शाला के आस-पास बंदरों का बसेरा होने के कारण प्राथमिक शाला का भवन जर्जर...मदद की अपील

ग्राम-अन्तौली, पंचायत-बन्चाचर, तहसील-जयसिंग नगर, जिला-शहडोल (म. प्र.) से रामगोपाल बता रहे हैं कि, ग्राम-अन्तौली के प्राथमिक शाला का भवन एकदम जर्जर स्थिति में है, शाला के आस-पास बंदरों का बसेरा होने के कारण खपरैल से बने छत को नुकसान होता है, शाला की दीवार भी फट गयी है, वह गिराने के कगार पर है, कई बार ग्राम पंचायत में इसकी शिकायत की गयी और शाला के प्रधानाध्यापक ने भी अपने डाटा में लिखकर कई बार शासन को भेजा लेकिन अभी तक कोइ सुनवाई नहीं हुई, बरसात के समय में बच्चों को बहुत परेशानी होती है, तो ये साथी मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गये नम्बरों पर अधिक बात कर इस समस्या का समाधान करने में मदद करें:जिला कलेक्टर@07652241700, जिला पंचायत@07652241467, सरपंच@ 8963953644.

Posted on: Jan 25, 2019. Tags: JAISINGH MP NAGAR RAMGOPAL SHAHDOL SONG VICTIMS REGISTER

तार लूज हैं जिसके कारण रोड में चलने वाले वाहनो को आने जाने में परेशानी हो रही हैं...कृपया मदद करें

ग्राम-अन्तोली, पंचायत-बन्चाचर, जनपद पंचायत-जयसिंग नगर, जिला-शहडोल, (मध्य प्रदेश) से शुखपालसिंग बता रहे हैं कि, ग्राम अन्तोली के वार्ड क्रमांक 19 व 20 मे विद्युतीकरण पूर्व में हो चुका है। किन्तु यहाँ का तार लूज हैं जिसके कारण रोड में चलने वाले वाहनो को आने जाने में परेशानी हो रही हैं। कई बार सम्बंधित अधिकारियों को जानकारी दी गई लेकिन आज तक कोई काम नही हुआ| तो ये साथी मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गये नम्बरों पर अधिक बात कर इस समस्या का समाधान करने में मदद करें: जिला कलेक्टर@07652241700, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर@07651221243.

Posted on: Jan 25, 2019. Tags: JAISINGHNAGAR SHAHDOL SINGH SONG SUKHPAL VICTIMS REGISTER

लिख लेवा गा पढ़ लेवा ना गोंडवाना राज मा भेड़िया के पास मा...छत्तीसगढ़ी गोंडवाना गीत

ग्राम-भेड़िया, तहसील-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से राजकुमार पोया साथ में जयसिंह खुसरों एक छत्तीसगढ़ी गोंडवाना गीत सुना रहे है:
लिख लेवा गा पढ़ लेवा ना गोंडवाना राज मा भेड़िया के पास मा-
पढ़े ला आना गा गोंडवाना हर आबड सुघर लागे ना-
गोड़ी भाषा हर उपर माँ भुलागे गोंडवाना हर आबड सुघर लागे ना-
लिख लेवा गा पढ़ लेवा ना गोंडवाना राज मा भेड़िया के पास मा-
नान-नान लइका मन भले हवे तोपा ये स्कुल बने हवे शोभा-
लिख लेवा गा पढ़ लेवा ना गोंडवाना राज मा भेड़िया के पास मा...

Posted on: Jul 22, 2018. Tags: CHHATTISGARH JAISINGH KHUSRO SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

एक साल पहले हम पूरे गाँव के लोगों ने मनरेगा में एक हफ्ते काम किया था, पैसा नहीं मिला...

आश्रित ग्राम-कनाखेरों, ग्राम पंचायत-कांदावानी, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से जयसिंह बैंगा बता रहे है कि मनरेगा के तहत कुआँ निर्माण में काम किये थे 1 साल हो गया उसका पैसा नही मिला है. यह काम सचिव सरपंच के द्वारा करवाया गया था लोग 1 सप्ताह काम किये थे पूरा गांव के लोगो ने किया था उसके लिए सचिव सरपंच को बोलने से भी कोई ध्यान नही देते है| वे सीजीनेट सुनने वाले संथियो से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरों पर अधिकारियों से बात कर भुगतान करवाने में मदद करें, जिससे उन्हें मदद होगी: सचिव@9406066611. मिथलेश मानिकपुरी@8964973228.

Posted on: Jun 21, 2018. Tags: JAISINGH BAIGA KABIRDHAM SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download