Foundation stone was laid 3 years ago, Road still incomplete in Santhal village....

JM Rangeela is visiting Gavar mohalla in Dumri Bihar village under Siyari panchayat in Gomiya block of Bokaro district in Jharkhand where villagers tell him that 120 Santhal Adivasi families live here and foundation stone for a road was laid by former MLA on Feb 18th 2013. Almost 3 years have passed but road construction work is still not completed. Officers are not paying attention. You are requested to call BDO@8757706800, DDC@9334259534 to help. JM Rangeela@8877185940.

Posted on: May 28, 2018. Tags: JM RANGEELA ROAD SONG VICTIMS REGISTER

बना के रहेंगे शोषण मुक्त झारखंड...झारखण्ड आन्दोलन के शहीदों पर गीत

बोकारो, झारखंड से लोकगायक नरेश महतो झारखण्ड आन्दोलन के शहीदों को समर्पित एक गीत प्रस्तुत कर रहे हैं:
बना के रहेंगे शोषण मुक्त झारखंड-
चले चाहे गोली चले चाहे बम-
बना के रहेंगे शोषण मुक्त झारखंड-
कहके गए हैं वाणी विनोद बिहारी-
झारखंड हमको सबसे है प्यारी-
इसे जो भी लूटेगा, मिटा देंगे हम-
बनाके रहेंगे शोषण मुक्त झारखंड-
वीरशक्ति महतो ने दी है कुर्बानी-
मिट गई यहाँ पे मीरमल की जवानी-
इन्हीं वीर शहीदों का खाते हैं कसम-
बनाके रहेंगे शोषण मुक्त झारखंड...

Posted on: May 07, 2018. Tags: JM RANGEELA SONG VICTIMS REGISTER

Impact: Toilets got built after recording message on CGnet Swara, Thanks...

ग्राम पंचायत-पलियारी गुरुड़ी, प्रखण्ड-गोमिया, जिला-बोकारो (झारखण्ड) से जे एम.रंगीला बता रहे है कि गाँव में कुछ महिलाओं के नाम शौचालय स्वीकृत था लेकिन उसमे रिश्वत की मांग की जा रही थी जिसका महिलाओ ने कड़ा विरोध किया था, साथ ही इस सन्दर्भ में प्रखण्ड एवं जिले में लिखित आवेदन भी दिया था, तथा उच्च अधिकारियों से भेट कर उनके समक्ष भी यह बात रखी थी लेकिन कोई सुनवाई नही हुई थी फिर सीजीनेट में सन्देश रिकॉर्ड कराने के बाद साथियों द्वारा अधिकारियो पर दबाव बनाया गया जिसके परिणामस्वरूप अब शौचालय का निर्माण करा दिया गया है. महिलाओ द्वारा अधिकारियों एवं सीजीनेट की पूरी टीम को बहुत बहुत धन्यवाद. जे.एम.रंगीला@8877185940.

Posted on: May 17, 2017. Tags: JM RANGEELA SONG VICTIMS REGISTER

हमारे गाँव में वायु, जल प्रदूषण हो रहा, शिकायत करने पर अधिकारी नहीं सुनते है कृपया मदद करें...

ग्राम-बुड़ेसरा, पंचायत-कर्माटांड, प्रखंड-चन्द्रपुरा, जिला-बोकारो (झारखण्ड) से JM रंगीला के साथ गाँव की महिलाएं बता रही हैं कि उनके गाँव में संथाल आदिवासियों के 450 मकान है जिसकी आबादी 8000 के आसपास है और यहाँ से रेल यार्ड कम्पनी करीब आधा किलोमीटर दूर है और यहाँ से ट्रांसपोर्टिंग का काम किया जाता है जिससे बहुत ज्यादा वायु एवं जल प्रदूषण हो रहा है इसके लिए इन्होने रेलवे प्रबंधन को आवेदन भी दिए अधिकारियों के पास शिकायत किये, जुलूस निकाले फिर भी कोई ध्यान नहीं दे रहे है | इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है कृपया इनको फोन करें बोकारो उपायुक्त@9470526005, मुख्य सचिव@9431100090. रंगीला@8002242808

Posted on: Apr 21, 2017. Tags: JM RANGEELA SONG VICTIMS REGISTER

Impact: Girl students got their bicycles after message on CGnet, Thanks...

ग्राम पंचायत टाडानाड़ी के ग्राम-जुनौरी, प्रखण्ड-चन्द्रपुरा,जिला बोकारो (झारखण्ड) से ग्राम जुनौरी के राजकीय मध्य विधालय के साईकिल खरीदने का मामला वर्ष २०१५-१६ की साईकिल खरीदने की राशि नहीं मिली थी, इस सन्दर्भ में मैंने एक सन्देश रिकॉर्ड कराया था उस सन्देश का असर इतना व्यापक हुआ कि बोकारो जिला शिक्षा अधीक्षक सुश्री बीना कुमारी ने स्वत: संज्ञान लेते हुए स्वयं मामले की जानकारी मुझसे ली और मामले को गंभीरता से लेते हुए कक्षा ८ वी में पड़ने वाले छात्र-छात्राओं के खाते में जल्द ही साईकिल खरीदने के लिए निर्धारित राशि भेज दी. तमाम छात्र-छात्राओं ने एवं उनके पालकों द्वारा सीजीनेट, जिला शिक्षा अधिकारी एवं साथियों का आभार प्रकट किया है. रंगीला@8877185940.

Posted on: Mar 22, 2017. Tags: JM Rangeela

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download