सारे जहान की मुस्कुराहट तुम...बाल दिवस पर कविता

कानपुर, उत्तरप्रदेश से के.एम. भाई बाल दिवस के अवसर पर एक कविता प्रस्तुत कर रहे हैं :
सारे जहान की मुस्कुराहट तुम !
पतंग सी उड़ान तुम
चिड़ियों सी चहचाहट तुम
सूरज सा चमको तुम
चाँद को छू लो तुम...
पानी सी निर्मलता तुम में
फूलों सी कोमलता तुम में
रंगों सा चमको तुम
आसमां को छू लो तुम...
संत सी सच्चाई तुम में
कोयल सी मिठास तुम में
दीपक सा चमको तुम
पहाड़ो को छू लो तुम...
परियों सी सुंदरता तुम में
तितलियों सी चंचलता तुम में
मोती सा चमको तुम
सारा जहां छू लो तुम...
चाँद भी तुम, सूरज भी तुम
नदी भी तुम, पहाड़ भी तुम
जीव भी तुम, इंसा भी तुम...
सारे जहान की मुस्कुराहट तुम
सारे जहान की मुस्कुराहट तुम...

Posted on: Nov 15, 2014. Tags: KM Yadav SONG VICTIMS REGISTER

चलों खुशियाँ लुटाएं, चलो दीवाली मनाएं...

कानपुर, उत्तरप्रदेश से के.एम. भाई दीवाली पर्व पर एक कविता सुना रहे हैं:
चलों खुशियाँ लुटाएं, चलो दीवाली मनाएं
एक पल के लिए ही सही, चलो किसी चेहरे पर ख़ुशी लुटाएं
एक लम्बी डोर ना सही, चलो किसी टूटते रिश्ते में एक मोती पिरोएं
एक रात के लिए ही सही, चलो किसी उजड़ते घर में रौशनी का एक दिया जलाएं
चलों खुशियाँ लुटाएं, चलो दीवाली मनाएं -2
एक सपना ही सही, चलो आज एक सभ्य समाज की आस जगाएं
झूठा ही सही, चलो फिर से एक बार जश्न मनाएं
चलों खुशियाँ लुटाएं, चलो दीवाली मनाएं
अकेले ही सही, चलो आज अँधेरे को जीतने का साहस जुटाएं
अपने लिए ही सही, चलो आज खुशहाली की एक लौ जलाएं
चलों खुशियाँ लूटाएं...

Posted on: Oct 24, 2014. Tags: KM Yadav SONG VICTIMS REGISTER

मेरे मुल्क के हुक्मरानो सुनो...!

कानपुर, उत्तरप्रदेश से के एम भाई एक कविता प्रस्तुत कर रहे हैं , कविता जनता पर शासकों के शोषण से सम्बंधित है :
मेरे मुल्क के हुक्मरानो सुनो !
उन गलियो की तरफ भी
एक रुख करके देखिये
जो आज भी आज़ाद होने
का स्वप्न देख रही हैं...
ज़िन्दगी ना सही
कम से कम मौत का
तो हक़ दीजिये !
एक निवाला अन्न का ना सही
कम से कम दो घूँट पानी तो दीजिये !
दो गज़ ज़मीन न सही
मेरी लाश को ढकने के वास्ते
एक मीटर कपड़ा तो दीजिये !

Posted on: Sep 27, 2014. Tags: KM Yadav SONG VICTIMS REGISTER

Right to Information: What to do when you don't get your reply in 30 days?

सूचना अधिकार अधिनियम में लोक सूचना अधिकारी द्वारा आवेदक को 30 दिनों के अंदर सूचना उपलब्ध कराने का प्रावधान है। यदि 30 दिनों में सूचना नहीं मिलती है तो आप सूचना अधिकार अधिनियम की धारा 19 (1 ) के तहत प्रथम अपील कर सकते है। प्रथम अपील आवेदन के साथ लोक सूचना अधिकारी को किये गए आवेदन और पोस्टल ऑर्डर की छायाप्रति सलंग्न करना ज़रूरी है। प्रत्येक सरकारी विभाग में लोक सूचना अधिकारी से उच्च पदस्थ अधिकारी प्रथम अपीलीय अधिकारी होता है।
सूचना अधिकार अधिनियम 2005 से सम्बंधित किसी अन्य जानकारी एवं समस्या हेतु निम्न नंबर पर संपर्क किया जा सकता है – 8756011826 , 9026247587

Posted on: Jul 22, 2014. Tags: KM Yadav SONG VICTIMS REGISTER

मेरे आँगन का वो पक्षी !

एकदम शांत एवं बेखौफ
जो गरीब-गरीब नहीं चिल्लाता
भूख का सौदा नहीं करता
जो जाति-जाति नहीं चिल्लाता
आरक्षण के गीत नहीं गाता
जो वोट-वोट नहीं चिल्लाता
हिन्दू-मुस्लिम का पाठ नहीं पढ़ाता
जो धर्म-धर्म नहीं चिल्लाता
नफरत की आग नहीं फैलाता
जो विकास-विकास नहीं चिल्लाता
भ्रष्टाचार की नदियां नहीं बहाता
दाना-दाना चुग पेट भरता
प्रेम के मीठे गीत गुनगुनाता
अमन-चैन का पैगाम लुटाता
मेरे आँगन का वो पक्षी...

Posted on: Jul 13, 2014. Tags: KM Yadav SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download