बिजली नहीं होने के कारण लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है, कृपया मदद करें

ग्राम मूडधोए, पंचायत मझोली, प्रखंड मनातू, जिला पलामू झारखंड से राजेश कुमार साथ में विजय कुमार सिंह बता रहे हैं उनके गांव में बिजली की बहुत समस्या है। वहां लगभग 150 की जनसंख्या है। ज्यादातर आदिवासी समाज के लोग है। बिजली नहीं होने के कारण कई समस्या का सामना करना पड़ रहा है इसके लिए उन्होंने बिजली विभाग में शिकायत किए हैं लेकिन अभी तक गांव में बिजली नहीं लगी हुई है। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबर पर बात करके गांव में बिजली लगवाने में मदद करें ताकि गांव को अंधेरे में रहना ना पड़े। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर-9835539196.

Posted on: Oct 11, 2022. Tags: JHARKHAND LIGHT MANATU PALAMU PROBLEM

IMPACT: सीजीनेट में सन्देश रिकॉर्ड करने पश्चात् समस्या का समाधान हो गया...

हर्सलाल महतो, ग्राम पंचायत-सुरियो, ब्लाक-चन्द्रपुरा, जिला-बोकारो (झारखंड) से बता रहे हैं उनके मई महीनें से राशन नहीं मिला था| नहीं मिलने के कारण बहुत परेशानी होता था| कई बार सचिव सरपंच को शिकायत किये थे| लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ था| फिर उन्होंने सीजीनेट में संदेश रिकार्ड किया था। संदेश रिकार्ड करने के एक महीने के अंदर राशन मिल गया। वे सीजीनेट के साथियों, जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को धन्यवाद कह रहे हैं।

Posted on: Oct 07, 2022. Tags: BOKARO CHANDRAPURA IMPACT JHARKHAND

IMPACT: सीजीनेट में रिकॉर्ड किए 6 7 दिन के बाद उन्हें राशन मिल गया

हरकलाल महतो, ग्राम पंचायत सुरियों, प्रखंड चंद्रपुरा, जिला बोकारो झारखंड से बता रहे हैं उनका मई महीने से राशन नहीं मिला था। राशन नहीं मिलने के कारण बहुत दिक्कत होता था। फिर उन्होंने सीजीनेट में रिकॉर्ड किए 6 7 दिन के बाद उन्हें राशन मिल गया। इसलिए सीजीनेट के साथियों और अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@8757632801.

Posted on: Sep 21, 2022. Tags: BOKARO CHANDRPURA IMPACT JHARKHND

धन्यवाद के साथ स्तुति गाऊंगा...यीशु मसीह गीत-

जिला-रांची (झारखंड) से कृष्णा बड़ाई यीशु मसीह गीत सुना रहे हैं:
धन्यवाद के साथ स्तुति गाऊंगा-
ये यीशु मेरे खुदा-
उपकार तेरे हैं बेशुमार-
कोटि कोटि स्तुति धन्यवाद-
योग्यता से बड़ के दिया...

Posted on: Jul 20, 2022. Tags: BHAKTI SONG RANCHI JHARKHAND

राशनकार्ड बना है लेकिन राशन नहीं मिल रहा है, कृपया मदद करें-

ग्राम पंचायत-गूंजाडीह, तहसील-नवाडीह, जिला-बोकारो (झारखण्ड) से जे एम रंगीला साथ में हिरामन महतो बता रहे हैं खाद्य सुरक्षा के कानून के तहत् उनके पत्नी धनेश्वरी देवी के नाम से राशन कार्ड था कई महीनें से उन्हें राशन नहीं मिला है| अगले-महीने देंगे कर के गुमराह कर रहे हैं| वे लोग 4 परिवार हैं| राशन नहीं मिलने के कारण उन्हें परेशानी हो रही है| इसलिए वे अपनी समस्या को सीजीनेट के साथियों को बता रहे हैं, उनकी समस्या को अधिकारियों से बात कर के समाधान करें| सीईओ@9572948384, संपर्क नंबर@76679 63644.

Posted on: Jul 16, 2022. Tags: BOKARO JHARKHAND NAVADIH PROBLEM RATION CORD

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download