Impact: Got due wages for Govt works after recording message on CGnet...

ग्राम-धीरी, पोस्ट-जैतपुरी, तहसील-बैहर, जिला-बालाघाट (मध्यप्रदेश) से जगदीश मरकाम बता रहे हैं उन्होंने जुलाई, अगस्त वर्ष 2017 में वृक्षारोपण के लिए गड्ढा खुदाई और सीसी रोड़ निर्माण कार्य में 12 दिन काम किया था जिसका 6 दिन का भुगतान नही हुआ था. इसके अलावा अप्रैल, मई 2017 में तालाब निर्माण में 6 दिन काम किया था, इस प्रकार से कुल 3 काम का पैसा उन्हें नही मिला था, आवेदन देने के बावजूद नही मिल पा रहा था, तब परेशान होकर सीजीनेट में संदेश रिकॉर्ड किया, जिसके दो महीने बाद उनका पैसा मिल गया है. इसलिए वे खुश हैं और सीजीनेट के साथियो को और सम्बन्धित अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं जिनकी मदद से उन्हें रुका हुआ पैसा मिल गया. जगदीश मरकाम@8717907631

Posted on: Apr 05, 2018. Tags: JAGDISH KUMAR MARKAM SONG VICTIMS REGISTER

जाग रहा हिन्दुस्तान, जाग रहा मजदूर किसान...जागृति गीत -

ग्राम-धीरी, पोस्ट-जैतपुरी, तहसील-बैहर, जिला-बालाघाट (मध्यप्रदेश) से जगदीश मरकाम एक जागृति गीत सुना रहे हैं :
जाग रहा हिन्दुस्तान जाग रहा मजदूर किसान-
अब जागेगा हर इंसान शुरू है साक्षरता अभियान-
सब जानेंगे अपना मान सब में उपजेगा ज्ञान-
अब साक्षर का होगा ध्यान साक्षरता का है अभियान-
बूढ़े बच्चे सभी पढेंगे पढ़कर नव् इतिहास रचेंगे-
नहीं अंगूठा अब पहचान साक्षरता का है अभियान-
हटे निरक्षता अज्ञान घर-घर होंगे फिर विद्वान्-
फिर लौटेगा भारत की शान साक्षरता का है अभियान-
साक्षर देश है सक्षम होगा और निरक्षर अक्तम होगा-
पढना लिखना पहला काम साक्षरता का है अभियान-
जाग रहा हिन्दुस्तान, जाग रहा मजदूर किसान...

Posted on: May 13, 2017. Tags: JAGDISH KUMAR MARKAM SONG VICTIMS REGISTER

सारा विश्व कह रहा हैं भईया तम्बाकू अब बंद करो...जागरूकता गीत

ग्राम-धीरी, पोस्ट-जैतपुरी, तहसील-बैहर, जिला-बालाघाट (म.प्र.) से जगदीश कुमार मरकाम तम्बाकू बंद करने के लिए जागरूकता गीत सुना रहे हैं :
सारा विश्व कह रहा हैं भईया तम्बाकू अब बंद करो-
बहुत बड़ा नुकसान है इससे जीवन मत खतरे में करो-
शुरुआत इसमें घाव होता फिर कैसर हो जाता है-
जो बेचारा पीड़ित होता है अनगणित पीड़ा पाता है-
समय के रहते जागो भईया, यह सचमुच आफत की पुडिया है-
जितने जल्दी त्याग सको तो जानो वह सब से बढ़िया है-
नहीं डालना है खतरे में यह अनमोल जिंदगानी है-
भारत माँ के बीटा-बेटी जागो हिन्दुस्तानी-
सारा विश्व कह रहा हैं भईया तम्बाकू अब बंद करो...

Posted on: May 12, 2017. Tags: JAGDISH KUMAR MARKAM SONG VICTIMS REGISTER

आपका स्वास्थ्य आपके मोबाइल में : सुबह खाली पेट पानी पीने के लाभ...

ग्राम-धिरी, पोस्ट-जैतपुरी, तहसील-बैहर, जिला-बालाघाट (मध्यप्रदेश) से जगदीश कुमार मरकाम सुबह सुबह खाली पेट पानी पीने से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दे रहे है, देश के गरीब लोगो के लिए यह बिना खर्च दवाई के आरोग्य की चमत्कारी विधि है, सुबह सूर्योदय से पहले जैसे ही उठे वैसे प्रतिदिन सवा लीटर (चार ग्लास पानी) पी ले, पीने के 45 मिनिट तक कुछ न खाए, फिर नास्ता करने के 2 घन्टे बाद ही पानी पिए, इससे कई प्रकार की बीमारियों से बचने के लाभ होते है जो लोग चार ग्लास पानी एक साथ नहीं पी सके तो शुरुआत के दिनों में दो ग्लास से शुरु करे फिर चार ग्लास पीए नियमित यह विधि अपनाने से निश्चित ही लाभ होगा-जगदीश कुमार मरकाम@8236035637

Posted on: Apr 28, 2017. Tags: JAGDISH KUMAR MARKAM SONG VICTIMS REGISTER

गधे की कहानी...

ग्राम-धीरी, तहसील-बैहर ,जिला-बालाघाट (मध्यप्रदेश) से जगदीश कुमार मरकाम कहानी सुना रहे है. एक व्यक्ति अपने बेटे के साथ गधा बेचने जा रहा था दोनों गधे के साथ पैदल चल रहे थे किसी ने कहा इनको देखो गधा साथ रहते हुए भी पैदल जा रहे है तभी एक और ने कहा आप में से एक इसमें बैठ क्यों नहीं जाते तब उन्होंने अपने बच्चे को गधे पर बैठा दिया आगे चलकर फिर से उ सलाह दिया जिस पर पिता कहने अनुसार खुद गधे पर बैठ गया और चलने लगे कुछ दूर चले ही थे की फिर से उन पर लोगो ने ताना मारा जिससे दोनों पिता-पुत्र गधे पर बैठ गए और चलने लगे कुछ दूर चलने पर पुन: यही घटना हुई और दोनों ने गधे को अपने उपर उठाकर चलने लगे जिस पर लोग उन पर हसने लगे जिसकी आवाज सुनकर गधा डर गया और पैर मारने लगा जिससे रस्सी टूट गई और वही पर नदी मे गिर कर मर गया इसलिए कहा जाता है की हमेशा अपने विवेक से किसी भी काम को करना चाहिए बेकार की बातो में ध्यान नहीं देना चाहिए।

Posted on: Mar 24, 2017. Tags: JAGDISH KUMAR MARKAM SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download