हम 125 लोगो ने रोजगार गारंटी में 2015-16 में काम किया था, पूरा मजदूरी भुगतान नही हुआ है...
ग्राम-शंकरपुर, पोस्ट-रघुनाथ नगर, तहसील-वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से जीत सिंह के साथ में मजदुर साथी रामसिंह, विक्रम सिंह आयाम बता रहे है कि 2015-16 में रोजगार गारंटी योजना के तहत बाँध निर्माण, कठोर नाला में तालाब निर्माण, शमशान घाट में तालाब निर्माण, बमनिहान पारा में डबरी निर्माण में सरपंच सचिव के द्वारा काम करवाया गया था और उसमे लगभग 125 मजदूरों ने काम किये थे उसका मजदूरी भुगतान आधा अधुरा दिया गया है इसलिए साथी सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि इन अधिकारियों से बात कर इनका भुगतान करवाए: कलेक्टर@8462900200, लोकपाल अधिकारी@9575954204, S.D.M@9479089190. जीत सिंह@9713577241.
Posted on: Jan 13, 2018. Tags: JEET SINGH SONG VICTIMS REGISTER
हमारे पारा में पानी की बहुत समस्या है, 1 किलोमीटर दूर पानी लाने जाते हैं, कोई नहीं मदद करता...
ग्राम-शंकरपुर, पोस्ट-रघुनाथ नगर, तहसील-वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से जीत सिंह के साथ में खुसियार सिंह घोड़ाबाँध पारा से बता रहे हैं कि उन्हें पानी लेने के लिए 1 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है मोहल्ले में 5 घर हैं 20 लोग रहते हैं कई बार पंचायत में अधिकारियों के पास आवेदन कर चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं हुई है| मुख्यमंत्री के लोक सुराज अभियान के दौरान भी उन्होंने आवेदन किया था लेकिन कुछ नहीं हुआ इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि इन अधिकारियों से बात कर कृपया पानी की समस्या हल कराने में मदद करें : SDO@9826603461, PHE@8878359171, CEO@7772018087, सचिव@8959858403. जीत सिंह@9713577241
Posted on: Jan 07, 2018. Tags: JEET SINGH SONG VICTIMS REGISTER
Impact: 1 name added in public distribution system list but 3 still pending...
ग्राम-शंकरपुर, पोस्ट-रघुनाथनगर, तहसील-वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से रामसिंह, इकबाल सेठ, लखनधारी बता रहे हैं कि राशन प्रबंधक फूलसाय द्वारा उनका राशन कार्ड निरस्त कर दिया गया है और कोई उचित कारण नहीं बताया गया, जिसके कारण उनको 12 महीने से राशन नहीं मिल रहा है इसके लिए उन्होंने कई बार शिकायत किया लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई, तब उन्होंने अपनी समस्या सीजीनेट में रिकार्ड किया जिससे फूलकुवर का राशन कार्ड में नाम जोड़ दिया गया है लेकिन अभी भी तीन साथियों का नाम नही जोड़ा गया है इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरो पर अधिकारियों से बात कर निवेदन करे जिससे उचित कार्यवाही हो सके: कलेक्टर@8462900200, खाद्य शाखा@9424258688, S.D.M@9479089190. जीत सिंह@9713577241.
Posted on: Nov 09, 2017. Tags: JEET SINGH BALRAMPUR SONG VICTIMS REGISTER
एक साल पहले 20 लोगो ने शौचालय में गड्डा खोदने का काम किया, मजदूरी भुगतान नहीं मिला है...
ग्राम पंचायत-ढोडी, पोस्ट-बसन्तपुर, तहसील-वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से जीत सिंह आयाम बता रहे है कि ग्राम निर्मल योजना के तहत अक्टूबर 2016 में 20 लोगो ने काम किया था और शौचालय में गड्डे खोदे थे जिसका मजदूरी भुगतान नहीं हुआ है इसके लिए आवेदन तीन बार ग्राम सभा में दे चुके है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रहा है इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि इन नम्बरों पर फ़ोन कर दबाव बनाये ताकि इनका मजदूरी भुगतान हो सके : सचिव@9617808596, कलेक्टर@9479118118. जीत सिंह@9111352665. वे शौचालय भी अच्छे नहीं बने हैं उनमें कहीं गड्डा धंस गया है तो कहीं पानी भर गया है और अंदर का प्लास्टर भी टूट गया है...
Posted on: Oct 15, 2017. Tags: JEET SINGH AAYAM SONG VICTIMS REGISTER
हमारे गाँव के 4 परिवारों का नाम राशन कार्ड से काट दिया गया है, शिकायत का कोई असर नहीं...
ग्राम-शंकरपुर, पोस्ट-रघुनाथनगर, तहसील-वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से जीत सिंह बता रहे है कि उनके गाँव के 4 परिवारों का यह लिखकर राशन कार्ड सूची से नाम काट दिया है कि ये सभी परिवार गाँव में नहीं रहते है और पलायन कर गए है | उन्होंनेने S.D.M उसके बाद कलेक्टर एवं खाद्य निरीक्षक को आवेदन दिया लेकिन जांच नहीं होने पर पुनः कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि जांच करूँगा लेकिन आज तक नहीं हुआ है | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि इन अधिकारियो को फ़ोन दबाव बनाये ताकि इसकी जांच हो | कलेक्टर@8462900200, S.D.M@9479089190, खाद्य शाखा निरीक्षक@9424258688. जीतसिंह@ 9713577241