रविदास जनम दिन आया दरबार तेरा सजाया...बधाई गीत-

रीवा (मध्यप्रदेश) से जनमावती साकेत एक गीत सुना रही हैं :
रविदास जनम दिन आया दरबार तेरा सजाया-
हरि भक्त ने तेरा आकर तेरा वेद कराया है-
जब मुझ पर कोई विपत पड़ी मैने भी तुझे पुकारा है-
जब कर्मा के घर में ख़ुशी हुई हर घर में ख़ुशी की दीप जले-
फिर देने बधाईयां कर्मा को राहों के घर सज लो चलें-
तू कर्मा के आखों के तारा हो राहों राज का दुलारा है-
रविदास जनम दिन आया दरबार तेरा सजाया...

Posted on: Feb 09, 2020. Tags: JANMAVATI SAKET MP REWA SONG VICTIMS REGISTER

शुरू करते हैं छोटी सी कहानी का ये किस्सा...गजल-

ग्राम-डभौरा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से जनमावती साकेत एक गजल सुना रही हैं:
शुरू करते हैं छोटी सी कहानी का ये किस्सा-
कि इसका एक पहलु मै तू इसका दूसरा हिस्सा-
कि सुन ले तू भी हो सकता हैं इसमें तू भी हो शामिल-
जो अब तेरी कहानी थी ओ अब मेरी कहानी हो-
किनारे पर ओ बैठी थी किनारे पर मै बैठा था-
ओ चुप भी बैठी थी मै भी चुपचाप बैठा था...

Posted on: Feb 09, 2020. Tags: JANMAVATI SAKET MP REWA SONG VICTIMS REGISTER

जन्नत की है तस्वीर-तस्वीर न देंगे, भारत की है कश्मीर-कश्मीर न देंगे...देशभक्ति गीत

जन्मावती बहनी दरबार, जिला-रीवा (म.प्र.) से एक देशभक्ति गीत सुना रही हैं:
जन्नत की है तस्वीर-तस्वीर न देंगे-
भारत की है कश्मीर-कश्मीर न देंगे-
परदेश से तू बड़े हथियार मंगाया-
उन्हीं के बल पे तूने रक्त गिराया-
हथियार से तू कर नहीं सकता दिल पर कब्ज़ा-
ताकत से बड़ा हिम्मत है जज्बा-
धमकी से किसी जुल्म से हम डर नहीं सकते-
समझौता किसी देश से हम कर नहीं सकते-
जो फूल चमन का है चमन पर ही खिलेगा-
अब्दूल हमीद अपने वतन पर ही गिरेगा-
जागिर न देंगे कश्मीर हैं भारत की कश्मीर न देंगे-
देंगे भारत की है कश्मीर-कश्मीर न देंगे-
जन्नत की हैं तस्वीर-तस्वीर न देंगे...

Posted on: Sep 27, 2016. Tags: JANMAVATI SAKET SONG VICTIMS REGISTER

Anganwadi workers tell their problems, please call officer to help them work better...

Janmavati is visiting Anganwadi meeting at Dabhaura, Rewa, MP where she is talking to Anganwadi workers. Uma Saket says money was sanctioned for their Anganwadi but that went back. Shivkumari Yadav was running Anganwadi center at her home from 3 years but the rent is still due. There are no Anganwadi centers in Oberi, Devpuja, Jiraunha, Baunsadawa and many other villages. Children around are malnourished. You are requested to call Rewa collector@9425903973. Janmawati@9685580723

Posted on: Sep 20, 2016. Tags: Janmavati Saket SONG VICTIMS REGISTER

भाई बहनों धोखा न खाना, पढने का आया हैं जमाना...शिक्षा गीत

सीजीनेट जन पत्रकारिता यात्रा के दौरान ग्राम-देवरी,जिला-रीवा (म.प्र.) से जन्मावती जी के साथ अर्चना जी हैं जो एक शिक्षा गीत गा रही हैं:
भाई बहनों धोखा न खाना-
पढने का आया हैं जमाना-
पढोगे लिखोगे तो आगे बढोगे-
अपनी मम्मी डैडी का नाम रोशन करोंगे-
देखो भाई दस्तखत लगाना...
पढोंगे लिखोंगे तो कलेक्टर बनोगे-
अपनी पापा-मम्मी का नाम रोशन करोंगे-
देखो भाई दस्तखत...
सीखो भाई दस्तखत लगाना-
पढने का आया हैं जमाना-
पढोंगे लिखोंगे तो मास्टर बनोगे-
तुम भी बच्चो को पढाया करोगे-
सीखो भाई दस्तखत लगाना...

Posted on: Jun 03, 2015. Tags: JANMAVATI SAKET SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download