425263044, सचिव@9406342949. संपर्क नम्बर@9406276112.

Posted on: Aug 30, 2018. Tags: AMAR MARAVI CG KANKER KOYALIBEDA LAND PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

खट्टी इमली मीठी ईख, चलती बकरी वन के बीच...बाल कविता

ग्राम-ताड़वायली, विकासखंड-कोयलीबेडा, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से स्थानीय स्कूल के बच्चे प्रेम कुमार, नवीन कुमार, सुजीत कुमार और दिनेश कुमार एक कविता सुना रहे हैं:
खट्टी इमली मीठी ईख, चलती बकरी वन के बीच-
चलो पपीता खाएं हम, तबला खूब बजाएं हम-
कोई नही पराया, मेरा घर सारा संसार है-
मै न बंधा हूँ देश काल की जंग लगी जंजीर में-
मै न खड़ा हूँ जात-पात की ऊँची-नीची भीड़ में-
मेरा द्रम न कुछ सही शब्दों का सिर्फ गुलाम है-
मै बस कहता हूँ कि घट-घट में राम है...

Posted on: Aug 30, 2018. Tags: CG GANESH AYAM HINDI KANKER KOYALIBEDA POEM SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download