भींगे रे गघरा भींगे रे बटुआ भींगे बदनवा न...विवाह गीत -

ग्राम-मालीघाट, जिला-मुजफ्फरपुर (बिहार) से किरण देवी एक विवाह गीत सुना रही है :
भींगे रे गघरा भींगे रे बटुआ भींगे बदनवा न-
झटपट से तिलक चढ़ा दे रे सढवा बरसे ला सवनवा न-
भींगे रे चीपा, भींगे रे लोट, भींगे गिलसवा न-
झटपट से तिलक चढ़ा दे रे सढवा भींगे बहनोंईया न-
भींगे रे गघरा भींगे रे बटुआ भींगे बदनवा न...

Posted on: Feb 24, 2019. Tags: KIRAN DEVI SONG VICTIMS REGISTER

उषा जी बिहार से बिहारी गीत सुना रही हैं....बिहार गीत

जिला-मुजफ्फरपुर (बिहार)से उषा किरण एक स्वलिखित
बिहार गीत सुना रहे हैं :
ये बिहार है इसके कण-कण में संस्कार भरा है-
गौरवशाली इसने एक अपना इतिहास रचा है-
ऋषि मुनि की तपो भूमि यह देवो की है कर्म भूमि-
इसी बिहार ने जन्म दिया कितने साधक विद्वान् गुनी-
माँ सीता की जन्म स्थली सीता मडी बिहार है-
मंदिर मस्जिद की स्थली यहाँ जंगल खेत पहाड़ है-
ये बिहार है इसके कण-कण में संस्कार भरा है...

Posted on: Feb 15, 2019. Tags: SONG USHA KIRAN VICTIMS REGISTER

कतेक पानी बहई मईया गंगा महारानी हे कतेक पानी...गंगा गीत

पक्की सराय, सोगरा स्टेट, मुजफ्फरपुर बिहार की संस्कृतिकर्मी उषा किरण गंगा गीत सुना रही हैं:
कतेक पानी बहई मईया गंगा महारानी हे कतेक पानी-
मईया बहलई बलान हे कतेक पानी-
आगम पानी बहई मईया गंगा महारानी हे छातीय पानी-
कथी ला ए बोधबई मईया गंगा महारानी मैया कथी ला हे-
मैया बोधबई पलान हे के ही धरी-
कर जोरी बोधबई मईया मैया गंगा महारानी ठेहीहा धरी-
मैया बोधबई पलान हे ठेहिहा धरी...

Posted on: Feb 14, 2019. Tags: SONG USHA KIRAN VICTIMS REGISTER

1991 से हमारे गाँव में आंगनबाड़ी चल रहा है, लेकिन आज तक भवन का निर्माण नही हुआ है -

ग्राम पंचायत-कोनी, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से जगदीश यादव गांव के निवासी किरण शर्मा से चर्चा कर रहे हैं वे बता रही हैं कि 1991 से गांव के वार्ड क्रमांक 1 में आंगनवाड़ी केंद्र चल रहा है, केंद्र में 165 बच्चे हैं, गांव की जनसंख्या 4 हजार है, पर आज तक उनके गांव में आंगनबाड़ी भवन का निर्माण नही हुआ है, जिससे उन्हें केंद्र संचालन में दिक्कत होती है, बच्चों और माताओं को दिक्कत होती है. वे दूसरे के घर में आंगनबाड़ी चला रहे हैं, अधिकारियों से अनुरोध करते करते अब थक गए हैं इसलिए सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरो पर बात कर गांव में आंगनबाड़ी भवन बनवाने में मदद करे : सुपर वाइजर@9229669861. संपर्क नंबर@7697448583.

Posted on: Jul 29, 2018. Tags: JAGDISH YADAV KIRAN SHARMA SONG VICTIMS REGISTER

जुलुम कर होवल शिकार आदिवासी...क्रांतिकारी गीत

ग्राम-बरटोली, प्रखंड-चैनपुर, जिला गुमला (झारखंड) से रितु किरण कुजूर, संध्या कुजूर और एलसी खुशबु कुजूर एक क्रांतिकारी गीत सुना रहे है:
जुलुम कर होवल शिकार आदिवासी-
वैसा हम तो तैयार आदिवासी-
क्रांतिकारी के लिए शांति लाने के लिए-
झारखंड राज्य में जीवन सुन्दर बनाय के लिए-
पहले तो राजा जमीनदार एकर पीछे पुलिस हवलदार-
एकर तो नेता ठेकेदार मिलजुल के करब अत्याचार-
क्रांतिकारी के लिए शांति लाने के लिए...

Posted on: Jul 14, 2018. Tags: REETU KIRAN KUJUR SANDHYA KUJUR SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download