क्या सरकार देशी आतंकवादी को दफनाएगी...एक कविता

विदेशी आतंकवादियों को सरकार दफना डाली,
देशी आतंकवादी, जो मेहनतकशों का खून चूस रही
देश की सम्पत्ति को अकेले डकार रही,
मेहनतकशों का सम्पत्ति देश में नहीं
विदेशों में काला धन के रूप में जमा कर रखी ...
मजदूरों का खून चूसने ठेकेदारी लाई,
और श्रम कानून की धज्जियाँ उड़ा रही,
किसान आदिवासियों का जमीन छीन कर नक्सली बता रही
क्या इन आतंकवादियों को सरकार दफनाएगी,
अगर नहीं तो जनता सरकार बन जाएगी
देशी आतंकवादियों को ख़त्म करने जन अदालत में लाएगी
और जनता के सामने फांसी पर लटकाएगी,
तभी देशी आतंकवादी ख़त्म हो पायेगी
ज्योति वर्मा

Posted on: Nov 22, 2012. Tags: Jyoti Verma

गाय हमारी माता है सभी कहते...

गाय हमारी माता है सभी कहते
तो सांड हमारा पिताश्री है क्यों नहीं कहते
गाय में ५६ कोटि देवता होते
गाय को बूचडखाने ले जाया जाता
सैकड़ों गायों को एक साथ क़त्ल किया जाता
एक भी देवता नहीं कहते
मेरे घर को क्यों नष्ट करते हो
एक गाय से एक देवता निकलते
तो सौ देवता हो जाते
गाय को क़त्ल करने वाले के सामने
हाथ जोड़ कर कहते
कसाइयो हमारे मकान को ध्वस्त मत करो
हमें पहले कहीं बसाओ
कसाइयो को समझ में आता
मैं सही में पाप कर रहा हूं
गाय क़त्ल करके ५६ कोटि घर उजाड रहा हूं
लेकिन देवता कसाइयों से ऐसा नहीं कहते
क्या सही में देवता होते
या जनता को धोखे में रखते
पाप पुन्य का लेखा जोखा कहाँ मिलेगा
कोइ तो बताओ
सच कहाँ मिलेगा

Posted on: Jul 14, 2012. Tags: Jyoti Verma

मैं एक दुर्गा हूं : एक बालिका की कविता

मैं एक नारी हूं, दुर्गा मेरा नाम
मेरा नाम सुनते ही दानव जाते काँप
आज के दानव वो है जो नर नारी से कराए काम
रोजी पूरा करे नहीं नहीं दे पूरा दाम
आज की नारी उठो जागो लडने हो जाओ तैयार
माँ दुर्गा के रास्ते चलकर करो दानव का संहार
एक नारी का कर्म है सुहाग बचाना धर्म
रणभूमि में प्राण बचाकर कहलावन पति सुहागन
रानी लक्ष्मी है बलिदानी उसका नाम है झांसी रानी
सामने खडी है मज़दूर किसान की नारी
जमीन बचाने होगी कुरबानी

Posted on: May 19, 2012. Tags: Jyoti Verma

अंग्रेज बनकर कुर्सी पर : एक कविता

62 साल पहले सुभाष चंद्र बोस ने अंग्रेजों को मार भगाया
किसानों को ज़मींदारों से मुक्ति दिलाया
आज हमारे देश के नेता अंग्रेज बनकर कुर्सी पर बैठ गया
देश में ठेकेदारी लाया, स्पेशल इकोनोमिक ज़ोन लाया
छतीसगढ़ विशेष जन सुरक्षा क़ानून लाया
मज़दूर कर्मचारियों को रुलाया
छुट्टी पेंशन ग्रेच्युटी खाया
किसानों का विस्थापन कराया
ऐ खून पीने वाले भेडिया
मत ललकारो इंसानों को
मत तडपाओ मेहनत करने वाले इंसानों को
जिस दिन जनता जाग जाएगी
तुमको मसलकर पीसा डालेगी
सौ में पांच ही तो हो
तुमको कुचलकर दफना डालेगी

Posted on: May 17, 2012. Tags: Jyoti Verma

Rally demands release of Trade union leader Bhagwati Sahu

Jyoti Verma from Raipur in Chhattisgarh is telling us about celebration of 10th December World Human Rights Day. She says on that day in a function in Baloda Bazar they demanded release of Bhagwati Sahu who is in jail for demanding better wages for cement workers and opposite take over of farmers land for industries. She says we also demanded release of Harjunder Singh who is in jail for slapping Agriculture minister Sharad Pawar. For more Jyoti can be reached at 09039142049

Posted on: Dec 11, 2011. Tags: Jyoti Verma

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download