Pradhanmantri Gram Sadak Yojna spent 316 lakhs but we dont have road...

Jyoti Verma from Nawada district of Bihar is telling that her village Erudi thana Pakri Barawan is 5 kms away from road and 65 years after independence they dont have road and people specially sick face huge problem. Pradhan Mantri Gram Sadak Yojna had sanctioned Rs 316 lakhs in 2009 but that got them only some boulders on the road. Villagers wrote to collector but no response. You are requested to call him at 9473191256 . For more Jyoti is at 9039142049

Posted on: Sep 25, 2013. Tags: JYOTI VERMA ROAD

गाय हमारी माता है, सब कहते हैं...

गाय हमारी माता है, सब कहते हैं
सांड हमारा बाप था, कोई क्यों नहीं कहते
गाय में ५६ कोटी देवता रहते हैं
गाय को क़त्ल करने बूचड़ खाने में ले जाया जाता
सौ-सौ गाय को एक साथ क़त्ल किया जाता
एक भी देवता नहीं कहता, ‘मेरे घर को क्यों नष्ट करते हो’
एक गाय से एक देवता भी निकलते, तो सौ देवता हो जाते
गाये को क़त्ल करने वाले के सामने हाथ जोड़ कर कहते
भाई मेरे, हमारे मकान को ध्वस्त मत करो
पहले हमें कहीं बसाओ
क़त्ल करने वाले को तो समझ में आता की मैं पाप कर रहा हूँ
एक गाय क़त्ल करने से ५६ का घर उजाड़ रहा हूँ
लेकिन देवता ऐसा नहीं कहते
क्या सही में देवता हैं
या जनता को अंधविश्वास में रखते हैं
पाप पुण्य का लेखा जोखा कहाँ मिलेगा
कोई तो बताये क्या होगा

Posted on: Aug 01, 2013. Tags: Jyoti Verma

राष्ट्रपति के नाम पत्र...एक कविता

राष्ट्रपति जी आपसे बिनती है
देश से गरीबी दूर करने
देश से बेरोज़गारी दूर करने
देश से नक्सली खत्म करने
एक दवाई है
देश में श्रम कानून लागू करवा दें
देश में 6 घण्टा काम का शिफ्ट लगा दें
स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन को देश से बाहर फिंकवा दे
देखेंगे सब ठीक हो जाएगा
न गरीबी रहेगा
न बेरोज़गारी रहेगा
न नक्सली रहेगा
सभी कमाएंगे खाएंगे
किसी को बंदूक उठाने का फुरसत नहीं रहेगा

Posted on: Jul 18, 2013. Tags: Jyoti Verma

मै एक नारी हूँ दुर्गा मेरा नाम...

मै एक नारी हूँ दुर्गा मेरा नाम
मेरा नाम सुनकर दानव जाता काँप
आज के दानव वो है जो नरनारी से कराये काम
रोजी पूरा करे नहीं पिए बर कहे सोम
आज की नारी उठो जागो लड़ने हो जो तैयार
माँ दुर्गा का रास्ते चल के करो दानव का संहार
इक नारी का कर्म है सुहाग बचाना धर्म
रन भूमि में प्राण त्यागन कहलाये सुहागन
रानी लक्ष्मी है बलिदानी, आज नाम है झाँसी रानी
सामने खड़ी है मजदूर किसान की रानी
जमीन बचने होगी कुर्बानी

Posted on: Jul 16, 2013. Tags: Jyoti Verma

क्यों समझते हो खुद को कमजोर मज़दूरों, अपनी ताकत पर करो गौर मज़दूरों...

क्यों समझते हो खुद को कमजोर मजदूरों
अपनी ताकत पर करो गौर मजदूरों
दृष्टी में तुम सूर्य की पहली किरण हो
रौशनी का तुम सुनहरा भोर मजदूरों
काम रूपी घंटी का गुल्क हो
विकास रूपी पूजा का तुम ठौर मजदूरों
घर में दर्शन ज्ञानी की उड़ती पतंगे
इन पतंगों की तुम ही डोर मजदूरों
तुम रहो चौकस तो बिल्कुल न बनेगी शोषण भ्रष्ट्राचार के बेड़ियों कौर मजदूरों
राह में ठोकर लगे हिम्मत न हारो फिर करो कोशिश पुरजोर मजदूरों

Posted on: Jul 11, 2013. Tags: Jyoti Verma

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download