IMPACT:सीजीनेट में रिकॉर्ड किए दो महीने से मिलना चालू हो गया

आपरणा, ग्राम पंचायत शिवपुर, पोस्ट चौखंडी, तहसील जवा जिला रीवा मध्यप्रदेश से बता रहे हैं उनका विधवा पेंशन नहीं मिल रहा था। कई बार सचिव सरपंच को शिकायत किए लेकिन ध्यान नहीं दे रहे थे। फिर उन्होंने अपनी संदेश सीजीनेट में रिकॉर्ड किए दो महीने से मिलना चालू हो गया सीजीनेट के मदद से इसलिए सीजीनेट साथियों को और अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7024969472.

Posted on: Sep 23, 2022. Tags: IMPACT JWA MP REWA

नक्शा व सीमांकन करवाने के लिए आदेश करवाया गया था, लेकिन नहीं हो रहा है, कृपया मदद करें-

रूद्रप्रसाद कोरी श्यामकली कोरी पिता श्यामबिहारी कोरी ग्राम पटियारी, पंचायत-देवरी ब्लाक जवा, जिला रीवा (मध्यप्रदेश) से बता रहे हैं नक्शा व सीमांकन करवाने के लिए आदेश करवाया गया था। 11/5/2022 जिसमे पटवारी RI गुमराह कर रहे हैं वे लोग परेशान होकर CAM हेल्प लाइन शिकायत दर्ज करवाए लेकिन आज तक कोई निराकरण नहीं हुआ। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गए नंबर पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करे। पटवारी अजय तिवारी@8982488687, श्यामलाल कोल RI@8827473726, संपर्क नंबर@93039234560.

Posted on: Jun 30, 2022. Tags: JWA LAIND MP PROBLEM REWA

गाँव में सड़क की समस्या आवेदन किये कोई सुनवाई नही, कृपया मदद करें...

ग्राम मदरुवा, पंचायत-दोंदर, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से शिवबहादुर यादव बता रहा है, 200 मीटर की दुरी पर रोड़ ख़राब है, कीचड़ की वजह से आने-जाने में बड़ी दिक्कतें होती है, अधिकतर बामारी से ग्रसित होने पर अस्पताल ले जाने में बड़ी समस्या होती है, सायकल भी नही निकाल पाते है, बताया जा रहा है इस विषय पर ग्राम पंचायत सचिव सरपंच को शिकायत किया गया पंरतु किसी प्रकार की कोई निराकरण नही किये इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अनुरोध कर रहें है दिए गये फ़ोन नंबर पर बात कर 200मीटर की रोड बनवाने मदद करें. सचिव@70249488980. रोजगार सचिव@9425840958. CEO@9425145310. 6263024642. संपर्क@9685767400.

Posted on: Dec 16, 2021. Tags: JWA REWA MP PROBLEM ROAD SHIVBAHADUR

उज्ज्वला योजना का लाभ मिलना चाहिए लेकिन नही मिला है, कृपया मदद करें-

ग्राम पंचायत-भेजा, ब्लाक-लोहंडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से देवसिंह कश्यप ग्रामीणों के साथ बता रहे हैं कि उन्हें उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं मिला है। उन्होंने कई बार आवेदन दिया है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। वे चूल्हे पर खाना पकाते हैं जिससे दिक्कत होती है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रही हैं कि दिये नंबरों पर बात कर गैस सिलेण्डर दिलाने में मदद करें: संपर्क नंबर@9406169979, सचिव@7648021198.

Posted on: Jul 31, 2021. Tags: CG DEVSINGH KASHYAP GAS LOHANDIGUDA PROBLEM UJJWALA YOJANA

पीड़ितों का रजिस्टर: 2001-2 में उनके घर में नक्सलियों ने आके घेरे थे, फिर डर से भग कर आना पड़ा...

ग्राम-कोलिंग, पंचायत-छिनगुर, जिला-जगदलपुर (छत्तीसगढ़) से कुर्तीराम ठाकुर, पिता तीजवास ठाकुर बता रहे हैं, 2001-2 में उनके घर में नक्सलियों ने आके घेरे थे, मारने के लिए, गांव के लोग उन्हें बताए घर में मत आना कर के,फिर वे लोग अपना गांव छोड़कर अभी जगदलपुर में आकर रह रहे हैं, अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9406137638, कलेक्टर@8458956694. GT

Posted on: May 14, 2021. Tags: 2001-2 BASTAR CG DISPLACED KURTIRAM THAKUR MAOIST VICTIM TIJWAS THAKUR VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download