जंगल में आगी लागे रोबे मजूर मैना...गीत-

ग्राम-नीलकंठपुर,जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से जगदेव प्रसाद पोया एक गीत सुना रहे हैं:
जंगल में आगी लागे-
रोबे मजूर मैना-
सिलागिन रोबे दोनों नैना-
जंगल आगी लागे रोबे है-
पोडकी मैना-
सिलागिन रोबे दोनों नैना...(AR)

Posted on: Mar 16, 2021. Tags: CG JAGDEV PRASAD POYA SONG SURAJPUR

बिजली की समस्या है, जंगल के किनारे में रहते है, अँधेरे में जंगली जानवरों से खतरा रहता है...

ग्राम-नीलकंठपुर, पंचायत-गोर्गी, ब्लॉक-प्रतापपूर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से जगदेव प्रसाद पोया मूल निवासी बता रहे है,कि नीलकठपूर वार्ड नंबर 9 में लगभग 500 मीटर दूरी 5 घर है जंगल के किनारे में रहते है रात में जंगल से जानवर आ जाते है जान बचाकर भागने को रात में मुश्किल हो जाता है, लाइट होने से चारो ओर लाइट जला देते है तो हाथियाँ नहीं आते है और रात में बिजली नही होने से बच्चो को पढने लिखने में तकलीफ होती है रात में कीड़े ,सांप, बिच्छु निकल जाते है उनके निकलने से हमेशा खतरा बना रहता है, इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से निवेदन कर रहे है कि दिए नंबर पर बात कर बिजली पहुंचने में मदद करें : संपर्क@6262119530, 9617494573, लाइनमेन@6262047890(जगत पाल). (170916) NM

Posted on: Jul 07, 2020. Tags: ELECTRICITY PROBLEM JAGDEV PRASAD POYA SONG SURAJPUR CG VICTIMS REGISTER

कहाँ ले आया कोरोना, अकल मोरो गूम होगे...कोरोना गीत-

ग्राम-नीलकंठपुर, पंचायत-गोर्गी, ब्लॉक-प्रतापपूर, जिला-सूरजपूर (छत्तीसगढ़) से जगदेव प्रसाद पोया एक कोरोना के विषय में गीत सुना रहे हैं:
कहाँ ले आया कोरोना-
अकल मोरो गूम होगे-
बुद्धि मोरो गायब होगे-
कहाँ ले आया कोरोना-
अकल मोरो गूम होगे-
कामे खादलानो कामे बिज़ारे-
नहीं है पैसा कवड़ी नहीं है रुपिया रे... (NM)

Posted on: Jul 06, 2020. Tags: CORONA SONG JAGDEV PRASAD POYA SONG SURAJPUR CG VICTIMS REGISTER

Impact : राशन कार्ड बन जाने से राशन मिलने लगा...

ग्राम-नीलकंठपुर, पंचायत-गोरगी, ब्लाक-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से जगदेव प्रसाद पोया बता रहे हैं, उनका राशन कार्ड की समस्या थी, जब राशन कार्ड का नवीनीकरण हुआ तब जगदेव प्रसाद का कार्ड नहीं आया था, जिसके कारण उन्हें राशन नहीं मिल रहा था उन्होंने अपनी बात को ग्राम सभा में रखा अधिकारियों के पास आवेदन किया लेकिन सुनवाई नहीं हो रही थी तब उन्होंने अपनी समस्या को 3 माह पहले सीजीनेट में रिकॉर्ड किया जिसके बाद उनकी समस्या हल हो गयी है इसलिये वे मदद करने वाले सभी साथियों और संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं: संपर्क नंबर@6262119523.

Posted on: Mar 08, 2020. Tags: CG IMPACT STORY JAGDEV PRASAD POYA SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

नया राशन कार्ड नहीं मिलने से 2 माह से राशन नहीं मिल रहा है -

ग्राम-नीलकंठपुर, पंचायत-गोरगी, तहसील, ब्लाक-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से जगदेव प्रसाद पोया बता रहे हैं उन्हें 2 माह से राशन नहीं मिल रहा है, अधिकारियों का कहना है राशन कार्ड नहीं है जिसके कारण राशन नहीं मिल रहा है, जगदेव प्रसाद का कहना है उन्होंने कार्ड के नवीनीकरण के लिये फॉर्म जमा किया था, लेकिन अभी तक उनका कार्ड नहीं आया जिसके कारण दिक्कत हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें: सरपंच@9111234251, सचिव@6261252600, CEO@9195689001, कलेक्टर@9826443377. संपर्क नंबर@6262119523.

Posted on: Jan 03, 2020. Tags: CG JAGDEV PRASAD POYA PROBLEM SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download