एक साल पहले शौचालय का निर्माण किया, उसके लागत और काम का पैसा अभी तक नहीं मिला...

ग्राम-उलिहा, प्रखण्ड-कोयलीबेडा, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से बुधुराम वड्डे और दोबेराम नरोटी बता रहे है कि एक साल पहले उन्होंने शौचालय का निर्माण कराया लेकिन आज तक लागत का पैसा नही मिला और न काम करने का पैसा दिया है, इसके लिए उन्होंने कई बार सरपंच सचिव के पास शिकायत किये और आवेदन भी किया लेकिन उस पर कोई सुनवाई नही हुई, इसलिए साथी सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरो पर बात कर लागत का पैसा दिलाने में मदद करे. गाँव में शौचालय तो बन गए हैं पर ऐसे ही कई लोगों को लागत और काम करने का पैसा अब तक नहीं मिला है : दलसू उसेंडी सचिव@9406157325. C.E.O.@07880231393.

Posted on: Aug 26, 2018. Tags: BUDDHRAM WADDE CHHATTISGARH KANKER SONG TOILET PAYMENT VICTIMS REGISTER

गोटुल में हम अपने नियम क़ानून की चर्चा करते हैं, शादी भी यहीं होती है, यह गाँव का पुराना स्थान है...

ग्राम पंचायत उलिया, विकासखण्ड-कोयलीबेड़ा, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से सोम आतरम, बुधुराम वड्डे बता रहे है कि अभी गाँव के लोगो के साथ गोटुल में एक बैठक चल रही है ये गोटुल पूर्वजो का बनाया हुआ है ऊपर में छत वगैरह रिपेयरिंग किया है इस गोटुल में सभी गाँव के लोग बैठते हैं और सभी लोग बैठ कर गाँव की पूजा पाठ के बारे में चर्चा करते हैं और गाँव के लोगों की गोटुल में ही शादी होती हैं | हर नियम कानून के बारे में गोटुल में ही बैठ कर तय किया जाता हैं जो भी गाँव के लोग गलती करते हैं उसको गोटुल में ही निर्णय करते हैं |वे कह रहे हैं कि यहां अधिक लोग गोंडी जानते हैं और हिंदी कम जानते हैं और सरकार को अन्य भाषाओं की तरह गोंडी को भी मान्यता देना चाहिए

Posted on: Aug 26, 2018. Tags: BUDHURAM WADDE CULTURE KANKER CHHATTISGARH SOM AATRAM SONG VICTIMS REGISTER

हे ते नाना मोर नानो रे, नानी न मोर नान हो...गोंडी पूजा गीत-

ग्राम-तोडहुर, तहसील-पखांजूर, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से कविता कोरचा, सुस्मय कतलामी और सुंदरी दुग्गा एक गोंडी गीत सुना रहे हैं ये गीत पूजा के समय गाया जाता है :
हे ते नाना मोर नानो रे, नानी न मोर नान हो-
ती नाना मोर नानो रे, न नीना मोर नान-
दंतेश्वरी दाई ला काईन पूजा लागे हो-
दंतेश्वरी दाई ला दया दरकर लागे हो-
दंतेश्वरी दाई ला जोड़ा नरियर लागे-
सारुक लागे हो, साथ में तो नारियल दारु सेवा कारूक लागे...

Posted on: Aug 26, 2018. Tags: CHHATTISGARH GONDI SONG KANKER KAVITA KORCHA SONG VICTIMS REGISTER

Impact: Got our due NREGA wages after report on CGnet Swara, many thanks...

ग्राम-श्रीगोहन, पंचायत-हटकाचारामा, ब्लाक-नरहरपुर, जिला-कांकेर (छत्तीसगढ़) से सरला श्रीवास के साथ गाँव के सचिव सिदोराम जैन बता रहे है कि उनके गाँव के 20 लोगो ने डबरी निर्माण में एक साल पहले काम किये थे उसका भुगतान नहीं हो रहा था उसके लिए उन्होंने कई बार अधिकारियो के पास शिकायत भी किये थे लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहे थे तो उन्होंने तीन महीने पहले सीजीनेट में एक सन्देश रिकॉर्ड किये थे रिकॉर्ड करने के बाद सीजीनेट के साथियों की मदद से उनका मजदूरी भुगतान हो गया है | वे लोग बहुत खुश है| इसलिए सीजीनेट के साथियों को और अधिकारियो को धन्यवाद दे रहे है| जिन्होंने उनकी मदद की. सरला श्रीवास@8889946857.

Posted on: Aug 22, 2018. Tags: CHHATTISGARH IMPACT KANKER NREGA SIDORAM JAIN SONG VICTIMS REGISTER

लोयो रीरी लो रिलो, रीरी लोयो, रीरी लो रीरी रेला...गोंडी गीत

ग्राम-लामकंहार, पंचायत-बडेतोपाल, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से रामबाई कोरेटी और सग्गोबाई दुग्गा एक गोंडी गीत सुना रहे हैं :
लोयो रीरी लो रिलो, रीरी लोयो, रीरी लो रीरी रेला-
आनिग बानिग करसा ओए दाई-
ओने बोने करसा ओ दाए-
ओए दाए ओने बोने करसा ओ दाए-
ओना वई करसा विहा ओ दाए-
दाए करसा निवा ओए दाए...

Posted on: Aug 18, 2018. Tags: CHHATTISGARH GONDI KANKER RAMBAI KORETI SAGGOBAI DUGGA SONG

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download