सरकार से मदद की मांग कर रहे हैं,

जिला-कबीरधाम, विकासखंड-पंडरिया, ग्राम-नवागाँवमुसहू (छत्तीसगढ़) से जय प्रकाश चंद्राकर बता रहे हैं वे दोनों आँखों से द्रष्टिबाधित हैं और एम.ए. तक की पढ़ाई कर चुके हैं| इनके पिताजी का देहांत हुआ है और ये नौकरी की तलाश में हैं| परिवार की जिम्मेदारी अब इनके कंधों पर है| ये चाहते हैं की आगे की जीवन जीने के लिए उन्हें रोजगार मिले| सरकार से निवेदन कर रहे हैं कि दिव्यानगों के लिए भी नौकरी की व्यवस्था की जाए| अधिकारियों से निवेदन है इनको सुधारा जाए व मनोरंजन का चैनल भी लाया जाए|संपर्क नंबर@8827518637.

Posted on: Jan 25, 2022. Tags: CG DIVYANG JAYPRKASH JOB KABIRDHAM PANDARIYA PROBLEM

पानी केरा बुदबुदा हस मानुस की जात...कबीर के दोहे-

ग्राम-पाली, सिरमौर जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से सिवकुमार दीवेदी जी कबीर के दोहे सीजी नेट के श्रोताओं को सुना रहे हैं
पानी केरा बुदबुदा हस मानुस की जात देखत ही छुप जाएगा ज्यों तारा परभात
साई इतना दीजिए जहां पै कुटुंब समाए मैं भी भूखा ना रहूँ साधु ना भूखा जाय
जात ना पूछो साधु से पूछ लीजिए ज्ञान मोल करो तलवार की पड़ी रहने दो म्यान
अमृत ऐसे वचन में रहिमन रिस की गाँस जैसे मिसिरईहू में मिली नीरस बांस की पाँस
संपर्क नंबर@9203767814.

Posted on: Jan 10, 2022. Tags: KABIRSCOUPLETS MP RIVA SIRMOR SIVKUMAR DIVEDI

स्वास्थ्य स्वर : शर्दी, बुखार, खांसी, सिर दर्द का घरलू उपचार-

ग्राम-घोंघा, ब्लाक-बोड़ला, जिला-कबीरधाम, छत्तीसगढ़ से वैद्य भगतराम लांजित शर्दी, बुखार, खांसी, सिर दर्द का घरलू उपचार बता रहे हैं| जानकारी के लिये संदेश सुने अधिक जानकारी के लिये दिये नंबर पर संपर्क कर सकते हैं| संपर्क नंबर@7389964276.

Posted on: Dec 17, 2021. Tags: BHAGATRAM LANJIT CG HEALTH KABIRDHAM

नदी में तेज बहाव से बच्चा बह गया, अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है-

ग्राम-मडमडा, थाना-पांडातरई, विकासखण्ड-बोडला, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से रामभजन झरिया बता रहे हैं| खेलावन पात्रे पिता अंजोदास पात्रे सुबह नदी में नहाने गया था| नहाते समय अचानक तेज बहाव आने से वह बह गया| बच्चे को तलास करने के लिये टीम लगी है| गाँव के लोग भी तलास में जुड़े हैं| लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है| उनके परिवार के सदस्य परेशान है| इसलिये वे अधिकारियों से निवेदन कर रहे हैं| कि बच्चे का पता लगाकर परिवार को राहत पहुचाने में मदद करें | संपर्क नंबर@9685784766.

Posted on: Oct 22, 2021. Tags: CG KABIRDHAM PROBLEM RAMBHAJAN JHARIYA SONG VICTIMS REGISTER

तालाब पर कब्ज़ा होने से परेशान ग्रामवासी...

ग्राम-रौचंद, थाना-भोरमदेव, जिला-कबीरधाम, छत्तीसगढ़ से अमित साहू गाँव के समस्या से अवगत करा रहे हैं| गाँव के निवासी नामदेव शंकर का कहना है कि गाँव के तालाब पर रोजगार सहायक और पंच के द्वारा कब्ज़ा कर लिया गया है, जिसके कारण वे अपने मवेशियों को पानी नहीं पिला पाते हैं और नहाने के लिये दिक्कत हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि तालाब पर किये गये कब्जे को हटवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@9131547156. कलेक्टर@9425205788, सरपंच@8839753237, उपसरपंच@9685826223, पटवारी@7247596033.

Posted on: Oct 21, 2021. Tags: AMIT SAHU CG KABIRDHAM PROBLEM

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download