इतनी मोहब्बत करो ना मै डूब न जाहूँ कहीं... गीत

ग्राम-उरुमदुग्गा, जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से पूनम देवांगन बता रहे हैं कि उनके मित्र संदीप मिकूल सीजीनेट के श्रोताओं को गीत सुना रहे हैं-
इतनी मोहब्बत करो ना मै डूब न जाहूँ कहीं-
वापस किनारे पे आके मै भूल न जाहूँ कहीं-
देखा जबसे है चेहरा तेरा मै तो हफ्तों से सोया नहीं-
बोल दो नया जरा दिल में जो है छुपा...

Posted on: May 13, 2022. Tags: CG KORIYA SONG

पट्टे में दूसरे का नाम चढ़ा दिया है, कृपया मदद करें-

अमृतलाल यादव, ग्राम पंचायत-बिलवी, जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से अपनी कहानी बता रहे हैं कि, ये बहुत परेशान हैं इनके जमीन का नामाकंन नहीं हो रहा है| पटवारी द्वारा इनके पट्टे में किसी और का नाम चढ़ा दिया गया है| इनका कहना है बार-बार तहसील में आवेदन कर रहे हैं परंतु कर्मचारी काम नहीं कर रहे हैं| और तहसीलदार इन्हे बार-बार ऑनलाइन व सुधार के लिए कहते हैं| गरीब व्यक्ति से पैसे मांगते हैं कहाँ से दें| इस लिए सीजीनेट के श्रोताओं से अपील की अपील कर रहे हैं दिए गये नंबरों पर बात कर के इस समस्या को समाधान कराने में मदद करें| संपर्क नंबर@9977741285, कलेक्टर @9425253531, सरपंच@84629446066.

Posted on: Jan 26, 2022. Tags: CG ENROLMENT KORIYA LAND PROBLEM

स्वास्थ्य स्वर : मोटापा कम करने का घरेलू नुस्खा...

ग्राम-रनई, थाना-पटना, जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से वैद्य केदारनाथ पटेल मोटापा कम करने का घरेलू नुस्खा बता रहे हैं| अपामार्ग के बीजो को चावल की तरह पकाकर खाने से भूख कम हो जाती है| जिससे चर्बी कम होने लगती है| दूसरा पालक के 25 ग्राम रस में 50 ग्राम गाजर का रस मिलाकर पीने से मोटापा कम करने में लाभ हो सकता है| संबंधित विषय पर जानकारी के लिये दिये नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं| संपर्क नंबर@9826040015.

Posted on: Jan 01, 2022. Tags: CG DEPARTMENT HELTH KEDARNATH PATEL KORIYA

स्वास्थय स्वर: अनानाश के रस में मिश्री मिलाकर पीने से मूत्र कम में वृद्धि होती है...

ग्राम-रनोई, जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से वैद्द्य केदारनाथ पटेल औषधि बता रहे है |
अनानाश के रस में मिश्री मिलाकर पीने से मूत्र कम बनने वालो के लिए लाभ होता है और मूत्र की वृदि होती है | थोड़े से दही में भुनी हुई फिटकरी डालकर एक ही ग्लास में निगल जाये |इसके बाद ऊपर से मीठा दही खा लें| भोजन में बिना नमक के गेंहू की रोटी ,सेंधा नमक और काली मिर्च डालकर खाएं कुछ दिन प्रयोग करने से मूत्र की सतह में अत्यंत लाभ होता है | जवाकार के साथ हम्लाक भस्म का सेवन करने से भी मूत्र की वृदि होती है |बरगद के जड़ की छाल पीस ठंडाई की भाति सेवन करे| यह प्रयोग सभी अपने घरों में कर सकते हैं| सम्पर्क नम्बर@9826040015.

Posted on: Dec 14, 2021. Tags: CG HEALTH KORIYA KRDARNATH PATER

स्वास्थ्य स्वर: आँख के बिमारी का घरेलु उपचार बता रहे हैं...

जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से वैद्य केदारनाथ पटेल आँख के बिमारी का घरेलु उपचार बता रहे हैं, बारह सिंघे (जंगली जानवर) के सींग एक टुकड़े को पानी में भिगा दे | ठीक तरह से गीला हो जाने पर उसको पीस लें| और ठीक तरह से रखकर काली मिर्च के भाँती छोटे-छोटे गोले बना लें| सोने के समय तीन गोलियां को ठीक से पानी में पेस्ट बनाकर आँख में लगाने से आराम मिलता है | सोंठ,फिटकिरी,काल नमक,हल्दी,सभी को सामान मात्रा में लेकर ठीक तरह से कूटपीस लें और ठीक तरह से छानकर आँखों में लगाने से आँख का जाला नष्ट हो जाता है| संपर्क नम्बर@9826040015

Posted on: Dec 11, 2021. Tags: CG HELTH KEDARNATH KORIYA

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download